घर वालों से Whatsapp Status को छुपाने का तरीका - Hindime

घर वालों से Whatsapp Status को छुपाने का तरीका

Share:
Whatsapp Status




नमस्कार दोस्तों मेरे hindi me ब्लॉग पर आप का स्वागत है.आज मै आप को एक व्हाट्सएप ट्रिक बताऊंगा जिसके help से आप अपने status को कुछ गिने चुने लोगो को ही दिखा सकते हैं.कभी कभी हम नहीं चाहते हैं की हमारे द्वारा अपलोड किये गए स्टेटस को हर कोई देखे,हम चाहते हैं की कुछ खास लोग ही हमारे status को देखें.

अगर आप अपने स्टेटस को कुछ ख़ास लोगों को ही दिखाना चाहते हैं तो उसके लिए एक whatsapp trick है जिसके help से आप के व्हाट्सएप स्टेटस को हर कोई नहीं देख पायेगा.आप अपने whatsapp setting में थोडा सा बदलाव कर के ये सुनिश्चित कर सकते हैं की आप के द्वारा अपलोड किये गए व्हाट्सएप स्टेटस को कौन कौन देखेगा.

अगर आप अपने whatsapp status को घर वालों से छुपाना चाहते हैं तो चलिए इसका सबसे आसान तरीका hindi me पढ़ते हैं.यहाँ मै आप को बताना चाहूँगा की इसके लिए आप को अपने whatsapp के whatsapp status privacy में थोडा बदलाव करना होगा.घर वालों से Whatsapp Status को छुपाने का तरीका जानने के लिए इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढियेगा.


whatsapp status ko kaise hide kare

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में WhatsApp को open करें और फिर Settings-Account-Privacy-Status को क्लिक करें.यहाँ हम whatsapp status privacy में थोडा बदलाव करेंगें.

यहाँ आप को तीन विकल्प मिलेंगें:-

  1. My Contacts
  2. My Contacts Except
  3. Only Share With

whatsapp status privacy

My Contacts:- अगर आप इस आप्शन को सेलेक्ट करेंगें तो आप के द्वारा लगाया गया स्टेटस सिर्फ उन्हीं लोगों को show होगा जिनके नंबर आप के मोबाइल और व्हाट्सएप में सेव होगा.

My Contacts Except..:- इस आप्शन के द्वारा आप ये सेट कर सकते हैं की आप का स्टेटस आपके relative और जिनके मोबाइल में आप का नंबर सेव है वही देखेंगें.

Only Share With:- ये सबसे best option है.इस आप्शन के द्वारा आप ये सेट कर सकते हैं की कौन कौन आप के status देख सकता है.जब आप इस आप्शन को क्लिक करेंगें तो आप के सामने वो सारे मोबाइल नंबर शो होंगें जो आप के व्हाट्सएप में हैं.अब आप उनमे से उन मोबाइल नंबर को सेलेक्ट कर सकते हैं जिन्हें आप अपना व्हाट्सएप स्टेटस दिखाना चाहते हैं.अगर आप किसी एक नंबर को सेलेक्ट करेंगें तो आप के द्वारा अपलोड किया गया status सिर्फ उन्हें ही नज़र आएगा.इस तरह आप whatsapp status privacy में बदलाव कर के अपने स्टेटस को कुछ लोगों से छुपा सकते हैं.



तो दोस्तों HINDI ME BLOG का ये आर्टिकल whatsapp status ko kaise hide kare आप को कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में whatsapp status privacy या whatsapp status ko kaise hide kare को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी और whatsapp tricks के लिए HINDI ME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.



1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();