पासवर्ड लगाने के बाद भी वाई फाई हैक जाये तो क्या करें - Hindime

पासवर्ड लगाने के बाद भी वाई फाई हैक जाये तो क्या करें

Share:




अगर आप को थोड़ी बहुत भी तकनिकी जानकारी है और आप कंप्यूटर का उपयोग करते हैं तो आप अपने घर या ऑफिस में लगे WiFi Router को बहुत आसानी से सिक्योर कर सकते हैं.WiFi Router को सिक्योर करना आज के समय में ज्यादा मुश्किल नहीं रह गया है.एक समय था जब इस तरह के काम को करने के लिए एक्सपर्ट को बुलाना पड़ता था लेकिन अब ऐसे काम यूजर खुद ही कर लेते हैं.राउटर लॉग इन कर के इस बात को सुनिश्चित किया जा सकता है की आपके वाईफाई कौन यूज कर सकता है.

इंटरनेट स्लो होने के कई कारण हो सकते हैं.लेकिन कुछ कारण ऐसे होते हैं जिनके बारे में हम अंदाज़ा नहीं लगा सकते हैं और ऐसे कारण कई बार यूजर के सामने बड़ी परेशानी खाड़ी कर देते हैं. ऐसे कारणों में से एक है वाईफाई हैकिंग.अगर आप अपने घर में,दूकान में या ऑफिस में वाईफाई के जरिए ब्रॉडबैंड यूज करते हैं और आप को लगता है की आप का इंटरनेट पहले के मुकाबले आज कल स्लो है तो मुमिकन है आपके wifi को किसी ने हैक कर लिया है और उसका उपयोग कर रहा हो.



real wifi hacker

Wifi Hack होने के नुकसान

अगर आप का wifi हैक हो गया तो इसके कई सारे दुस्परिणाम आप को भुगतने पड़ सकते हैं.wifi hack के कारण पहली समस्या तो ये है की आप का इन्टरनेट बिना आप के जानकारी के कोई दूसरा उपयोग कर रहा है जिसके कारण आप के इन्टरनेट की स्पीड स्लो हो गई है.इसके आलावा real wifi hacker अगर इन्टरनेट के माध्यम से कोई अवैध या गलत काम करता है तो कानून के शिकंजे आप ही फसेंगें, क्योंकि wifi कनेक्शन आप के नाम से है सर्विस प्रोवाइडर के पास आपकी ही आईडी है.अगर आप ऐसे किसी समस्या में नहीं उलझना चाहते हैं तो आप को पता होना चाहिए की आपके वाईफाई राउटर से कोई दूसरा कनेक्टेड न हो.

WIFI को कौन कौन उपयोग करता है कैसे जाने

अगर आप ये जानना चाहते हैं की आप के wifi से कौन कौन जुड़ा है या कौन कौन आप के wifi का उपयोग करता है तो ये आप घर बैठे बहुत आसानी से जान सकते हैं.निचे दिए गए स्टेप को फ़ॉलो कर के आप wifi यूजर की जानकारी देख सकते हैं.

Wifi के किसी भी सेटिंग को देखने के लिए आप को सबसे पहले अपने वाईफाई राउटर को कंप्यूटर में ओपन करना होगा.वाईफाई राउटर को ओपन करने के लिए आप के पास वाईफाई राउटर का ip एड्रेस का होना ज़रूरी है.IP Address आप को वाईफाई राउटर के पीछे लिखा मिल जायेगा.वैसे मै आपको यहाँ बताना चाहूँगा की अधिकतर वाईफाई राउटर के IP Address 192.168.1.1 या 192.168.0.1 होते हैं.आप इन दोनों को ट्राई कर सकते हैं.

वाईफाई राउटर को ओपन करने के लिए आप क्रोम ब्राउसर का उपयोग करें,क्रोम ब्राउसर में ये ज़यादा अच्छे से काम करता है.IP Address को आप ब्राउसर के एड्रेस बार में टाइप करें और इंटर बटन को दबा दें.अब आपके ब्राउसर में आप का वाईफाई राउटर का एक्सेस पेज ओपन हो जायेगा जहाँ आपको यूजरनेम और पासवर्ड भरना होगा.यूजरनेम और पासवर्ड के जगह आप "Admin" और "Password" टाइप कर दें और इंटर बटन को दबा दें.अधिकतर वाईफाई राउटर का यूजरनेम "Admin" होता है और पासवर्ड "Password" होता है.



real wifi hacker



जब आप राउटर में लॉग इन हो जायेंगें तो आप यहाँ बहुत सारे आप्शन नज़र आयेंगें.अब आप को कनेक्टेड डिवाइस आप्शन को खोजना है.ये आप्शन अलग अलग वाईफाई राउटर में अलग अलग जगह पर होता है.जब आप को ये आप्शन मिल जाये तो आप इसको ओपन करें.यहाँ आप को उन सारे डिवाइस की लिस्ट नज़र आ जाएगी जो आप के wifi से जुड़ते हैं.

Wi-Fi User Ko Block Kaise Kare

आप चाहे तो किसी भी यूजर को अपने वाईफाई राउटर के द्वारा ब्लाक कर सकते हैं जिसके बाद वो दुबारा कभी भी आप के wifi से नहीं जुड़ पायेगा.wifi यूजर को ब्लाक करने के लिए आप को wifi एक्सेस पेज में ऐडवांस्ड टैब के अंदर नेटवर्क फिल्टर पर क्लिक करना है और यहाँ डिवाइस का मैक ऐड्रेस एंटर करना है जिसे आप ब्लाक करना चाहते हैं.जिस डिवाइस को आप ब्लाक करना चाहते हैं अगर उसका मैक ऐड्रेस नहीं पता तो आप राउटर में DHCP की क्लाइंट लिस्ट से मैक एड्रेस ले सकते हैं.



wifi hacker

वाईफाई को कैसे सिक्योर करें

अगर आप को लगता है की आप के अलावा कोई दूसरा यूजर आप को बिना बताये आप के wifi का उपयोग करता है तो आप अपने वाई फाई राउटर का पासवर्ड तुरंत बदल दें.अगर आप के wifi में पासवर्ड नहीं लगा है तो लगा लें.वाई फाई राऊटर का पासवर्ड बदलना या पासवर्ड सेट करना भी बहुत आसान होता है इसे आप खुद ही बदल सकते हैं या पासवर्ड सेट कर सकते हैं.वाई फाई में पासवर्ड सेट करने के लिए या बदलने के लिए आप अपने राउटर के पेज को क्रोम ब्राउसर में ओपन करें.एक्सेस पेज को कैसे ओपन करते हैं इसकी जानकारी मैंने आप को पोस्ट के शुरू में दिया है.


SSID Name कैसे बदलें

जब एक्सेस पेज खुल जाये तो वहां आप को सेटिंग्स में वायरलेस का ऑप्शन मिलेगा. यहां क्लिक करके आप SSID की जगह अपने मन से कोई भी नाम रख सकते हैं.यहाँ मै आप को एक बात और बता दूँ की आप के वाई फाई के नाम को ही SSID कहते हैं.जब आप अपने वाई फाई को किसी डिवाइस में सर्च करते हैं तो एक नाम आता है इसी नाम को SSID कहा जाता है.इसको आप अपने पसंद के अनुसार कुछ भी रख सकते हैं.

SSID सेट करने के बाद आप को SSID के ठीक नीचे पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन मिलेगा. यहां आप अपनी सुविधा अनुसार कोई बहुत स्ट्रॉन्ग पासवर्ड सेट कर लें.पासवर्ड सेट करने के बाद आप को वहां सिक्योरिटी मोड का ऑप्शन नज़र आएगा.

सिक्योरिटी मोड के आप्शन में आप को दो और आप्शन नज़र आयेंगें "WPA –PSK/WPA2-PSK" आप इनमे से "WPA2-PSK" आप्शन को सेलेक्ट करलें. अगर आप का राउटर बहुत एडवांस है तो हो सकता है की आप के राउटर में WPA WPA2-PSK (TKIP/AES) मिक्स्ड ऑप्शन हो,ये बहुत अधिक सिक्योर होते हैं आज कल के नए और एडवांस वाई फाई राऊटर में यही आप्शन रहता है.

जब आप ऊपर बताये सारे स्टेप ठीक से पुरे कर लेंगें तो आप के वाई फाई राउटर में पासवर्ड सेट हो जायेगा.अब आप के बिना अनुमति के कोई भी आप के वाई फाई का उपयोग नहीं कर सकता है.आप का wifi अब wifi cracker से सुरक्षित हो गया है.


पासवर्ड लगाने के बाद भी वाई फाई हैक हो तो क्या करें

इन्टरनेट और टेक्नोलॉजी के इस दौर में कुछ भी नामुमकिन नहीं है.बहुत सारे ऐसे real wifi hacker हैं जो पासवर्ड लगे वाई फाई को भी हैक कर लेते हैं.real wifi hacker के अलावा इन्टरनेट की दुनिया में wifi password unlocker app की भी भरमार है.इन wifi password unlocker app के मदद से भी कई बार वाई फाई हैक हो जाता है.हालाँकि भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में wifi password unlocker app का उपयोग करना गैर क़ानूनी होता है.

SSID Name को हाईड करें

अगर पासवर्ड लगाने के बाद भी वाई फाई हैक हो जाये इसका एक सबसे अच्छा और आसान उपाय ये है की आप अपने wifi का SSID Name को हाईड कर दें.यानी के जब आप अपना वाई फाई स्टार्ट करेंगें तो सर्च करने के बाद भी आप के वाई फाई का नाम नज़र नहीं आएगा.जब आप को अपने वाई फाई से किसी डिवाइस को जोड़ना हो तो आप अपने डिवाइस के वाई फाई को ओपन करें और फिर वहां ssid name or wifi password टाइप कर के ok कर दें आप का डिवाइस आप के वाई फाई से जुड़ जायेगा.

SSID Name को छुपाने या हाईड करने से लाभ ये है की real wifi hacker भी आप के वाई फाई को हैक नहीं कर सकता है.इसके अलावा wifi password unlocker app के द्वारा भी आप के wifi को हैक नहीं किया जा सकता है.वाई फाई को हैक करने के लिए SSID Name की ज़रूरत पड़ती है और जब आप के वाई फाई का SSID Name हाईड है तो आप का फाई भी हैक नहीं होगा.SSID Name को हाईड करने से पहले उसको बदल कर नया सेट कर लें और कोई ऐसा शब्द सेट करें जो आप के अलावा कोई और नहीं जानता हो या ऐसा शब्द चुने जिसके बारे में आप के आसा पास वाले आसानी से अंदाज़ा नहीं लगा सके.इस तरह आप अपने वाई फाई को सिक्योर कर सकते हैं और wifi password unlocker app या real wifi hacker से सुरक्षित रख सकते हैं.




कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();