Surgical strike2 भारत ने किया पाकिस्तान पर हमला,1000 किलोग्राम का बम गिराया - Hindime

Surgical strike2 भारत ने किया पाकिस्तान पर हमला,1000 किलोग्राम का बम गिराया

Share:




नमस्कार दोस्तों,आतंकी हमले में शहीद जवानों का बदला ले लिया गया है भारत ने surgicalstrike2 कर दिया है.खबरों के मुताबिक, सोमवार की देर रात भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार कर पाकिस्तान सीमा में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर हमला बोला और कई कैंपों को ध्वस्त कर दिया.ताजा जानकारी और भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने कहा कि आईएएफ विमान ने एलओसी पार आतंकवादियों के कैंप पर करीब 1000 किलोग्राम का बम गिराया है.इस ऑपरेशन या surgical strike 2 में भारतीय वायु सेना ने आईएएफ ने 12 लड़ाकू विमान मिराज का इस्तेमाल किया है.

surgical strike 2




Surgicalstrike2

जैसा कि आप सब जानते है कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के कैंप पर हलमा हुआ था.इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.यह फिदायीन हमला उस वक्त हुआ था जब सीआरपीएफ का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रही था.

Surgicalstrike2 की पूरी कहानी

Surgical Strike On Pakistan के लिए भारत ने इजराइली तकनीक की मदद ली.भारत के फाइटर जेट दहाड़ते हुवे पकिस्तान में घुसे और आग बरसा के सकुशल वापस आ गए और पकिस्तान को पता भी नहीं चला.भारत के मिराज फाइटर जेटों ने मात्र 21 मिनट में आतंकवादी ट्रेनिंग कैम्प को नेस्तानाबूद कर दिया.

Surgical Strike 2 - 21 मिनट में 1000 kg बम गिराए गए

आप इस बात का अंदाज़ा लगा सकते हैं की भारतीय वायुसेना की प्लानिंग कितनी पुख्ता थी की सिर्फ 21 मिनट के अंदर मिराज 2000 ने पकिस्तान में आतंकियों के तीन लॉन्च पैड पर करीब 1000 किलो बम गिरा दिए और काम खत्म करके सुरक्षित वापस अपने देश लौट आए.




surgicalstrike2,surgicalstrike2,surgicalstrike2,surgicalstrike2,surgicalstrike2,surgicalstrike2,surgicalstrike2,surgicalstrike2surgical strike india,surgical strike news,surgical strike ki jankari,surgical strike kab hua tha,surgical strike on pakistan,surgical strike 2,surgical strike 2019.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();