Best Calculator App For Android की जानकारी हिंदी में - Hindime

Best Calculator App For Android की जानकारी हिंदी में

Share:
app calculator




नमस्कार दोस्तों HINDI ME BLOG पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में मै आप को Best Calculator App For Android के बारे में बताऊंगा.वैसे देखा जाये तो आज कल हर एंड्राइड मोबाइल में Calculator App या Best Scientific Calculator App प्री इंस्टाल रहता है.लेकिन मैंने देखा है की हमारे मोबाइल जो प्री इंस्टाल Calculator App होता है दरअसल सिर्फ छोटे मोटे कामों के लिए उपयुक्त होता है और शायद इसलिए मुझे लगता है की आप के और हमारे मोबाइल में एक Best Android Calculator होना ज़रूरी है.

Best Calculator App For Android

अगर आप स्टूडेंट हैं या कोई ऐसा काम करते हैं जिसमे आप को हमेशा कुछ न कुछ कैलकुलेट करना पड़ता है तो आज की ये जानकारी आप के बहुत काम आएगी.आज मै आप को एक ऐसे Calculator App के बारे में बताऊंगा जिसे आप Best Calculator For Android कह सकते हैं.

फेसबुक को हैक होने से कैसे बचाएं

बहुत सारे ऐसे इन्टरनेट यूजर हैं जो दूसरों के सोसल अकाउंट को hack कर लेते हैं,निजी जानकारियां चुरा लेते हैं.ऐसे लोगों को internet world में hacker कहा जाता है.hacker दूर बैठे किसी भी कंप्यूटर,मोबाइल या लैपटॉप को बहुत आसानी से हैक कर सकते हैं.हैकर लोगों की नज़रों से फेसबुक भी नहीं बचा है.बहुत सारे फेसबुक यूजर के id रोज hackers के द्वारा hack किया जाता है.अगर आप नहीं चाहते हैं की आप का fb account hack हो तो आप निचे दिए लिंक को क्लिक कर के पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं.


Best Calculator For Android

मै जिस App Calculator की बात कर रहा हूँ उसका नाम है ClevCalc - Calculator.ये एक स्मार्ट कैलकुलेटर है जिसमे बहुत सारी सुविधा दी गई है.आप इसे Financial Calculator For Android कह सकते हैं या फिर Scientific Calculator For Android भी कह सकते हैं.मै इस Calculator App को All In One Calculator App कहता हूँ,क्योकि इस एक Calculator App में बहुत सारे Calculator मौजूद हैं.

ClevCalc - calculator app

आप इस कैलकुलेटर को प्ले स्टोर से फ्री में अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं.इस एप्प को अब तक 1 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है.इसी बात से आप ये अंदाज़ा लगा सकते हैं की ये आप के मोबाइल और आप के लिए एक Good Calculator है.मै इसे एंड्राइड की दुनिया का Top Calculator एप्प मानता हूँ.

ClevCalc - Calculator App Ki Khubiyan

तो चलिए इस Good Calculator एप्प की खूबियों को देखते हैं.ऐसा क्या है जो इस Calculator App को सबसे अलग और Top Calculator एप्प बनाता है.सबसे पहले तो आप ये जान ले की गूगल प्ले स्टोर पर ये Kalkulator Free में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.इस Calculator Application की साइज़ सिर्फ 6.8 mb है जिसके कारण इसे मोबाइल में इनस्टॉल होने के लिए ज़यादा जगह की ज़रूरत नहीं पड़ती है.

चोरी हुवे मोबाइल को खोजने का तरीका

चोरी हुवे मोबाइल को खोजने के लिए आप mobile apps की help ले सकते हैं.इन्टरनेट की दुनिया में बहुत सारे ऐसे मोबाइल एप्प्स हैं जिनके उपयोग से आप अपने चोरी हुवे मोबाइल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.आप इन एंड्राइड एप्प के help से अपने चोरी हुवे मोबाइल के बारे में जान सकते हैं.निचे दिए लिंक को क्लिक कर के ऐसे मोबाइल एप्प की पूरी जानकारी ले सकते हैं.





Calculator Application

इस एक Calculator Application में 12 से अधिक तरह के कैलकुलेटर मौजूद हैं.आप अलग अलग तरह के डाटा को कैलकुलेट करने के लिए अलग अलग कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं.जेनरल जोड़ घटाव के लिए तो ये कैलकुलेटर है ही इसके आलावा आप इस Calculator Application के मदद से Fuel Efficiency,Automobile Fuel Cost,Sales Tax,Loan,Unit Price और Discount जैसी चीजों को कैलकुलेट कर सकते हैं.इस Best Calculator App For Android की एक और अच्छी बात ये है की इसमें कैलकुलेटर के अलावा 5 प्रकार के Converter भी मौजूद हैं.आप इस app calculator को Unit,World Time,Currency और Hexadecimal जैसे आंकड़ों को कन्वर्ट करने के लिए भी उपयोग कर सकते हैं.

General Calculator
Fuel Efficiency Calculator
Automobile Fuel Cost Calculator
Hexadecimal Converter
Sales Tax Calculator
Loan Calculator
Savings Calculator
Discount Calculator
World Time Converter
Unit Converter
Currency Converter
GPA Calculator
Date Calculator
Unit Price Calculator
Health Calculator

आप निचे दिए लिंक को क्लिक कर के इस Top Calculator को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं या फिर गूगल या प्ले स्टोर में सर्च कर के भी इस मोबाइल एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में फ्री में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं.


Click Here For Download
तो दोस्तों आप को best calculator app for android या scientific calculator for android की ये जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में Financial Calculator For Android को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDI ME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

Mobile Screen को बिना टच किये कैसे कंट्रोल करें
Jio mobile se data transfer kaise kare
अपने mobile को d2h setup box के रिमोट में बदलें
500 रूपये से कम कीमत के कुछ कमाल के Electronic Gadgets
Voice typing : बोल कर हिंदी टाइपिंग करने का तरीका
Jio Phone Me Whatsapp Download Kaise Kare
Statue of Unity स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की जानकारी
Android App:अब आप का Android Phones चोरी नहीं होगा
Mobile App Free Me Kaise Banaye
Jiofi के पासवर्ड को बदलने का सबसे आसान तरीका
मोबाइल द्वारा ऑनलाइन कमाई कैसे करें
Nipah virus kaise failta hai ? पूरी जानकारी हिंदी में
4g jio sim से इन Apps पर मिलेगी तूफानी Speed
एंड्राइड मोबाइल के मदद से किसी भी चीज़ की लम्बाई चौड़ाई कैसे मापें
सावधान-क्या आप का मोबाइल ज़यादा RAM खाता है
अब PAN CARD नंबर द्वारा जाने अपनी या दोस्तों की पूरी जन्म कुंडली
Central Bank of India : Missed Call द्वारा Bank Balance चेक करने का तरीका

best calculator app for android,app calculator,financial calculator for android,scientific calculator for android,good calculator,top calculator,kalkulator free,calculator application.

1 टिप्पणी:

  1. अच्छा एप है बहुत तरह का कलकुलेटर एक ही एप में दिया गया है बहुत काम का मोबाइल एप है ये।

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();