Bhartiya Sahitya Sangrah Ki Jankari - Hindime

Bhartiya Sahitya Sangrah Ki Jankari

Share:




HINDIME BLOG पर आप का स्वागत है.आज मै आप को bhartiya sahitya sangrah से जुड़े एक वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जहाँ से आप bhartiya sahitya sangrah के बहुत सारे ebook free download कर सकते हैं.अगर आप को हिंदी साहित्य के किताबो में रूचि है और आप इनको खरीदना चाहते हैं तो आप भारतीय साहित्य नाम के वेबसाइट पर जा के अपने पसंद के किसी भी पुस्तक को खरीद सकते हैं इस वेबसाइट पर कविता,गजल ,साहित्य ,कहानी संग्रह ,कविता संग्रह ,उपन्यास ,नाटक-एकाँकी ,हास्य-व्यंग्य ,बाल एवं युवा साहित्य ,धर्म एवं दर्शन ,इतिहास और राजनीति ,खाना खजाना ,वास्तु एवं ज्योतिष ,सिनेमा एवं मनोरंजन और पर्यावरण एवं विज्ञान की पुस्तक उपलब्ध है.


Bhartiya Sahitya Sangrah

Bhartiya Sahitya Sangrah

जैसा की आप सब जानते हैं की भारतीय साहित्य की विशालता बेजोड़ है. हमारी समिद्ध संस्कृति के साथ साथ साहित्य की भी एक विशाल परंपरा रही है जो सदियों में फैली हुई है.भारत में 22 अनुसूचित भाषाएँ, १२२ क्षेत्रीय भाषाएँ और 4 शास्त्रीय भाषाएँ है, और bhartiya sahitya sangrah इन सभी भाषाओँ में फैली हुयी है.

मै जिस वेबसाइट की बात कर रहा हूँ,इस भारतीय साहित्य संग्रह वेबसाइट की सबसे अच्छी बात ये है की यहाँ सारे भारतीय साहित्य संग्रह को कैटेगरी के अनुसार रखा गया है.किसी भी तरह के भारतीय साहित्य को यहाँ बहुत आसानी से सर्च किया जा सकता है.जिन लोगो को भारतीय साहित्य संग्रह से प्रेम है वो यहाँ अपने पसंद की किताब को उचित मूल्य पर खरीद सकते हैं.मुझे लगता है की इस वेबसाइट जैसी और कोई दूसरी वेबसाइट उपलब्ध नहीं है.निचे दिए लिंक को क्लिक कर के आप इस वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं.




Click Here



तो दोस्तों आप को bhartiya sahitya sangrah की ये जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताइयेगा.अगर आप के मन में bhartiya sahitya sangrah से जुड़ा कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

1 टिप्पणी:

  1. कृपया बताये कि आपके यहाँ से प्रकाशित उपन्यास पर आधारित फिल्म बनाने हेतु कापी राइट अधिकार को हस्तांतरित करने के लिए क्या करना चाहिए।
    सादर
    राजेश गुप्ता लखनऊ

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();