Facebook Messenger Tips and Tricks In HindiMe - Hindime

Facebook Messenger Tips and Tricks In HindiMe

Share:




फेसबुक का उपयोग लगभग सारे कंप्यूटर और मोबाइल यूजर करते हैं.जो लोग फेसबुक का उपयोग करते हैं वो अपने दोस्तों से चैटिंग के लिए Facebook Messenger का भी उपयोग करते हैं.आज के इस पोस्ट में मै आप को Facebook Messenger Tips and Tricks 2019 के बारे में बताऊंगा.कुछ ऐसे tips and tricks for facebook,facebook messenger tricks और tricks for facebook जिनकी जानकारी बहुत सारे यूजर को नहीं होती है.Facebook Messenger आज दुनिया का एक सबसे पॉपुलर मैसेंजिंग एप्प है.

आप के फेसबुक प्रोफाइल को कौन बार बार देखता है

कई बार यूजर के दिमाग में यह सवाल आता है कि उसकी फेसबुक प्रोफाइल को कौन-कौन लोग चैक करते हैं.इस तरह के सवाल जब लोगों के दिमाग में आते हैं तो उनके मन में इस बात की उत्सुकता जगती है की काश वो इस बात की जानकारी ले पाते की कौन कौन चोरी चुपके उनके प्रोफाइल को रोज़ देखता या सर्च करता है.अगर आप के मन में भी ऐसे सवाल उठते हैं तो आप निचे दिए लिंक को क्लिक करें,आप के सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगें.
फेसबुक प्रोफाइल को कौन बार बार देखता है

Facebook Messenger Tips and Tricks

tips and tricks for facebook

My Day Feature

फेसबुक मैसेंजर का ये एक बहुत ज़बरदस्त फ़ीचर है जिसके उपयोग से कोई भी यूजर whatsapp status की तरह फेसबुक मैसेंजर में भी अपना status लगा सकता है.डिवाइस में सेव किसी भी फोटो या विडियो को My Day Feature में उपयोग किया जा सकता है.यहाँ शेयर किया गया मीडिया फाइल एक दिन के लिए live रहता है.अगर आप के मैसेंजर में ये सुविधा उपलब्ध नहीं है तो पहले आप अपने मैसेंजर को अपडेट कर लें.अपडेट करने के बाद ये फ़ीचर आप के मैसेंजर में ऐड हो जायेगा जिसका उपयोग आप कर सकते हैं.

Profile Ke QR Code Banaye





फेसबुक मैसेंजर का ये एक बहुत मजेदार और इंट्रेस्टिंग फीचर है और इसे भी हाल ही में जोड़ा गया है.अगर आप fb messenger का उपयोग करते हैं तो इस फ़ीचर के उपयोग से आप अपने फेसबुक प्रोफाइल केलिए QR Code बना सकते हैं और इस QR Code को आप कहीं भी शेयर कर सकते हैं.कोई भी यूजर जब आप के इस QR Code को स्केन करेगा तो उसके सामने आप की फेसबुक प्रोफाइल पेज ओपन हो जाएगी.

Creative Facebook Names Kaise Likhen

messenger in hindi

आप ने देखा होगा की बहुत सारे fb user अपने प्रोफाइल नेम को बहुत Creative तरीके से लिखते हैं जो देखने में बहुत अच्छा लगता है.अगर आप भी अपने fb profile name को Creative बनाना चाहते हैं और अपने दोस्तों को इम्प्रेस करना चाहते हैं तो आप निचे दिए लिंक को क्लिक करें.
Creative Facebook Names

Change conversation color

आप fb messenger में conversation के बैकग्राउंड को अपने पसंद के अनुसार बदल सकते हैं.अलग अलग conversation के लिए अलग रंग का बैकग्राउंड उपयोग कर सकते हैं.किसी भी conversation का रंग बदलने के लिए आप सबसे ऊपर नज़र आ रहे (i) के आईकन को क्लिक करें और फिर अपने पसंद के कलर को सेलेक्ट कर लें.इस तरह conversation का कलर बदल जायेगा.

Best Facebook Auto Likers

Facebook Auto likers एक तरह का online tool होता है जो की आपकी photos & status, notes and videos पर ज्यादा likes पाने में मदद करता है.यह website, application or extension के रूप में होते है, Generally यह वेबसाइट के रूप में अधिक होते है.अगर आप Best Facebook Auto Likers के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप निचे दिए गए लिंक को क्लिक करें.




Best Facebook Auto Likers

Facebook Messenger Pr Game Khele

Facebook Messenger का सबसे अच्छा और मजेदार फ़ीचर है ये.ये फ़ीचर यूजर को Facebook Messenger में गेम खेलने की सुविधा उपलब्ध कराता है.अगर आप चैटिंग कर के बोर हो गए हैं तो आप fb messenger पर बिना डाउनलोड किये बहुत सारे गेम खेल सकते हैं.फेसबुक मैसेंजर पर बहुत सारे गेम हैं जिन्हें आप अकेले या अपने दोस्त को इन्वाईट कर के उनके साथ खेल सकते हैं.fb messenger पर गेम खेलने के लिए गेम के आईकन को क्लिक करें और फिर अपने पसंद के गेम को सेलेक्ट कर के खेल सकते हैं.

Messenger Login Without App-Web Version

Whatsapp web की तरह अब fb messenger का भी Web Version आ गया है.ऐसे fb user जिनके smartphone में मेमोरी की कमी रहती है और वो फेसबुक मैसेंजर जैसे भरी भरकम मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड और इनस्टॉल नहीं करना चाहते हैं वो अब फेसबुक मैसेंजर को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के वेब ब्राउसर में उपयोग कर सकते हैं.फेसबुक मैसेंजर को कंप्यूटर ब्राउसर में उपयोग करने के लिए आप www.messenger.com को अपने ब्राउसर में ओपन करें और फिर इसका उपयोग करें.

WhatsApp का पीसी (pc) वर्जन

अब WhatsApp को आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर उपयोग कर सकते हैं वो भी बिना किसी दूसरे सॉफ्टवेयर या pc tools के, क्योकि अब WhatsApp का डेस्कटॉप वर्जन (whatsapp desktop version) आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है.अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए लिंक को क्लिक करें.



WhatsApp का पीसी (pc) वर्जन
तो दोस्तों आप को ये जानकारी Facebook Messenger Tips and Tricks Ki Jankari Hindi Me कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में tips and tricks for facebook,facebook messenger tricks या tricks for facebook को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDI ME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.




secret facebook messenger,secret messenger app,best private messaging app,Messenger Login Without App,tips and tricks for facebook,facebook messenger tricks, tricks for facebook,

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();