Google Chrome Browser Me Password Ya Lock Kaise Lagaye - Hindime

Google Chrome Browser Me Password Ya Lock Kaise Lagaye

Share:
Chrome Browser Me Password

HINDI ME BLOG
के इस आर्टिकल में आज मै आप को Google Chrome Ko Kaise Lock Kare या  Google Chrome Browser Me Password Ya Lock Kaise Lagayen के बारे में बताऊंगा.इन्टरनेट ब्राउसिंग और सर्फिंग के लिए दुनिया में सबसे अधिक गूगल क्रोम ब्राउसर का उपयोग किया जाता है.कंप्यूटर और मोबाइल यूजर दोनों ही अपने डिवाइस में सर्फिंग के लिए अधिकतर गूगल क्रोम ब्राउसर का उपयोग करते हैं.आज मै आप को Google Chrome Trick के बारे में बताऊंगा जिसके उपयोग से आप अपने गूगल क्रोम ब्राउसर में पासवर्ड लगा कर यूज़ लॉक कर सकते हैं.

Google Chrome Ko Kaise Lock Kare

कंप्यूटर में बिना किसी सॉफ्टवेयर या pc tools के गूगल क्रोम में पासवर्ड लगाया जा सकता है.पासवर्ड लगाने से आप के अलावा कोई दूसरा अप के क्रोम ब्राउसर को ओपन नहीं कर सकता है.गूगल क्रोम ब्राउसर में पासवर्ड लगाने के बाद जब आप या कोई और क्रोम ब्राउसर को ओपन करेगा तो उसको पहले पासवर्ड डालना होगा तभी ब्राउसर ओपन होगा.तो चलिए देखते हैं Google Chrome Browser Me Password Ya Lock Kaise Lagayen.

Chrome Browser के मदद से वायरस डिलीट करने का तरीका

अगर आप क्रोम ब्राउसर का उपयोग करते हैं तो आप बिना किसी एंटी वाइरस के भी अपने कंप्यूटर और google browser में इनस्टॉल वायरस को डिलीट कर सकते हैं.बहुत कम लोगो को पता है की google browser में ऐसी सिविधा दी गई है जिसके help से आप अपने कंप्यूटर और ब्राउसर के वाइरस को डिलीट कर सकते हैं.पूरी जानकारी के लिए निचे दिए लिंक को क्लिक करें.
Google Chrome Browser द्वारा कंप्यूटर वायरस डिलीट करने का तरीका

Google Chrome Ko Lock Karne Ka Tarika

गूगल क्रोम में लॉक लगाने के लिए आप को अपने क्रोम ब्राउसर में एक एक्सटेंशन डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा जिसके मदद से आप अपने क्रोम ब्राउसर को लॉक कर सकते हैं.

सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में क्रोम ब्राउसर को ओपन करें और फिर एड्रेस बार के निचे नज़र आ रहे बुकमार्क बार में सबसे बाईं तरफ आप को Apps का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.अब निचे आप को Web Store का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.अगर आप चाहिए तो इस लिंक को क्लिक कर के भी Web Store को ओपन कर सकते हैं.

chrome password
 जब क्रोम वेब स्टोर ओपन हो जाये तो आप उसके सर्च बार में Set password for your browser टाइप करें और इंटर बटन को दबा दें.सर्च रिजल्ट में जो पहला एक्सटेंशन नज़र आएगा उसको आप इनस्टॉल कर लें.अगर आप सर्च नहीं करना चाहते हैं तो आप निचे दिए लिंक को क्लिक कर के सीधा Set password for your browser एक्सटेंशन को ओपन ब्राउसर में ओपन और इनस्टॉल कर सकते हैं.
chrome password
जैसे ही Set password for your browser एक्सटेंशन आप के क्रोम ब्राउसर में इंस्टाल हो जायेगा आप के सामने पासवर्ड सेट करने का आप्शन अपने आप ओपन हो जायेगा.अब खुले हुवे आप्शन में आप अपना पासवर्ड सेट कर लें.जब आप का पासवर्ड सेट हो जायेगा तो उसके बाद जब भी आप या कोई और आप के कंप्यूटर में क्रोम ब्राउसर को खोलने की कोशिश करेगा तो उससे पासवर्ड पूछा जायेगा,गलत पासवर्ड डालने से ब्राउसर ओपन नहीं होगा.


chrome password

तो दोस्तों आप को Google Chrome Ko Kaise Lock Kare या  Google Chrome Browser Me Password Ya Lock Kaise Lagayen की ये जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में Google Chrome Ko Kaise Lock Kare को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी ,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDI ME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.




Set password for your browser

4 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत ही बढ़िया जानकारी देने के लिए धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  2. बेनामी2/11/2019 10:49:00 pm

    कमाल की जानकारी है।

    जवाब देंहटाएं
  3. मेरे ब्राउज़र में ये काम नही कर रहा है।क्या करूं मैं

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();