HINDIME BLOG पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में मै आप को बताऊंगा की internet ko hindi me kya kehte hai.मैंने बहुत सारे यूजर को इन्टरनेट और गूगल में internet ko urdu me kya kehte hai जैसे शब्दों को सर्च करते हुवे देखा है.इन्टरनेट पर हिंदी यूजर की बढती संख्या के कारण आज कल internet ko hindi me kya kehte hai जैसे शब्द लोग कुछ ज़यादा ही सर्च करते हैं.तो चलिए देखते जानते हैं की "इंटरनेट किसे कहते हैं और Internet Ko Hindi Me Kya Kehte Hai.
इंटरनेट किसे कहते हैं
इन्टरनेट क्या है और इंटरनेट किसे कहते हैं?सरल शब्दों में कहा जाये तो इन्टरनेट आधुनिक दुनिया में संचार और सुचना के आदान प्रदान का सबसे अच्छा और आधुनिक साधन है.इन्टरनेट एक विश्व स्तरीय समूह (नेटवर्क) होता है जिसमे लाखों कंप्यूटर जुड़े होते हैं.इन्टरनेट में जितने भी कंप्यूटर जुड़े होते हैं वे सारे एक साधारण टेलीफोन केबल के द्वारे जुड़े होते हैं.इन्टरनेट किसी एक कम्पनी या देश के अधीन नहीं होता है बल्कि ये बहुत सारे सर्वर पर चलता जो की अलग अलग देशो में होते हैं.Internet Ko Hindi Me Kya Kehte Hai
अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज करने,whatsapp चलाने या अन्य दूसरी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए इंटरनेट का प्रयोग अवश्य करते होंगे.मुझे लगता है की आज के वक़्त में इंटरनेट हमारी जिंदगी की मूलभूत आवश्यकता बन चुका है लेकिन क्या आपने कभी आप ने सोचा है कि आपके द्वारा रोज उपयोग किए जाने वाले शब्द इंटरनेट का हिंदी अर्थ क्या होता है?तकनीकी तौर पर अगर देखा जाये तो इंटरनेट का हिंदी मतलब हुवा "अंतरजाल" यानी एक ऐसा सूचनाओं का भंडार या तंत्र जहां पर आपको बहुत आसानी से घर बैठे बहुत सी जानकारियां मिल जाती हैं या आप के बहुत सारे समस्याओं का हल मिल जाता है.इन्टरनेट का जाल आज पूरी दुनिया में फ़ैल चूका है.दुनिया का शायद ही कोई जगह होगा जहाँ इन्टरनेट की पहुच न हो इसलिए ये जानकारियों का खजाना बन गया है.
जब इन्टरनेट का आरम्भ हुवा तो शुरुवाती दिनों में भारत में भी इंटरनेट के लिए हिंदी भाषा में इंटरनेट शब्द का ही उपयोग किया जाता था.ये वो दौर था जब इन्टरनेट तक पहुच सिर्फ कुछ ही लोगो की हुवा करती थी और ये कुछ लोग अंग्रेजी पसंद लोग थे.लेकिन कुछ समय बाद जब इन्टरनेट पर हिंदी भाषी लोगों या भारत के आम लोगों का पहुच बढ़ना शुरू हुवा तो इन्टरनेट के लिए एक नया शब्द अंतरजाल निर्मित किया गया जो कि भारतीय भाषा के पुराने शब्द इंद्रजाल के आधार पर बनाया गया था.तो अब आप internet ko hindi me kya kehte hai के जवाब में "अंतरजाल" कह सकते हैं.
भारत में इन्टरनेट की शुरुवात कब हुई
भारत में इंटरनेट की शुरुआत 14 अगस्त सन 1995 में हुई थी हालांकि इसे शुरू 15 अगस्त के दिन किया गया था. विदेश संचार निगम लिमिटेड अपने अपने टेलेफोन लाइन ब्रॉडबैंड के जरिए दुनिया से भारत के कंप्यूटरों को पहली बार जोड़ा था और भारत में इन्टरनेट की शुरुवात हुई थी.शुरुआती दौर में भारत में लगभग 20 से 30 से कंप्यूटर ही इंटरनेट से जुड़े हुए थे. शुरुआत के उस दौर में इंटरनेट की स्पीड भी बहुत ही कम थी. उस वक्त इंटरनेट की स्पीड 9 से 10 kbps थी. शुरुआती दौर में इंटरनेट का उपयोग सिर्फ महत्वपूर्ण जानकारियों के आदान-प्रदान के लिए किया जाता था. इससे कुछ बड़े-बड़े कॉलेज और संस्थान ही जुड़े हुए थे.भारत में आज इन्टरनेट की सुविधा कोने कोने में है और बहुत बड़ी संख्या में लोग आज इन्टरनेट का उपयोग करते हैं.हाल ही में किये गए एक सर्वे के अनुसार भारत इंटरनेट की एवरेज स्पीड 6 mb प्रति सेकंड है. हालांकि यह स्पीड सभी राज्यों और सभी जगहों के लिए सामान्य नहीं है.कुछ जगहों पर आज भी इंटरनेट की स्पीड बहुत ही धीमी है. एक रिपोर्ट के अनुसार भारत का स्थान इंटरनेट स्पीड के मामले में 117वां है.
- कभी सोचा है आपने? ट्रेन के हर हॉर्न का अलग मतलब होता है?
- क्या आप को पता है रेल इंजन पर लिखे नंबरों मतलब-रोचक जानकारी
medical college in West Bengal
जवाब देंहटाएंGoogle Public Card Kya Hai
जवाब देंहटाएंcomputer on hote lega aapka naam
Google Kormo Job App Kya Hai
Facebook Se Website URL Ko Kaise Unblock Kare
Mx Player Se Paisa Kaise Kamaye
Mall91 Se Paise Kaise Kamaye
Blog Website Kaise Banaye
Domain Name Kya Hai