Math Solving App | Mobile se math kaise banaye - Hindime

Math Solving App | Mobile se math kaise banaye

Share:



क्या आप एक स्टूडेंट हैं? अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो आज का ये पोस्ट आप के लिए बहुत लाभदायक साबित होगा.आज के इस पोस्ट में मै आप को math solver app download करने के बारे में बताऊंगा.मुझे लगता है की किसी भी स्टूडेंट के मैथ सबसे कठिन सब्जेक्ट साबित होता है.जब तक गणित के सवाल आसानी से हल होते हैं टैब तक गणित पढने में बहुत मज़ा आता है लेकिन जैसे ही कहीं सवाल फंसता है पढने की इक्छा खत्म हो जाती है.अगर आप के सामने भी ऐसी समस्या आती है तो आज मै आप को कुछ ऐसे maths aap or math study app या math solution app के बारे में बताऊंगा जिनके help से मैथ के सवाल को हल कर सकते हैं.

Apps For Maths

वैसे इन्टरनेट और एंड्राइड की दुनिया में Math Problem Solve करने के लिए बहुत सारे mathematics app उपलब्ध हैं और आज मै उन्हीं में से कुछ सबसे best math problem solver app for android के बारे में बताऊंगा.तो चलिए देखते हैं इन्टरनेट की दुनिया के कुछ सबसे अच्छे mathematic apps.

Math Problem Solver App For Android

MyScript Calculator

mathematic apps

मेरे लिस्ट के सबसे पहले apps for maths का नाम है MyScript Calculator.ये एक बहुत ज़बरदस्त math tutor app है.इस math tutor app के मदद से स्टूडेंट या टीचर कठिन से कठिन गणित के सवाल को हल कर सकते हैं.इस math solution app की सबसे अच्छी बात ये है की इसमें आप हैण्ड राइटिंग की मदद से कुछ भी लिख सकते हैं.इस mathematic apps को आप प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में फ्री में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं.निचे दिए गए लिंक को क्लिक कर के आप इस math solve app को डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं.




Download best maths apps for android

Photomath-Math tutor app

math tutor app
photomath app download

मेरे लिस्ट के दुसरे नंबर पर जो math solution app है उसका नाम है Photomath.यहाँ मै आप को बताना चाहूँगा की ये HINDI ME BLOG के इस पोस्ट में भले ही दुसरे नंबर पर है लेकिन ये math tutor app दुनिया में सबसे अधिक पसंद किया जाता है और ये शायद दुनिया का नंबर वन math solving app है.इस mathematic apps की सबसे अच्छी बात ये है की आप इसमें अपने मोबाइल कैमरे के उपयोग से किसी भी mathematics question का फोटो खीच कर उसे हल कर सकते हैं.एंड्राइड के अलावा iphone के लिए भी photomath app download किया जा सकता है.अगर आप photomath apk या photomath app download डाउनलोड करना चाहते हैं तो निचे दिए लिंक को क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हैं.




Photomath app download

Mathway-Math app that gives you answers

photomath app download

इस आर्टिकल में मै Mathway app को तीसरे नंबर पर रखा हूँ.mathematics question को solve करने के लिए इस mathematic apps को भी दुनिया भर में बहुत पसंद और उपयोग किया जाता है.स्टूडेंट और टीचर इस math solution app के help से हर तरह के सवाल को हल कर सकते हैं.ये एक ज़बरदस्त math solving app है आप इसको एक बार ट्राई कर सकते हैं.आप इस math tutor app को प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.math solver app download करने के लिए निचे दिए लिंक को क्लिक करें.

Free Download mathematic app

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप को HINDI ME BLOG का ये पोस्ट और जानकारी ज़रूर पसंद आई होगी.math problem solver app for android की ये जानकारी आप को कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.math solving app,math solution app या mathematic apps को लेकर अगर आप के मन में कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDI ME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.
apps for maths,math tutor app,math solution app,math solve app,math solving app,math app that gives you answers,best maths apps for android,photo math calculator,different types of math,equation app,maths typing software,microsoft mathematics software free download.

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();