Mobile Me Call Forward Kya Hota Hai | Call Forward Kaise Kiya Jata Hai - Hindime

Mobile Me Call Forward Kya Hota Hai | Call Forward Kaise Kiya Jata Hai

Share:
call forwarding
आज कल लगभग सब के पास एंड्राइड मोबाइल है.एंड्राइड मोबाइल की सबसे अच्छी बात ये है की इस में बहुत सारे फ़ीचर रहते हैं.एंड्राइड मोबाइल को सरल और आसान बनाने के लिए बहुत सारे MOBILE APPS भी मौजूद हैं जिनमे से अधिकतर फ्री में उपलब्ध हैं.आज मै आप को Mobile Me Call Divert Kaise Karte Hain और call forwarding airtel के बारे में बताऊंगा.

Mobile Me Call Divert Kaya Hota Hai

सबसे पहले तो आप ये जान लें की Call Divert कहते किसे हैं?Call Divert In Android क्या होता है? काल डाइवर्ट फ़ीचर के उपयोग से आप अपने मोबाइल पर आने वाले काल को दुसरे मोबाइल पर आटोमेटिक ट्रांसफर कर सकते हैं.काल डाइवर्ट फ़ीचर किसी भी मोबाइल का सबसे महत्वपूर्ण सुविधा होता है लेकिन इसका उपयोग बहुत कम किया जाता है.कम उपयोग के पीछे सबसे बड़ा कारण इसके बारे में जानकारी का न होना है.बहुत सारे एंड्राइड मोबाइल यूजर हैं जिन्हें Call Divert In Android की जानकारी नहीं है.तो चलिए Call Divert Or Call Forwarding के बारे में कुछ ज़रूरी चीजों को देखते और समझते हैं.

पासवर्ड लगाने के बाद भी वाई फाई हैक जाये तो क्या करें

अगर आप ये जानना चाहते हैं की आप के wifi से कौन कौन जुड़ा है या कौन कौन आप के wifi का उपयोग करता है तो ये आप घर बैठे बहुत आसानी से जान सकते हैं.निचे दिए गए स्टेप को फ़ॉलो कर के आप wifi यूजर की जानकारी देख सकते हैं.अधिक जानकारी के लिए निचे दिए लिंक को क्लिक करें.




पासवर्ड लगाने के बाद भी वाई फाई हैक जाये तो क्या करें

Call Divert In Android

सबसे पहले आप ये जान लीजिये की काल डाइवर्ट फ़ीचर की सुविधा हर तरह के मोबाइल फ़ोन में उपलब्ध रहता है.स्मार्ट फ़ोन के आलावा बेसिक मोबाइल फ़ोन में भी काल डाइवर्ट की सुविधा रहती है.अगर आप के पास दो मोबाइल फ़ोन है तो आप एक मोबाइल पर आने वाले सारे फ़ोन कॉल को दुसरे मोबाइल पर आटोमेटिक ट्रांसफर कर सकते हैं.अगर आप को किसी कारण अपने एक मोबाइल को स्विच ऑफ करना पड़ जाये तो आप उसके काल को अपने दुसरे मोबाइल पर डाइवर्ट कर सकते हैं.जैसे आप यात्रा में हो और चार्ज खत्म होने से आप को अपना एक मोबाइल बंद करना पड़ जाये तो आप उसके काल को डाइवर्ट कर सकते हैं अपने दुसरे मोबाइल नंबर पर.

Mobile Me Call Forward Karne Ka Tarika

अगर आप के पास बेसिक मोबाइल फ़ोन है तो उसमे कॉल डाइवर्ट करने के लिए मोबाइल के सेटिंग को ओपन करें उसके बाद कॉल सेटिंग को ओपन करें यहाँ आप को काल डाइवर्ट का आप्शन मिल जायेगा.अगर आप के पास एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन है तो आप अपने काल लाग को ओपन करें और फिर आप्शन या सेटिंग को क्लिक करें.आप निचे स्क्रीन शॉट देख के भी समझ सकते हैं.
call forwarding
जब आप काल लाग में आप्शन या सेटिंग को ओपन करेंगें तो आप के मोबाइल में कालिंग से जुडी सेटिंग ओपन हो जाएगी.काल सेटिंग में आप को Call Forwarding का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.अगर आप ड्यूल सिम वाला मोबाइल उपयोग करते हैं तो आप नेक्स्ट स्टेप में आप को वो सिम सेलेक्ट करना है जिसके call forward करना चाहते हैं.सिम सेलेक्ट करने के बाद आप को यहाँ दो आप्शन नज़र आयेंगें "वॉयस कॉल" और "विडियो कॉल" यहाँ आप वॉयस कॉल आप्शन को सेलेक्ट करें.

Laptop/computer स्क्रीन ऑन नहीं हो रहा है

कल मेरे एक दोस्त ने मुझे फ़ोन किया की उसके लैपटॉप की स्क्रीन ऑन नहीं हो रहा है, ये एक ऐसी समस्या है जो हर computer user को एक न एक दिन झेलनी ही पड़ती है. Laptop/computer की स्क्रीन का काम नहीं करने के पीछे कई कारण हो सकते हैं.पूरी जानकारी के लिए निचे दिए लिंक को क्लिक करें.




Laptop/computer स्क्रीन ऑन नहीं हो रहा है

call forward
वॉयस कॉल को जैसे ही आप सेलेक्ट करेंगें एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप को चार आप्शन नज़र आयेंगें.आप अपनी सुविधा अनुसार इनमे से किसी भी आप्शन को सेलेक्ट कर के call divert कर सकते हैं.आप निचे स्क्रीन शॉट में चारों आप्शन को देख सकते हैं.अलग अलग मोबाइल या call forwarding airtel में इन आप्शन के नाम थोड़े बहुत अलग अलग हो सकते हैं.

Always Forward-अगर आप अपने मोबाइल पर आने वाले सारे फ़ोन काल को दुसरे नंबर पर डाइवर्ट करना चाहते हैं तो आप इस आप्शन को सेलेक्ट करें.

When Busy-अगर आप इस दुसरे आप्शन को सेलेक्ट करेंगें तो आप के इनकमिंग काल तभी दुसरे नंबर पर डाइवर्ट होंगें जब आप का फ़ोन बिजी होगा.

When Unanswered-इस आप्शन को को सेलेक्ट करने के बाद अगर आप काल का जवाब नहीं देंगें तब आप के काल आप के दुसरे नंबर पर फॉरवर्ड हो जायेगीं.

When Unreachable-अगर आप इस आप्शन का उपयोग करते हैं तो,जब आप का मोबाइल कवरेज से बाहर होगा तो उस समय आने वाली सारी फ़ोन काल अपने आप आप के दुसरे नंबर पर डाइवर्ट हो जायेंगीं.


चारों आप्शन की जानकारी आप को मिल चुकी है.अब देखते हैं की इनके उपयोग से call divert kaise kiya jaata hai.आप जिस आप्शन को सेलेक्ट करेंगें तो आप के सामने एक पॉप अप window ओपन होगा जिसमे आप को अपना दूसरा मोबाइल नंबर टाइप करना है जिस पर आप अपने call forward करना चाहते हैं.नंबर टाइप कर के निचे नज़र आ रहे Turn On बटन को क्लिक कर दें.इस तरह आप के मोबाइल का काल डाइवर्ट हो जायेगा.आप ऊपर दिए गए screenshot को देख कर भी समझ सकते हैं.अब आप के मोबाइल पर आने वाली काल आप के दुसरे नंबर पर आटोमेटिक ट्रांसफर हो जायेंगें.

1 फ़रवरी से बदल जायेगा आप का DTH,अपनी पसंद के चैनल चुने और सिर्फ उन्हीं के पैसे चुकाएं

1 फ़रवरी 2019 से DTH और Cable operator के लिए TRI भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण का नया नियम लागू होने वाला है.इस नए नियम को ग्राहकों के हितों को ध्यान में रख कर बनाया गया है.नए नियम के अनुसार अब डी टी एच के उपभोकताओ को सिर्फ उन्हीं चैनलों का भुगतान करना होगा जो वो देखना चाहते हैं और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए लिंक को क्लिक करें.
1 फ़रवरी से बदल जायेगा आप का DTH


तो दोस्तों आप को आज की ये how to divert calls from mobile to mobile जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में how to divert a call?Call Divert या call divert in android को ले कर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDI ME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.




how to divert a call,Call Divert,call divert in android,how to use call forwarding,divert calls to another number,how to call online,how to transfer calls from one cellphone to another,call forwarding app,free call to any number in india,cancel call forwarding,call divert code,how to set call divert,how to cancel call forwarding,how to divert calls from mobile to mobile,call forwarding charges idea,how to divert bsnl landline calls to mobile.

3 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();