Computer Me Date Or Time Set Karne Ka Tarika - Hindime

Computer Me Date Or Time Set Karne Ka Tarika

Share:




HINDIME BLOG पर आप का स्वागत है.आज मै आप को Window 10 Me Date Or Time Kaise Set Kare के बारे में बताऊंगा.बहुत सारे यूजर को कंप्यूटर या लैपटॉप में डेट और टाइम सेट करना नहीं आता है.हालाँकि किसी भी कंप्यूटर में डेट और टाइम सेट करना बहुत ही आसान होता है.आज के इस पोस्ट में हम देखेंगें Computer Me Date Or Time Set Karne Ka Tarika.

Window 10 Me Date Or Time Set Karne Ka Tarika

किसी कारण वश अगर आप के कंप्यूटर का डेट और टाइम गड़बड़ हो गया है तो आप निचे दिए गए Step को फ़ॉलो कर के अपने कंप्यूटर में डेट और टाइम को सेट कर सकते हैं.

कंप्यूटर डेस्कटॉप के टास्कबार में जहाँ डेट और टाइम नज़र आता है उसको क्लिक करें.जैसे ही आप डेट या टाइम को क्लिक करेंगें आप के डेस्कटॉप पर एक छोटा सा कैलेंडर खुल जायेगा.

खुले हुवे कैलेंडर में आप को निचे के तरह Date And Time Setting का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.


pc tips

जैसे ही आप Date And Time Setting के आप्शन को क्लिक करेंगें आप के डेस्कटॉप पर एक नया Window ओपन हो जायेगा.यहाँ आप लेफ्ट साइड में Date and Time को क्लिक करें और फिर राईट साइड के पैनल में Set time automatically के निचे नज़र आ रहे बटन को ऑन कर दें.

बटन को ऑन करने के बाद आप को ठीक उसके निचे Time Zone का आप्शन नज़र आएगा जो की एक ड्राप डाउन मेनू है,आप उसको क्लिक कर के (UTC+05:30) Chennai, Kolkata, Mumbai, New Delhi को सेलेक्ट करें.




hindime

अब आप इस Window को बंद कर दें और अपने कंप्यूटर या laptop के डेट और टाइम को चेक करें वो अब सही डेट और टाइम बता रहा होगा.तो देखा आप ने Window 10 Me Date Or Time Set Karne Ka Tarika कितना आसान है.आप को ये जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

2 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();