Railway Reservation Me GNWL Ka Matlab - Hindime

Railway Reservation Me GNWL Ka Matlab

Share:
pnr status irctc




आज मै आप को Train Ticket Booking से जुडी कुछ अहम्रे जानकारी दूंगा.अगर आप Rail यात्रा करते हैं और Railway Reservation करवाते हैं तो आप ने देखा होगा की कई बार आप जब अपनी यात्रा के लिए Train Ticket Booking करते हैं तो आप को कन्फर्म बर्थ नहीं मिलता है बल्कि GNWL यानी जिसे हम लोग आम बोलचाल की भाषा में वेटिंग टिकट कहते हैं मिल जाता है.क्या आप जानते हैं की GNWL Ka Matlab Kaya Hota Hai?

Railway Reservation Me GNWL Ka Matlab

GNWL का मतलब होता है "General Waiting List-सामान्य वेटिंग लिस्ट" यह सबसे आम प्रकार की वेटिंग लिस्ट है और इसमें टिकट कन्फर्म होने के संभावना सबसे ज्यादा होती हैं.Train Ticket Booking के दौरान अगर आप को GNWL87/WL72 जैसा कुछ मिलता है तो इसका मतलब ये हुवा की आपने जब Railway Ticket booking कराया तब टिकट की सीरियल वेटिंग लिस्ट 97 चल रहा था और करेंट WL 72 पर आ गया था यानि 87 - 72 = 15 उस समय तक 25 सीटों/बर्थों का कैंसेलेशन हो चुका था जिसके बाद आप का टिकट बना है.

PNR Kaise Check Kare





टिकट की ताज़ा जानकारी देखने के लिए आप को GNWL नंबर की ज़रूरत नहीं पड़ती है.आप अपने टिकट की पूरी जानकारी को PNR के मदद से देख सकते हैं.GNWL से सिर्फ एक ही बात की जानकारी मिलती है या आप GNWL से अंदाज़ा लगा सकते हैं की वो कन्फर्म हो सकता है की नहीं.अगर आप ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग किया है और चार्ट बनने के बाद आप का टिकट कन्फर्म नहीं हुवा तो आप यात्रा नहीं कर सकते हैं क्योकि आप का टिकट अपने आप केंसिल हो जायेगा.

तो मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगें की Railway Reservation में GNWL Ka Matlab Kaya Hota Hai?अगर आप के मन में Railway Reservation या GNWL Ka Matlab Kaya Hota Hai को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी ,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();