क्या रेलगाड़ियों के भी बैट्री से चलने की कोई संभावना है - Hindime

क्या रेलगाड़ियों के भी बैट्री से चलने की कोई संभावना है

Share:
Battery Se




जी संभावना नही है बल्कि भारतीय रेलवे में ऐसी ट्रेन चल रही है जो पूरी तरह से बैटरी से चलती है। ये ट्रेन सराय रोहिल्ला से फर्रुखनगर के बीच चलती है और इसकी शुरुआत सुरेश प्रभु के रेल मंत्री रहने के दौरान 2018 में हुई थी।पर्यावरण की सुरक्षा के लिए इंडियन रेलवे का ये इकोफ्रेंडली ट्रेन आने वाले वक्त में आप को बड़े पैमाने पर देखने को मिल सकती है।

Battery Se Chalne Wali Train

इस 1600 हार्स पॉवर वाली ट्रेन में कुल 10 कोच (8 पैसेंजर और 2 मोटर) हैं और इसके 8 कोच की छतों पर 16 सोलर पैनल लगे हैं जो इसमें लगी बैटरियों को चार्ज करते हैं और इन बैटरियों के पॉवर से ये ट्रेन चलती है।सोलर पैनल और बैटरी बैंक के मदद से चलने वाली ये ट्रेन साल में लगभग 21 हजार लीटर डीजल की बचत करेगी।
इस ट्रेन में जो सोलर पैनल लगे हैं वो 300 वॉट बिजली बनाते हैं जिससे कोच में लगा बैटरी बैंक चार्ज होता है और फिर इस बैटरी बैंक के पॉवर से ट्रेन की सभी लाइट, पंखे और इन्फॉर्मेशन सिस्टम चलता है।इस ट्रेन में स्मार्ट इन्वर्टर लगा है जो बैटरी के पॉवर को बर्बाद नही होने देता है और बैटरी के dc power को तेजी के साथ ac power में बदल देता है।इस ट्रेन की सबसे अच्छी बात ये है कि इसको एक बार फुल चार्ज करने या होने के बाद दो दिन तक दिन या रात में चलाया जा सकता है,यानी अगर दो दिनों तक धूप न भी निकले तो इस ट्रेन को चलाया जा सकता है।




इस बैटरी से चलने वाली ट्रेन के बोगियों को यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुवे बनाया गया है।इस ट्रेन की आधुनिक बोगियां रेलवे के कपूरथला वर्कशॉप में बनी हैं।इनमे आधुनिक बायो टॉयलेट लगा है,led light लगी हैं जिनकी रोशनी बहुत तेज़ होती है और ये बिजली की खपत भी कम करते हैं।इसके अलावा इस ट्रेन में बहुत आराम दायक सीट लगे हैं ताकि यात्रा के दौरान यात्रियों को असुविधा न हो।

आप को Battery Se Chalne Waali Train की ये जानकारी कैसी लगी कृपया कमेंट कर के ज़रूर बताएं।Battery Se Chalne Waali Train को लेकर अगर आप के मन मे कोई सवाल है तो आप कमेंट कर के पूछ सकते हैं।नई नई तकनीकी जानकारी ,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();