आप के मोबाइल के लिए एक Best Gravity App - Hindime

आप के मोबाइल के लिए एक Best Gravity App

Share:
Gravity App




HINDIME BLOG पर आप का स्वागत हैं.आज के इस पोस्ट में मै आप को Gravity App के बारे में बताऊंगा जिसके उपयोग से आप अपने मोबाइल को और कूल बना सकते हैं.Gravity App के उपयोग से आपको अपने फ़ोन को बार-बार लॉक और अनलॉक नहीं करना पड़ेगा.

जब आप स्मार्टफोन का उपयोग कर लेते हैं तो उसको जेब में रखने से पहले लॉक करना पड़ता है और दुबारा उपयोग करने से पहले अनलॉक करना पड़ता है.ऐसे मोबाइल को बार बार लॉक और अनलॉक करने से कई बार मन खीज उठता है.अगर मोबाइल लॉक करना भूल गए तो जेब में कई बार अनजाने में किसी को भी कॉल लग जाता है या फिर मोबाइल में कोई दूसरा फंक्शन चालू हो जाता है,कई बार फ़्लैश टॉर्च जैसे फीचर अपने आप ऑन हो जाते हैं जिससे बैट्री खत्म हो जाती है.





Gravity App

अगर आप के साथ भी ऐसी परेशानी आती है तो आज मै आप को इसका एक समाधान बताने वाला हूँ.आज मै आप को एक mobile trick बताऊंगा जिसके उपयोग से आप मोबाइल को बार बार लॉक और अनलॉक करने के झंझट से बच जायेंगें.आज मै आप को जो smartphone trick बताऊंगा इसके द्वारा आपका फ़ोन जेब से निकालने या टेबल से उठाने पर अपने आप अनलॉक हो जायेगा और वापिस जेब में डालने या टेबल पर रखने पर अपने आप लॉक हो जायेगा.

दोस्तों आप को अपने मोबाइल में एक gravity app डाउनलोड करना होगा.इस मोबाइल एप को जब आप अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टाल कर लेंगें तो उसके बाद आप को अपने मोबाइल को बार बार लॉक और अनलॉक करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.इस मोबाइल एप्लीकेशन Gravity Screen का साइज़ सिर्फ 2MB है और आप इसे गूगल प्ले से अपने मोबाइल में फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.डाउनलोड लिंक मैंने निचे दिया है आप उसको क्लिक कर के इस gravity app को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं.




Gravity Screen - On/Off

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();