कौन कौन से चीनी मोबाइल एप्लिकेशन हमे अपने मोबाइल में नही इंस्टॉल करने चाहिये? - Hindime

कौन कौन से चीनी मोबाइल एप्लिकेशन हमे अपने मोबाइल में नही इंस्टॉल करने चाहिये?

Share:
standard apps




एंड्रॉयड की दुनियां में करोड़ों ऐप है और इनमें से बहुत सारे मोबाइल एप ऐसे हैं जिन्हें हमारे मोबाइल में नही होना चाहिए।ऐसा नही है कि सिर्फ चीनी मोबाइल एप से ही बचने की ज़रूरी है बल्कि हमें उस हर एप से बचना चाहिए जो हमें या हमारे मोबाइल को नुकसान पहुँचा सकते हैं.

जैसा कि बहुत सारे यूजर पूछते हैं की किस चीनी मोबाइल एप्पलीकेशन से हमें बचना चाहिए तो यहाँ मैं ये कहूँगा की कम से कम UC Browser एक ऐसा चीनी मोबाइल एप है जिससे हमें बचना चाहिए.UC Browser हमारे डेटा को अपने सर्वर और होस्ट पर भेजती है जिसके द्वारा हमारी जासूसी की जा सकती है या हमारी जानकारियों का गलत उपयोग किया जा सकता है.

UC Browser सेफ है कि नही इसकी पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक आप नीचे दिए लिंक को क्लिक कर के पढ़ सकते हैं.यहाँ आप को UC Browser की पूरी जानकारी मिल जाएगी और आप खुद ये फैसला कर सकते हैं की आप के मोबाइल में UC Browser होना चाहिए की नहीं.




कैसे जाने की एप मोबाइल के लिए खतरनाक है

  • सबसे पहले आप जिस एप को डाऊनलोड करना चाहते हैं उसके बारे में थोड़ा ऑनलाइन रिसर्च कर लें आप को उसकी जानकारी मिल जाएगी.
  • कोई भी मोबाइल एप्पलीकेशन सिर्फ गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड करें.
  • शेयर इट जैसे एप्पलीकेशन द्वारा शेयर किया गया एप अपने मोबाइल में डाऊनलोड और इंस्टॉल न करें.
  • प्ले स्टोर से कोई भी एप डाउनलोड करने से पहले यूजर द्वारा दिया गया रेटिंग ज़रूर देखें,अगर एप अच्छा और काम का होगा तो यूजर द्वारा उसको अछि रेटिंग मिली होगी और अगर फेक एप होगा तो उसकी रेटिंग खराब होगी.
  • प्ले स्टोर से कभी भी कोई ऐसा मोबाइल एप डाउनलोड न करे जिसकी रेटिंग 3.5 से कम हो.
  • प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करने से पहले यूजर द्वारा उस एप के बारे में दिए गए रेवयू को ज़रूर पढ़ें.
  • किसी भी एप को डाउनलोड करने से पहले उसके डेवलपर का नाम ज़रूर देखें.अगर आप को शक हो तो आप गूगल में सर्च कर लें की आप जिस एप को डाउनलोड करना चाहते हैं उसके डेवलपर का नाम क्या है.
  • हैकिंग कैसे करें या हैकिंग से जुड़े दूसरे एप को डाउनलोड और इनस्टॉल करने से बचना चाहिए.
  • किसी की जासूसी करने वाले स्पाई एप को कभी भी ट्राई करने के लिए अपने मोबाइल या किसी और के मोबाइल में डाऊनलोड और इंस्टॉल करने से बचना चाहिए.
  • किसी भी वेबसाइट के ऐप्प को ऑफिशियल वेबसाइट या गूगल प्ले से ही डाऊनलोड करना चाहिए.
  • पैसा कमाने वाले एप को डाउनलोड और इंस्टॉल करने से बचना चाहिए,ऐसे एप मोबाइल यूजर के डेटा की चोरी करते हैं और फिर इस डेटा को टेली मार्केटिंग कंपनियों को बेच देते हैं.
तो मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगें की सर चीनी मोबाइल एप्लीकेशन ही खतरनाक नहीं होते हैं बल्कि इटरनेट की दुनिया में ऐसे बहुत सारे मोबाइल एप हैं जो हमारे मोबाइल और उसमे सेव डाटा के लिए सुरक्षित नहीं होते हैं.बिना ज़रूरत के अपने मोबाइल में कोई भी एप डाउनलोड और इनस्टॉल नहीं करना चाहिए.आप को ये जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.



2 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();