भारत में सबसे ज्यादा मोबाइल फ़ोन किस कंपनी के बिकते हैं - Hindime

भारत में सबसे ज्यादा मोबाइल फ़ोन किस कंपनी के बिकते हैं

Share:
आज मैं आप को बताऊंगा की भारत मे किस कंपनी के मोबाइल सबसे ज़्यादा बिकते हैं. मोबाइल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम से पहले भारत समेत पूरी दुनिया मे सबसे अधिक नोकिया का मोबाइल बिकता था, नोकिया 1100 फ़ोन मॉडल अब तक सबसे अधिक बिकने वाला मोबाइल है और आज भी ये रिकॉर्ड नोकिया 1100 के नाम ही है।लेकिन एंड्रॉयड मोबाइल आने के बाद भारत समेत पूरी दुनिया से नोकिया का एक छत्र राज खत्म हो गया और अब तो नोकिया को अपना अस्तित्व बचाना मुश्किल हो रहा है.

सैमसंग के मोबाइल

अगर आज की बात की जाए तो भारत मे सबसे अधिक दक्षिण कोरिया की निर्माता कंपनी सैमसंग का मोबाइल बिकता है।नोकिया के बाद सैमसंग के मोबाइल को भारत समेत दुनिया भर में सबसे अधिक पसंद किया जाता है. सैमसंग के गैलेक्सी S9, गैलेक्सी S9 Plus और A8 Plus के स्मार्टफोन को भारत मे बहुत पसंद किया जाता है वहीं सैमसंग के J सीरीज और A सीरीज भारतीय मध्य वर्ग में बहुत लोकप्रिय हैं.

शाओमी के मोबाइल

इसे हम लोग रेडमी के नाम से ज़्यादा जानते हैं।भारत में बेस्ट सेलिंग मोबाइल या भारत मे सबसे अधिक बिकने वाला मोबाइल की बात की जाए तो चाइना की मोबाइल बनाने वाली कंपनी शाओमी भारत मे दूसरे स्थान पर है. मैं यहां आप को एक और बात बताना चाहूँगा की पिछले साल ये कंपनी भारत मे सबसे अधिक मोबाइल बेचने के मामले में पहले स्थान पर थी लेकिन समसुंग के j सीरीज के मोबाइल आने के बाद रेडमी दूसरे स्थान पर आ गई।शाओमी काम कीमत में अधिक फ़ीचर वाले मोबाइल बनाने और बेचने के लिए जानी जाती है।भारत के मध्यम वर्ग में शाओमी के मोबाइल को बहुुुत आधिक पसंद किया जाता है. शाओमी के रेडमी Note 5 Pro, रेडमी Note 5, Mi A1, Mi Mix 2 जैसे स्मार्टफोन्स भारत मे खूब बिकते हैं.

हुवावे के मोबाइल

भारत मे सबसे अधिक मोबाइल बेचने के मामले में हुवावे तीसरे नम्बर पर है।भारत मे हुवावे के मोबाइल को भी यूजर द्वारा खूब पसंद किया जाता है।हुवावे के मोबाइल देखने मे बेहद खूबसूरत होते हैं और कम कीमत में अधिक फ़ीचर मिलता है।हुवावे भी एक चाईनीज कंपनी है जो भारत मे बहुत तेज़ी से लोकप्रिय हो रही है।

मुझे लगता है कि आने वाले वक्त में मोबाइल कंपनियों के बीच और अधिक प्रतिस्पर्धा होने वाली है क्यो की मोटोरोला, इंटेक्स,ओप्पो और वीवो जैसी कंपनियों के मोबाइल भी बहुत तेज़ी से लोकप्रिय हो रहे हैं और भारत मे iphone के प्रति भी लोगो का रुझान बढ़ रहा है ऐसे में आने वाले दिनों में सैमसंग को भी कठिन प्रतिस्पर्धा झेलनी पड़ सकती है. आने वाले वक्त में जो कंपनी कम बजट में ज़्यादा फ़ीचर वाले मोबाइल लाएगी उसी का जलवा सबसे अधिक होगा.


तो दोस्तों आप को HINDIME ब्लॉग की ये जानकारी "भारत में सबसे ज्यादा मोबाइल फ़ोन किस कंपनी के बिकते हैं?" कैसी लगी कृपया कमेंट कर के ज़रूर बताएं।अगर आप के मन मे india me sabse jyada bikne wala phone kaun hai? को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेंट कर के पूछ सकते हैं।नई नई तकनीकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए हिन्दीमे ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

3 टिप्‍पणियां:

  1. भाई मुझे लगता ही कि समसुंग से ज़्यादा लोग रेडमी का मोबाइल उपयोग करते हैं।मैं जितने लोगो को जनता हु वो सारे रेडमी का ही मोबाइल उपयोग करते है। वैसे आप की ये जानकारी बहुत अच्छी है।

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();