मैं अपने लैपटॉप पर अपनी मोबाइल सूचनाएं (notifications) कैसे प्राप्त करूं? - Hindime

मैं अपने लैपटॉप पर अपनी मोबाइल सूचनाएं (notifications) कैसे प्राप्त करूं?

Share:




क्या आप दिन भर कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करते हैं? अगर आप का जवाब हैं है तो मुझे लगता है की आप के मन में ये सवाल ज़रूर आता होगा की "मैं अपने लैपटॉप पर अपनी मोबाइल सूचनाएं (notifications) कैसे प्राप्त करूं?" कंप्यूटर पर काम करने वाले अधिकतर लोगो के सामने "मैं अपने लैपटॉप पर अपनी मोबाइल सूचनाएं (notifications) कैसे प्राप्त करूं?" जैसे समस्या आती है.

ऐसा मुझे भी लगता है की अगर मोबाइल के सारे नोटिफिकेशन कंप्यूटर पर भी मिल जाएँ तो हमें काम के दौरान बार बार मोबाइल देखने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.आज मै आप को एक pc trick बताऊंगा जिसके मदद से आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर अपने मोबाइल के नोटिफिकेशन को देख सकते हैं और बार बार मोबाइल को देखने के झमेले से बच सकते हैं.


मैं अपने लैपटॉप पर अपनी मोबाइल सूचनाएं (notifications) कैसे प्राप्त करूं?

इन्टरनेट की दुनिया में ऐसे बहुत सारे तरीके और pc tools हैं जिनके मदद से मोबाइल नोटिफिकेशन को कंप्यूटर स्क्रीन पर देखा जा सकता है.आज मै आप को एक ऐसा तरीका बताऊंगा जो आप के लैपटॉप में ही है और जिसके उपयोग से आप अपने मोबाइल नोटिफिकेशन को अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप स्क्रीन पर देख सकते हैं.अगर आप के पास विंडो 10 आधारित कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप बहुत आसानी से अपने mobile notifications को अपने लैपटॉप और कंप्यूटर पर प्राप्त कर सकते हैं.मोबाइल नोटिफिकेशन को कंप्यूटर पर आप Cortana के मदद से प्राप्त कर सकते हैं.Cortana लैपटॉप में इनबिल्ट रहता है आप को इसे डाउनलोड या इनस्टॉल करने की ज़रूरत नहीं है.

Microsoft Cortana Ki Jankari





फ्रेंड्स अगर आप विंडोज १० आधारित लैपटॉप या कंप्यूटर का उपयोग करते है तो आपको माइक्रोसॉफ्ट कोर्टाना के बारे में पता होगा और अगर नहीं पता है तो चलिए मै आप को इसके बारे में थोड़ी जानकारी दे देता हूँ.Microsoft Cortana गूगल द्वारा बनाये गए Google Assistant की तरह है.Microsoft Cortana एक Speech Recognition App है जो Voice Command को फ़ॉलो करता है.


Push Notifications Service

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Cortana app को प्ले स्टोर से डाउनलोड और इंस्टाल कर लें.इनस्टॉल करने के बाद आप इसमें अपने उसी माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट के ईमेल आईडी से login करें जिसका उपयोग आप अपने कंप्यूटर में login करने के लिए करते हैं.
aur
login करने के बाद सेटिंग को ओपन करें और फिर Sync notifications को ओपन करें.

aur

Sync notifications को क्लिक करने के बाद आप को Notification center permission का विकल्प नज़र आएगा उसको क्लिक करें.नेक्स्ट करें और फिर एक नोटिस नज़र आएगा उसको ok कर दें.


hindime

अब आप उन सारे मोबाइल एप्प के स्विच ऑन कर दें जिनके नोटिफिकेशन आप अपने कंप्यूटर में देखना चाहते हैं.
kaise kare

अब आप अपने लैपटॉप को ऑन करें और फिर निचे टास्क बार में नज़र आ रहे Ask me anything को क्लिक करें और यूज़ काब लेफ्ट साइड में नज़र आ रहे Settings icon को क्लिक करें.

pc tools

अब आप को यहाँ Send notifications between devices का आप्शन नज़र आएगा उसको ऑन कर दें.

kya kaise

Send notifications between devices के आप्शन को ऑन करने के बाद आप को next बटन को क्लिक करना है और एक बार फिर next बटन को क्लिक करना है.




notifications android

अगर आप ने इस पूरी प्रक्रिया को ठीक तरह से पूरा कर लिया तो अब आप के मोबाइल के सारे नोटिफिकेशन laptop पर नज़र आयेंगें.

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप को अपने सवाल मैं अपने लैपटॉप पर अपनी मोबाइल सूचनाएं (notifications) कैसे प्राप्त करूं? का जवाब मिल गया होगा.अगर आप के मन में "mobile ke notification pc par kaise dekhe" को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.


Push notifications service,push notification android,notifications android,mobile ke notification pc par kaise dekhe.

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();