सावधान : आपका WhatsApp कभी भी हो सकता है बंद - Hindime

सावधान : आपका WhatsApp कभी भी हो सकता है बंद

Share:




kaise
जैसा की आप सब जानते हैं की व्हाट्सऐप दुनिया की सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है.पूरी दुनिया में करोडो लोग इसका उपयोग करते हैं.इसकी लोकप्रियता को देखते हुवे कुछ लोगो ने इसका फर्जी प्रारूप बना रखा है.ऐसे फर्जी एप का उपयोग करने वाले यूजर्स के कुछ अकाउंट्स को व्हाट्सऐप ने बंद करने का फैसला लिया है.हाल के दिनों में व्हाट्सऐप के ब्लॉग पर छपी खबरों के मुताबिक कंपनी उन लोगों के अकाउंट्स बंद करने जा रही है जो जीबी व्हाट्सऐप और व्हाट्सऐप प्लस जैसे ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं.मै यहाँ आप को बताना चाहूँगा की जीबी व्हाट्सऐप और व्हाट्सऐप प्लस जैसे एप थर्ड पार्टी फर्जी एप हैं जिनका उपयोग बहुत सारे यूजर करते हैं.

जीबी व्हाट्सऐप और व्हाट्सऐप प्लस क्या है

अगर आप को नहीं मालूम की जीबी व्हाट्सऐप और व्हाट्सऐप प्लस किस तरह के एप हैं तो चलिए मै आप को इनके बारे में संछिप्त रूप से बता देता हूँ.जीबी व्हाट्सऐप और व्हाट्सऐप प्लस बिलकुल whatsapp जैसे मोबाइल एप हैं लेकिन इनमे व्हाट्सऐप से अधिक फीचर होते हैं.कुछ लोगों के द्वारा व्हाट्सऐप के मूल कोड में बदलाव कर के इन फर्जी एप को बनाया गया है इसलिए इनका उपयोग करना गैरक़ानूनी माना जाता है.




जीबी व्हाट्सऐप और व्हाट्सऐप प्लस की खूबियाँ

व्हाट्सऐप में आप एक साथ 5 से अधिक यूजर को मैसेज नहीं भेज सकते हैं जब की जीबी व्हाट्सऐप और व्हाट्सऐप प्लस पर आज भी एक साथ 5 से अधिक लोगों को मैसेज भेजा जा सकता है.

व्हाट्सऐप पर एक साथ 30 से अधिक फोटो या इमेज नहीं भेज सकते हैं जब की जीबी व्हाट्सऐप और व्हाट्सऐप प्लस पर एक साथ लगभग 100 फोटो भेजे जा सकते हैं.

व्हाट्सऐप पर जब कोई आप को मैसेज भेजता है और आप उसको देख लेते हैं तो डबल टिक का कलर ब्लू हो जाता है जब की जीबी व्हाट्सऐप और व्हाट्सऐप प्लस पर आप इस को बंद कर सकते हैं.यानी आप किसी के मैसेज को पढ़ या देख लेंगें उसके बौजुद उसको पता नहीं चलेगा.

जीबी व्हाट्सऐप और व्हाट्सऐप प्लस पर ऑनलाइन रहते हुवे भी आप अपने आप को छुपा सकते हैं.

ओरिजनल व्हाट्सऐप को बंद करने के लिए आप को अपने मोबाइल का इन्टरनेट बंद करना पड़ता है जबकि  जीबी व्हाट्सऐप और व्हाट्सऐप प्लस को मोबाइल के इन्टरनेट को बंद किये बिना भी बंद कर सकते हैं.जीबी व्हाट्सऐप और व्हाट्सऐप प्लस में ऑफलाइन की सुविधा मिलती है.

व्हाट्सऐप के मुकाबले जीबी व्हाट्सऐप और व्हाट्सऐप प्लस में आप बड़ी फाइल को शेयर या send कर सकते हैं.

इन सब के अलावा और भी बहुत सारे ऐसे फीचर हैं जो आप को जीबी व्हाट्सऐप और व्हाट्सऐप प्लस पर मिलेंगें.इन सब के बौजुद जीबी व्हाट्सऐप और व्हाट्सऐप प्लस एक फर्जी एप है और इनका उपयोग गैर क़ानूनी है.


कैसे पता करें व्हाट्सऐप कब बंद होगा





अगर आप जीबी व्हाट्सऐप और व्हाट्सऐप प्लस जैसे एप का उपयोग करते हैं तो बहुत जल्द आप को व्हाट्सऐप के तरफ से Temporarily banned का मैसेज मिल सकता है.अगर आप को व्हाट्सऐप के तरफ से ये मैसेज मिले या मिला है तो चिंता की कोई बात नहीं है.आप फ़ौरन अपने मोबाइल से फर्जी व्हाट्सऐप को डिलीट और uninstall कर दें और उसके जगह ओरिजनल व्हाट्सऐप को डाउनलोड करें और उसका उपयोग करें.
kaise kare

व्हाट्सऐप के तरफ से Temporarily banned का मैसेज मिलने के बाद भी अगर आप जीबी व्हाट्सऐप और व्हाट्सऐप प्लस जैसे फर्जी एप का उपयोग करेंगें तो व्हाट्सऐप आप के नंबर को हमेशा के लिए बैन कर देगा.यानी आप अपने उस नंबर से कभी भी व्हाट्सऐप की सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते हैं.

तो दोस्तों आप को HINDIME BLOG का ये आर्टिकल कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.


कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();