HINDI ME BLOG पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में मै आप को Mass Storage Device या Pendrive Ki Jankari Or Pen Drive Kya Hota Hai के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बाते बताऊंगा.अगर आप कंप्यूटर और लैपटॉप का उपयोग करते हैं तो पेन ड्राइव के बारे में ज़रूर जानते होंगें.आज कल तो पेनड्राइव का उपयोग OTG Cable के द्वारा मोबाइल और स्मार्टफोन में भी होने लगा है इसलिए पेनड्राइव कोई नई चीज़ नहीं है और लगभग सब के पास होता है.तो चलिए ये जानने की कोशिश करते हैं की Pen Drive Kya Hota Hai?
Pendrive Kise Kahte Hai
क्या आप जानते हैं की Pendrive Kya Hota Hai Or Ye Kaise Kaam Karta Hai?आज कल लगभग सारे मोबाइल और कंप्यूटर यूजर पेन ड्राइव का उपयोग करते हैं.pendrive का उपयोग मुख्यतः फाइल और डाटा ट्रांसफर के लिए किया जाता है.इसके अलावा पेनड्राइव का उपयोग डाटा स्टोरेज के लिए भी किया जाता है.Micro, lightweight और handy, होने के कारण इसे आसानी से carry किया जा सकता है.आज हम जिस डिवाइस को पेनड्राइव या Mass Storage Device कहते हैं या कुछ साल पहले तक इसे फ्लोपी डिस्क कहा जाता था जिसकी स्टोरेज कैपिसिटी बहुत कम हुवा करती थी और ये साइज़ में भी बहुत बड़े हुवा करते थे.टेक्नोलोजी का जैसे जैसे विकास हुवा हमारे डिवाइस भी और अडवांस होते गए और इसी का परिणाम है की आज फ्लोपी डिस्क के बजाय हम लोग पेनड्राइव और एक्सटर्नल हार्डडिस्क का उपयोग करते हैं.
Uses Of Pendrive
Pendrive एक बहुत पोर्टेबल डिवाइस है जिसके मदद से यूजर हर तरह के डाटा को एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर या मोबाइल में बहुत आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं.पेन ड्राइव के द्वारा डाटा ट्रांसफर बहुत तेज़ गति से होता है इसलिए यूजर इसको बहुत पसंद करते हैं.डाटा ट्रांसफर के अलावा पेन ड्राइव का उपयोग डाटा को सेव करने के लिए भी किया जाता है.Pendrive पोर्टेबल और Sasta होता है इसलिए इसका उपयोग कोई भी कर सकता है.पेन ड्राइव एक प्लग एंड प्ले डिवाइस है इसलिए इसको उपयोग करने के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है.
Pendrive Ka Upyog Kaise Karte Hai
कंप्यूटर और लैपटॉप में पेनड्राइव का उपयोग करने के लिए पोर्ट दिया रहता है जिसमे पेनड्राइव को लगाया जाता है और फिर जब आप My Computer Folder को ओपन करते हैं तो वहां आप को पेनड्राइव का शॉर्टकट आईकन नज़र आता है जिसे क्लिक कर के उसको ओपन किया जाता है और फिर डाटा कॉपी या पेस्ट किया जाता है.मोबाइल में pendrive का उपयोग करने के लिए OTG Cable का उपयोग किया जाता है ये otg cable किसी भी मोबाइल दूकान में 30 से 40 रुपया में मिल जाता है.वैसे आज कल ऐसे Pendrive भी आने लगे हैं जिनका उपयोग बिना otg cable के भी मोबाइल में किया जा सकता है.Advantages of Pendrives
पेनड्राइव साइज़ में बहुत छोटे और पोर्टेबल होते हैं जिसके वजह से इन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जाना आसान होता है.छोटे से pendrive में स्टोरेज कैपिसिटी बहुत अधिक होती है.पेन ड्राइव 2GB से 128GB तक की कैपिसिटी के होते हैं.
पेनड्राइव में ऑडियो,विडियो,डॉक्यूमेंट और दुसरे फाइल और फोल्डर को बहुत आसानी से सेव किया जा सकता है.
अगर प्राइस की बात की जाये तो दुसरे किसी भी स्टोरेज डिवाइस के मुकाबले पेन ड्राइव बहुत सस्ते होते हैं.ये बिक्री के लिए हर जगह उपलब्ध होते हैं.
पेन ड्राइव का उपयोग करना बहुत आसान होता है.इनका उपयोग कंप्यूटर,लैपटॉप,मोबाइल और टीवी जैसे किसी भी डिवाइस में किया जा सकता है.
पेन ड्राइव का उपयोग करने के लिए किसी तरह के केबल या दुसरे डिवाइस की ज़रूरत नहीं पड़ती है और न ही इसको अलग से power देना पड़ता है या चार्ज करना पड़ता है.
Disadvantages of Pen Drives
जिस किसी चीज़ में खूबियाँ होती हैं उनमे कुछ कमियाँ या खामियां भी होती हैं ठीक इसी प्रकार पेन ड्राइव में भी बहुत सारी खूबियों के बाउजुद कुछ खामियां भी हैं.पेनड्राइव का साइज़ बहुत छोटा होता है इसलिए इसके खोने और चोरी होने के मौके भी ज़यादा होते हैं.
अधिकतर पेनड्राइव प्लास्टिक के बने होते हैं तो इनके टूटने का डर भी बना होता है.
computer virus को फैलाने में पेनड्राइव की भूमिका बहुत अधिक होती है.जब एक पेनड्राइव को किसी ऐसे कंप्यूटर में उपयोग किया जाता है जिसमे computer virus हो तो उस कंप्यूटर के computer virus पेन ड्राइव के मदद से दुसरे कंप्यूटर में भी आ जाते हैं.
Computer Me Lage Pendrive Ki Jankari
आप ये बात अब तक समझ गए हैं की Pendrive Kya Hota Hai Or Ye Kaise Kaam Karta Hai?तो चलिए आज मै आप को पेन ड्राइव से जुड़े एक pc tools के बारे में बताता हूँ जिसके मदद से आप ये जान सकते हैं की आप के कंप्यूटर में कौन कौन सा USB डिवाईस लगा है.इस सॉफ्टवेयर के मदद से आप अपने कंप्यूटर में लगे हर तरह के डिवाइस की पूरी जानकारी ले सकते हैं.इस सॉफ्टवेयर के मदद से एक तरह से आप अपने Computer Ki Jasusi कर सकते हैं.आप ये जान सकते हैं की आप के कंप्यूटर में कब कब किस किस पेन ड्राइव का उपयोग किया गया है.
- Hard disk partition कैसे करते हैं ? पूरी जानकारी हिंदी में
- Computer Technology In Hindi : कंप्यूटर की जानकारी
इस pc tools की सबसे अच्छी बात ये है की इसका साइज़ सिर्फ 68 kb का है.ये एक पोर्टेबल सॉफ्टवेयर है जिसे इनस्टॉल करने की ज़रूरत नहीं होती है.इस Pc Tools को आप Pendrive के Help से किसी भी कंप्यूटर या laptop में उपयोग कर सकते हैं.अगर आप इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप निचे दिए लिंक को क्लीक कर के अपने कंप्यूटर में डाउनलोड और उपयोग कर सकते हैं.मैंने बहुत सारे कंप्यूटर यूजर को इस सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हुवे देखा है.अगर आप भी अपने Computer Ki Jasusi करना चाहते हैं तो ये सॉफ्टवेयर आप की मदद कर सकता है.इस Pctools को आप निचे दिए लिंक को क्लिक कर के अपने कंप्यूटर के लिए डाउनलोड कर सकते हैं.
Click Here For Download
तो आप को Pendrive Kya Hota Hai Or Ye Kaise Kaam Karta Hai? की ये जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में Pendrive Kya Hota Hai Or Ye Kaise Kaam Karta Hai? या Mass Storage Device को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई जानकारी और कंप्यूटर की जानकारी पढने के लिए HINDI ME ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.
- Cyber Cafe जहाँ Password Username Card Detail जैसे जानकारी को चुराया जा सकता है
- MI Ka New Mobile Redmi 6 Pro Jisme Hai Notch Display
- Creative Facebook Names Kaise Likhen
- Whatsapp Tricks And Cheats-अपने दोस्तों को उल्लू बनायें
- Rail Samay Sarni Ki Jankari
- Whatsapp Ke Liye Animated Gif Images Free Download Kare
- HDFC Bank Account Ko Aadhar Se Link Kaise Kare
- Google Chrome Browser द्वारा कंप्यूटर वायरस डिलीट करने का तरीका
- Gmail Account Kaise Banaye Hindi Me Jankari
- Indian Food Recipes App Ki Jankari
- Rly Time Table Ki Jankari 2019
- Realme 2 भारत में हुआ लांच,डुअल रियर कैमरे वाला सबसे सस्ता फोन
- Redmi 5 sabse sasta 4g mobile
- Paytm me Paise कैसे add करते हैं
- पीडीऍफ़ फाइल को एडिट करने का आसान तरीका - Pdf Editor Software
- कंप्यूटर में पासवर्ड कैसे लगायें
- WhatsApp में एक साथ 5 से अधिक लोगो को मैसेज भेजने का तरीका
- Mobile And Youtube Video को ज़ूम करने का आसान तरीका
- किसी भी बैंक का IFSC Code or SWIFT Code कैसे जाने
- Zip File Mai Password Kaise Lagaye
- Nokia ka sabse sasta 4g mobile
- Daily Sharechat Ke New Features Ki Jankari
buhat achi post hai bhai
जवाब देंहटाएंthanks for sharing nice information
NICE bhai ji
जवाब देंहटाएंMast post
जवाब देंहटाएंUSB ke bare me achi jankari or post likha h
जवाब देंहटाएंGood Information
जवाब देंहटाएंThanks For Sharing Helping Information My Sar Ji