Huawei P30 Pro Price And Features - Hindime

Huawei P30 Pro Price And Features

Share:




HUAWEI P30 PRO एक Flagship Smartphone है जो ज़बरदस्त Configuration और पर्याप्त बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च हुवा है।अगर आप मोबाइल का उपयोग फोटोग्राफी के लिए करते हैं तो HUAWEI P30 PRO एक ज़बरदस्त मोबाइल फ़ोन है इसमें बैक साइड में तीन कैमरे दिए गए हैं जब की फ्रंट में High-Resolution Lens वाला एक ज़ोरदार कैमरा है.इस मोबाइल में Internal Memory 128 GB की दी गई है जिसे यूजर Micro SD Card के मदद से 256 GB तक बढ़ा सकते हैं.
HUAWEI P30 PRO

HUAWEI P30 PRO FEATURES

HUAWEI के इस मोबाइल में Octa core (2.6 GHz, Dual core, Cortex A76 + 1.92 GHz, Dual core, Cortex A76 + 1.8 GHz, Quad core, Cortex A55) प्रोसेसर दिया गया है.अगर चिप सेट की बात की जाये तो HiSilicon Kirin 980 चिप सेट दिया गया है.ये मोबाइल Water Resistan और Dust Proof भी है.कम्पनी का दावा है की इस मोबाइल को 30 मिनट तक 1.5 मीटर गहरे पानी में भी रखा जायेगा तो इसमें पानी नहीं घुसेगा और इस मोबाइल को किसी तरह का कोई नुक्सान नहीं होगा.

Display- HUAWEI P30 PRO में 6.47 inches (16.43 cm) का बड़ा स्क्रीन दिया गया है.Screen Resolution 1080 x 2340 Pixels है जिसके कारण विडियो और फोटो ज़बरदस्त नज़र आते हैं.हावेई के इस मोबाइल में 398 PPI का Pixel Density है.

Camera-आज कल के मोबाइल में यूजर जिस चीज़ पर सबसे अधिक ध्यान देते हैं वो है कैमरा,अगर HUAWEI P30 PRO की बात की जाये तो इस मोबाइल में 40 MP + 20 MP + 8 MP Triple Primary Cameras Dual-color LED Flash दिया गया है जब की सेल्फी के लिए 32 MP Front Camera दिया गया है.कैमरे के दुसरे फीचर की अगर बात की जाये तो इस मोबाइल के कैमरे में Continuos Shooting और High Dynamic Range mode (HDR) जैसे फीचर दिया गया है.इसके अलावा 50 x Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, और Touch to focus जैसे और भी फीचर है जिनके उपयोग से बहुत ही ज़बरदस्त फोटोग्राफी और विडियो ग्राफी की जा सकती है.

Battery- मुझे लगता है की Battery किसी भी स्मार्टफोन का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट होता है.HUAWEI P30 PRO में 4200 mAh Li-Polymer बैट्री दी गई है.इस मोबाइल के बैट्री में एक और फ़ीचर दिया गया है जिसे Wireless Charging कहते हैं,यानी मोबाइल को चार्ज करने के लिए केबल से कनेक्ट करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है.इस मोबाइल में Quick Charging की सुविधा भी उपलब्ध है जिसमे 70 % मोबाइल चार्ज सिर्फ 30 Minutes में हो जाता है.

Huawei P30 Pro Price in India- HUAWEI ने अपने इस नए मोबाइल की कीमत लगभग 70999/- रुपया रखा है.अगर आप का बजट 60,000 हज़ार से 70,000 हज़ार रूपए के बिच है तो आप एक बार हावेई के इस नए मोबाइल के बारे में ज़रूर सोचें.





HUAWEI P30 PRO DETAILS

SIM Size
SIM1: Nano, SIM2: Nano (Hybrid)
Network Support
4G (supports Indian bands), 3G, 2G
VoLTE
yes
SIM 1
4G Bands:
TD-LTE 2600(band 38) / 2300(band 40) / 2100(band 34) / 1900(band 39)
FD-LTE 2100(band 1) / 1800(band 3) / 2600(band 7) / 900(band 8) / 700(band 28) / 1900(band 2) / 1700(band 4) / 850(band 5) / 1800(band 9) / 700(band 17) / 850(band 18) / 850(band 19) / 800(band 20) / 850(band 26)
3G Bands:
UMTS 1900 / 2100 / 850 / 900 MHz
2G Bands:
GSM 1800 / 1900 / 850 / 900 MHz 
GPRS:
Available
EDGE:
Available
SIM 2
4G Bands:
TD-LTE 2600(band 38) / 2300(band 40) / 2100(band 34) / 1900(band 39)
FD-LTE 2100(band 1) / 1800(band 3) / 2600(band 7) / 900(band 8) / 700(band 28) / 1900(band 2) / 1700(band 4) / 850(band 5) / 1800(band 9) / 700(band 17) / 850(band 18) / 850(band 19) / 800(band 20) / 850(band 26)
3G Bands:
UMTS 1900 / 2100 / 850 / 900 MHz
2G Bands:
GSM 1800 / 1900 / 850 / 900 MHz 
GPRS:
Available
EDGE:
Available
Wi-Fiyes Wi-Fi 802.11, a/ac/b/g/n/n 5GHz
Wi-Fi Features
Mobile Hotspot
Bluetooth
yes v5.0
GPS
yes with A-GPS, Glonass
NFC
yes
USB ConnectivityMass storage device, USB charging
USB Type-C
yes (Doesn`t support micro-USB)
Multimedia
Loudspeakeryes
Audio JackUSB Type-C
Audio Features
Dolby Atmos

Special Features
Fingerprint Sensor
yes
Fingerprint Sensor PositionOn-screen
Other Sensors
Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope




कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();