Jio Fi3 Hotspot Device Ka Name Aur Password Kaise Change Kare - Hindime

Jio Fi3 Hotspot Device Ka Name Aur Password Kaise Change Kare

Share:




आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगें Jio Fi3 Hotspot Device Ka Name Aur Password Kaise Change Kare? जब हम jio wifi router खरीदते है तब जिओ कंपनी द्वारा सेट किया गया नाम और पासवर्ड होता है जिसे उपयोगकर्ता बाद में बदल सकते हैं.आज के इस पोस्ट में मै आप को Jio Fi3 का पासवर्ड और नाम कैसे बदलते हैं के बारे में बताऊंगा.ये पूरी प्रक्रिया बहुत ही आसान है बस आप निचे बताये गए स्टेप को सही से फॉलो करें आप का काम आसानी से पूरा हो जायेगा.
kaise

Jio Fi3 Hotspot Device Ka Name Aur Password Kaise Change Kare

आज जो मै आप को बता रहा हूँ ये जिओ फाई के हर मॉडल के लिए है.आप इस तरीके से Jio Fi1,Jio Fi2,Jio Fi3 और Jio Fi4 के डिफाल्ट यूजर नेम और पासवर्ड को बदल सकते हैं.तो चलिए देखते हैं Jiofi Hotspot Device Ka Password Kaise Change Kare.


Jio Fi3 Hotspot Device Ka Name Aur Password Change Karne Ka Tarika

सबसे पहले आप अपने Jio Fi3 को फुल चार्ज कर लें और फिर ऑन कर के अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से कनेक्ट कर लें.

जब आप का Jio Fi3 आप के कंप्यूटर से कनेक्ट हो जाये तो आप अपने क्रोम ब्राउसर को ओपन करे और फिर आप जिओ के इस वेबसाइट को ओपन करें-http://jiofi.local.html

जब जिओ का वेबसाइट खुल जाये तो आप jio wifi login के विकल्प को क्लिक करें.अब आप से यहाँ Username And Password माँगा जायेगा,आप User Id Or Password के विकल्प में Administrator टाइप करें और jio wifi login हो जाएँ.
kaise kare




जैसे ही आप का jio wifi login पूरा होगा आप के सामने वेबसाइट का डैशबोर्ड खुल जायेगा जहाँ से आप अपने Jio Fi3 Hotspot Device Ka Name Aur Password Badal Sakte Hain.

खुले हुवे डैशबोर्ड में आप को ऊपर के टैब में Network का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.

Network को क्लिक करने के बाद Wi Fi Configruation का आप्शन मिलेगा उसको क्लिक करें.

अब यहाँ आप को Network Name (SSID) का आप्शन नज़र आएगा इसमें अप को वो शब्द या नाम टाइप करना है जो आप अपने जिओ फाई नेटवर्क का रखना चाहते हैं.

Network Name के बाद Password बदलने के लिए आप पासवर्ड के आप्शन में अपना नया पासवर्ड टाइप करें जो की आप रखना चाहते हैं.

अगर ऊपर बताये गए सारे स्टेप को आप ने सही तरह से फ़ॉलो कर लिया है तो आप Save को क्लिक कर दें.

पूरी सेटिंग सेव करने के बाद आप का jio wi fi disconnect हो जायेगा और कुछ ही सेकंड में अपने आप reboot भी हो जायेगा.रिबूट होने के बाद आप को दुबारा अपने laptop को jio wi fi से नए पासवर्ड के मदद से जोड़ना होगा.

तो मुझे उम्मीद है की आप को Jio Fi3 Hotspot Device Ka Name Aur Password Kaise Change Kare की ये जानकारी पसंद आई होगी.अगर आप को ये Jio Fi3 की जानकारी अच्छी और उपयोगी लगी हो तो कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में Jio Fi3 Hotspot Device Ka Name Aur Password Change Karne Ka Tarika को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDI ME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.




कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();