भारतीय रेलवे में एक Junior Engineer का रहन सहन कैसा होता है - Hindime

भारतीय रेलवे में एक Junior Engineer का रहन सहन कैसा होता है

Share:



अगर आप भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर की Naukri करना चाहते हैं तो आप के मन में ये बात ज़रूर आती होगी की रेलवे के जूनियर इंजीनियर की Naukri करने के बाद आप का जीवन स्तर क्या होगा?आप के मन में ये ख्याल भी आता होगा की आखिर जूनियर इंजीनियर की ज़िन्दगी कैसी होती होगी?Junior Engineer Salary कितना लेता होगा?आज के इस पोस्ट में मै आप को Junior Engineer के बारे में थोड़ी जानकारी दूंगा जिसको पढ़ कर आप के बहुत सारे जिज्ञासा शांत हो जायेंगें.

अगर लाइफ स्टाइल की बात की जाये तो रेलवे में जूनियर इंजीनियर का रहन सहन बहुत अच्छा होता है हालाँकि यहाँ मै एक बात और कहना चाहूँगा की रहन सहन इंसान के ऊपर भी निर्भर करता है,इसके बौजुद जूनियर इंजिनियर की लाइफ स्टाइल बहुत अच्छी होती है.
SARKAARI NAUKRI

Junior Engineer Salary

अगर सेलरी की बात की जाये तो भारतीय रेलवे में एक एक मध्यमवर्गीय शहर में Naukri करने वाले जूनियर इंजिनियर का कुल वेतन 40 से 45 हजार के बीच में होता है.नौकरी के शुरुवाती दौर में 40 से 45 हजार का वेतन बुरा नहीं होता है क्योकि इस समय परिवार भी छोटा होता है और ज़िमेदारियाँ भी लगभग कम होती हैं.नौकरी के 5 या 6 साल के बाद SSE का प्रोमोशन हो जाता है और जूनियर इंजिनियर का मूल वेतन लगभग ₹44900/ हो जाता है और कुल वेतन लगभग 55,000/- हज़ार रुपया तक पहुच जाता है.


जूनियर इंजिनियर को मिलने वाली सुविधा




रेलवे अपने कर्मचारियों को बहुत सारी सुविधाएं देता है.जूनियर इंजिनियर को Naukri लगने के साथ ही प्रथम श्रेणी का पास मिलने लगता है,यानी एक जूनियर इंजिनियर हमेशा AC 2 Tier में यात्रा कर सकता है.इसके अलावा मेडीकल फैसिलिटीज रेलवे की ओर से फ्री में मिलता है और अगर कर्मचारी चाहें तो रेलवे का आवास भी मिल जाता है.

तो मुझे उम्मीद है की आप को "भारतीय रेलवे में एक जूनियर इंजीनियर का रहन सहन कैसा होता है? और Junior Engineer Salary कितना लेता है?" जैसे सवाल के जवाब मिल गए होंगें.अगर आप के मन में भारतीय रेलवे में एक जूनियर इंजीनियर का रहन सहन कैसा होता है? को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई जानकारी के लिए HINDI ME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

3 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत अच्छी जानकारी दी है आप ने इस विषय में...
    अगर आप को हिंदी में online Fashion Product की जानकारी लेनी है तो आप https://fashionpoint50.blogspot.com/से ले सकते है

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();