Top 3 Online Money Transfer Apps Ki Jankari Hindi Me - Hindime

Top 3 Online Money Transfer Apps Ki Jankari Hindi Me

Share:
How To Transfer Money-HINDI ME BLOG के इस पोस्ट में आज हम बात करेंगें Online Money Transfer Apps के बारे में.जब से इन्टरनेट और स्मार्टफोन का चलन बढ़ा है उसके बाद ऑनलाइन मनी ट्रांसफर का चलन भी बढ़ गया है.मुझे लगता है की लगभग 70 से 80 फिसिदी यूजर ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करते हैं.तो चलिए Top 3 Online Money Transfer Apps को देखते हैं.

Bhim app ( Bharat interface for money )


मोबाइल द्वारा ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने के लिए भारत सरकार के उपक्रम भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा आरम्भ किया गया एक मोबाइल एप है जिसका उपयोग घर बैठे मोबाइल द्वारा पैसा भेजने के लिए किया जाता है.भारत सरकार का ये भीम एप उपयोग के लिए बहुत ही सुरक्षित है और इसका इंटरफेस बहुत ही सिम्पल है जिसके कारण इसका उपयोग करना बहुत ही आसान है.आप इसे प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.




G pay-app to send money instantly

ऑनलाइन पैसे भेजने के लिए गूगल द्वारा लाया गया मोबाइल एप्लीकेशन G pay बहुत अच्छा और सुरक्षित है. गूगल ने अपने इस एप को पहले तेज एप के नाम से लॉन्च किया गया था लेकिन अभी हाल ही में गूगल ने इसका नाम बदलकर गूगल पेय कर दिया है.इस एप के मदद से बहुत आसानी से किसी के भी बैंक अकाउंट में सीधे पैसे भेजे जा सकते हैं.पैसा भेजने के अलावा इस एप के मदद से मोबाइल रिचार्ज और दुसरे बहुत सारे बिल भी जमा किया जा सकता है.इस एप में एक अच्छी बात ये है की आपको पैसे ट्रांसफर करने पर गूगल द्वारा स्क्रैच ऑफर दिया जाता है,आप स्क्रैच ऑफर में पैसे भी जीत सकते है.मै खुद इस एप का उपयोग करता हूँ और ये एप मुझे उपयोग करने में बहुत अच्छा लगा.प्ले स्टोर पर ये डाउनलोड के लिए फ्री में उपलब्ध है.

PhonePe-instant money transfer





घर बैठे मोबाइल द्वारा ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए फोन पेय भी एक बहुत अच्छा एप है.फोन पेय एप का इंटरफेस भी बहुत सिंपल है इसलिए ये उपयोग करने में भी बहुत आसान है.भारत में ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करने के लिए मोबाइल यूजर द्वारा इसका सबसे अधिक उपयोग किया जाता है.इस एप के द्वारा ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करने पर किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लगता है.


ऊपर मैंने जो Top 3 Online Money Transfer Apps के बारे में बताया है ये सारे एप पैसे ट्रांसफर करने के लिए सुरक्षित है.आप इन्हें गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में फ्री में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं.ऑनलाइन मनी ट्रांसफर एप को कभी भी किसी दुसरे मोबाइल यूजर से शेयरिंग एप के मदद से अपने मोबाइल में इनस्टॉल नहीं करना चाहिए.आप इन्हें सिर्फ प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड करें.वैसे इन Top 3 Online Money Transfer Apps के अलावा और भी दुसरे एप हैं जिनके मदद से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किये जा सकते हैं.अगर आप इन तीनों में से किसी का उपयोग नहीं करना चाहते हैं तो आप पेटीएम का उपयोग कर सकते हैं.



तो मुझे उम्मीद है की आप को Top 3 Online Money Transfer Apps की ये जानकारी पसंद आई होगी.अगर आप को ये जानकारी अच्छी लगी हो या आप के मन में How To Transfer Money को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.नई नई तकनिकी जानकारी के लिए HINDI ME ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();