Social Media Par Viral Photo Real hai Ya Fake Kaise Jane - Hindime

Social Media Par Viral Photo Real hai Ya Fake Kaise Jane

Share:
Kaise Jane




आज कल लगभग सब के पास whatsapp और फेसबुक का अकाउंट है जिस पर दिन भर में बहुत सारे फोटो और विडियो आते रहते हैं.सोसल मीडिया पर आज कल बहुत सारे Photo viral होने लगते हैं और यूजर बिना सोचे समझे उन फोटो को लाइक और शेयर करने लगते हैं.कई बार कुछ ऐसे फोटो आ जाते हैं जिनके बारे में हम ये निर्णय नहीं ले पाते हैं की वो फोटो जिस संदरव में भेजा गया है वो सही है की नही? यानी फोटो सही है या फेक है? फोटो के साथ जो जानकारी दी गई है वो सही है की नही?अगर कभी ऐसी समस्या आये तो आप गूगल के मदद से फोटो की सच्चाई जान सकते हैं.


सोसल मीडिया के फोटो की सच्चाई कैसे जाने

किसी भी फ़ोटो की सत्यता जांचने के लिए आप उसको गूगल पर अपलोड कर के सर्च करें,आप को फ़ोटो की बहुत सारी जानकारी अलग अलग वेबसाइट से मिल जाएगी जिससे आप ये निर्णय ले सकते हैं कि सोसल मीडिया पर जिस मतलब के लिए फोटो को शेयर किया गया है वो सही है कि नही.

स्टेप 1- गूगल में फ़ोटो अपलोड ओर सर्च करने के लिए सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर ब्राउज़र में गूगल को ओपन करें.

स्टेप 2- जब गूगल ओपन हो जाएगा तो आप लेफ्ट साइड में ऊपर की तरफ देखें वहां आप को ALL और IMAGES लिखा नज़र आएगा उसमे से आप IMAGES को क्लिक करें.आप नीचे स्क्रीन शॉट में भी देख सकते हैं.




Real hai Ya Fake

स्टेप 3 - IMAGES को क्लिक करने के बाद गूगल एक बार रिफ्रेश होगा और नए विकल्प के साथ खुलेगा. यहां आप को सर्च बार के दाहिने तरफ अपलोड या कैमरे का ऑप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक कर के आप फ़ोटो को उपलोड और उनकी जानकारी सर्च कर सकते हैं।नीचे स्क्रीन शॉट देख कर समझ सकते हैं.


Kaise Jane

ऊपर जो तरीका मैंने बताया है ये कंप्यूटर और मोबाइल दोनों के लिए है.लेकिन मोबाइल में इसको करने के दौरान आप को अपने ब्राउज़र में थोड़ा बदलाव करना होगा।चिंता मत कीजिये ये कोई बड़ा या बहुत मुश्किल बदलाव नही है,चलिए मैं आप को इस ट्रिक को मोबाइल के द्वारा करने की विधि बताता हूँ.

सबसे पहले आप अपने मोबाइल ब्राउज़र को ओपन करें और उसमें गूगल डॉट कॉम को खोले.

जब आप के ब्राउज़र में गूगल ओपन हो जाये तो आप अपने ब्राउज़र में सबसे ऊपर दाहिने तरफ नज़र आ रहे थ्री डॉट को क्लिक करें और फिर सबसे नीचे के तरफ आप को Desktop Site का ऑप्शन नज़र आएगा और उसके आगे एक चौकोर बॉक्स बना नज़र आएगा उसको टिक कर दें.




kaise kare

आप की सेटिंग पूरी हो गई अब आप मोबाइल के द्वारा भी गूगल पर इमेज अपलोड कर के सर्च कर सकते हैं.अब आप अपने मोबाइल के किसी भी इमेज या फ़ोटो की पूरी जानकारी एक क्लिक में ले सकते हैं.मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगें की किसी फोटो की सत्यता की जाँच कैसे की जा सकती है.अगर आप के मन में इस जानकारी को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.

Social Media Par Viral Photo Real hai Ya Fake Kaise Jane को विडियो के रूप में भी देख सकते हैं.


3 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();