तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकटों के बीच क्या अंतर है? - Hindime

तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकटों के बीच क्या अंतर है?

Share:




तत्काल आरक्षण बुकिंग

भारतीये रेलों में तत्काल टिकट ट्रेन खुलने से एक दिन पहले बुक किया जाता है.अगर आप को एका एक रेलयात्रा करने की ज़रूरत पड़ जाये तो सबसे बड़ी समस्या कन्फर्म टिकट की होती है.भारतीय रेल में यात्रा करने के लिए कन्फर्म टिकट मिलना बहुत दूभर होता है.कन्फर्म टिकट के लिए आप को यात्रा से बहुत पहले कम से कम 20 दिन पहले टिकट बुक करवाना होता है तब जा कर कहीं कन्फर्म टिकट मिल पता है.अगर इमरजेंसी में कही जाना पड़ जाये तो कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन होता है.इस समस्या के समाधान के लिए रेलवे ने Tatkal Ticket Book का विकल्प रखा है.

यह टिकट उन यात्रियों के लिए होता है जो आखिरी समय या आपात स्थिति में यात्रा करते हैं, तत्काल टिकट को कोई भी अपनी सुविधा और ज़रूरत के अनुसार बुक करा सकता है.हालाँकि Tatkal Ticket Book करवाना उतना आसान नहीं है.तत्काल टिकट कोटे में कुछ ही सिट होती हैं जो टिकट window खुलने के लगभग 2 से 3 मिनट बाद ही सारी Tatkal Ticket Book हो जाती हैं.तत्काल टिकट पीआरएस काउंटर या IRCTC दोनों जगह से बुक किया जा सकता है.
Tatkal Ticket Book

Tatkal Booking Timings

tatkal reservation timing-किसी भी ट्रेन में तत्काल टिकट उस ट्रेन के प्रस्थान करने से एक दिन पहले बुकिंग किया जाता है.तत्काल टिकट बुकिंग की शुरुवात दिन के 10:00 बजे से एसी क्लास और 11:00 बजे से नॉन एसी क्लास के लिए प्रारंभ होती है हालाँकि पीआरएस काउंटर सुबह 8 बजे से खुल जाता है और irctc 23 घंटे खुला रहता है लेकिन तत्काल टिकट booking सुबह 10 और 11 बजे से ही खुलता है.अगर आप की वातानुकूलित श्रेणी की टिकट बुक करवानी है तो आप सुबह 10 बजे स्टेशन से और irctc से बुक करा सकते हैं.जब की गैर वातानुकूलित श्रेणी की टिकट booking का टाइम सुबह 11 बजे से होता है.

10:00 am= एसी क्लास (एग्जीक्यूटिव क्लास, एसी-2, एसी-3, एसी चेयर कार)
11:00 am= नॉन-एसी क्लास (स्लीपर क्लास, सेकंड सीटिंग )




IRCTC से तत्काल टिकट कैसे बुक करें

अगर आप irctc से तत्काल टिकट बुक करना छाते हैं तो आप समय से 10 मिनट पहले irctc को ओपन कर लें.जल्दी और तेज़ी से तत्काल टिकट booking के लिए आप एक कागज़ में साफ़ साफ़ अक्षरों में यात्रियों का नाम,आयु,कहाँ से कहाँ यात्रा करनी है उन स्टेशन का स्टेशन code,ट्रेन नंबर,यात्रा की श्रेणी और यात्रा की तारीख को लिख कर रख लें.इसके अलावा आप इस बात को भी सुनिश्चित कर लें की आप टिकट का पेमेंट कैसे करेंगें.अगर आप डेविड कार्ड या एटीएम कार्ड का उपयोग करने वाले हैं तो आप के पास कम से कम दो अलग लग बैंक के एटीएम कार्ड होने चाहिए अगर एक में कोई परेशानी होगी तो आप तुरंत दुसरे का उपयोग कर सके.आप के पास अगर दो एटीएम कार्ड नहीं है तो इमरजेंसी के लिए अपने परिवार या दोस्तों से एक मांग सकते हैं.
  • IRCTC वेबसाइट पर 5 से 10 मिनट पहले login करें.
  • कहाँ से कहाँ तक जाना हैं उसको भरें.
  • बुकिंग करने की तारीख चुने.
  • सबमिट पर क्लिक करें.
  • ट्रेनों की लिस्ट आपके सामने होगी.
  • तत्काल कोटा पर टिक करें.
  • ट्रेन चुने.
  • क्लास चुने जैसे कि - EC/ 2AC/ 3AC/ CC/ SL/ 2S
  • Book now पर क्लिक करें.
  • यात्रियों के नाम और अन्य विवरण ध्यानपूर्वक भरें.
  • कैप्चा प्रविष्ट करें.
  • उसके बाद बैंक चुन कर पेमेंट कर दें.
  • आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग, और वॉलेट के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं.

Tatkal Ticket Cancellation

यहाँ मै एक और महत्वपूर्ण बात बताना चाहूँगा की कन्फर्म तत्काल टिकट लेने के बाद अगर आप उसको रद्द या कैंसिल करेंगें तो आप को कोई रिफंड नहीं मिलेगा यानी कन्फर्म तत्काल टिकट को कैंसिल नहीं किया जा सकता है और अगर कैंसिल किया गया तो कोई पैसा रेलवे वापस नहीं करेगा.ई - तत्काल टिकट booking के दौरान अगर आप का टिकट वेटिंग के रूप में बुक हुवा और ट्रेन का चार्ट बनने के बाद वेटिंग टिकट कन्फर्म नहीं हुवा तो टिकट अपने आप कैंसिल हो जाएगी और आप के पैसे आप के बैंक अकाउंट में आ जायेंगें.अगर आप ने टिकट पीआरएस काउंटर से लिया है तो आप को काउंटर पर जा कर tatkal ticket cancellation करवाना होगा.तत्काल वेटिंग टिकट कन्फर्म नहीं होने के सूरत में रेलवे टिकट के पैसे वापस कर देती है.एक तत्काल टिकट या PNR पर अधिकतम 4यात्रियों के लिए सीट बुक कर सकते हैं.तत्काल टिकट के साथ यात्रा करने के लिए आप के पास फोटो पहचान पत्र का होना ज़रूरी है.
  • Railway Reservation Me GNWL Ka Matlab
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • वोटर कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • फोटोयुक्त राष्ट्रीयकृत बैंक पासबुक
  • फोटोयुक्त क्रेडिट कार्ड
  • सरकारी ऑफिस का पहचान पत्र

What Is Premium Tatkal





प्रीमियम तत्काल आरक्षण क्या है?

न्यूनतम प्रीमियम किराया, मूल ट्रेन किराया और तत्काल शुल्क दोनों को मिलाकर होता है जो यात्रा के वर्ग के आधार पर ऊपरी सीमा के साथ 10 प्रतिशत से 30 प्रतिशत तक भिन्न होता है. अधिकतम प्रीमियम किराया मूल किराये का 30 प्रतिशत या ₹ 400 (इन दोनों में जो भी अधिक हो) तक है.रेलवे ने गतिशील किराया (Flexy Fare) मूल्य निर्धारण के साथ प्रीमियम तत्काल (PT) कोटा के रूप में नया कोटा पेश किया है.



  • दिन में 10:00 बजे से बुकिंग करने का समय.
  • प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग का अग्रिम आरक्षण अवधि (Advance Reservation Period) तत्काल टिकट बुकिंग के समान है.
  • एजेंटों को इस कोटा में टिकट बुक करने की अनुमति नहीं है.
  • कन्फर्म टिकट के लिए डायनामिक किराए का शुल्क लगता है.
  • आरएसी / प्रतीक्षा सूची टिकट बुकिंग की अनुमति नहीं है.
  • सिर्फ ई-टिकट ही बुक कर सकते हैं.
  • इस कोटे में आई-टिकट बुकिंग की अनुमति नहीं है.
  • इस कोटा में कोई रियायत लागू नहीं होगी.
  • बच्चों का पूरा किराया लगता है.
  • इस कोटे में टिकट कैंसिल नहीं कर सकते हैं और कोई पैसा वापसी नहीं होती है.
  • तत्काल कोटा बुकिंग के लिए सभी नियम प्रीमियम तत्काल कोटा पर भी लागू होते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();