Western Union Money Transfer Online Ki Jankari Hindi Me | how to use western union hindi - Hindime

Western Union Money Transfer Online Ki Jankari Hindi Me | how to use western union hindi

Share:




western union hindi

HINDI ME BLOG के इस पोस्ट में हम बात करेंगें Western Union India और Western Union Money Transfer Online के बारे में.क्या आप जानते हैं की how to use western union hindi | Western Union India Kya Hai? अगर आप को Western Union India और Western Union Money Transfer Online के बारे में जानकारी नहीं है तो आज का ये आर्टिकल आप के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा.वेस्टर्न यूनियन से जुडी कुछ ऐसी बाते जो अधिकतर लोग नहीं जानते हैं उसके बारे में बात करेंगें.
  • Western union india
  • Western union near me
  • Send money online instantly
  • Western union toll free number
  • Western union india customer care

how to use western union hindi

वेस्टर्न यूनियन एक ऐसी बैंकिंग सेवा है जिसके माध्यम से कोई भी इंसान ऑनलाइन पैसा भेज सकता है या भेजे हुवे पैसे को रिसीव कर सकता है.विदेशों से पैसे भेजने के लिए भारतीय प्रवासी सबसे अधिक वेस्टर्न यूनियन का ही उपयोग करते हैं.भारत के बहुत सारे लोग दुबई,सऊदी,कनाडा और दुसरे देशों में रोज़ी रोटी के तलाश में जाते हैं और फिर अपने कमाई के पैसे को अपने परिवार तक भेजते हैं.विदेशों से भारत में पैसा भेजने के कई सारे तरीके हैं.उच्च श्रेणी के कामगार लोग Net Banking का उपयोग अधिकतर करते हैं क्यों की उनके पास इन्टरनेट और कंप्यूटर की सुविधा होती है लेकिन अगर निम्न श्रेणी के कामगारों की बात की जाये तो ऐसे लोग भारत में पैसा भेजने के लिए Western Union Money Transfer का उपयोग अधिक करते हैं क्यों की ये बहुत ही आसान है और इसमें इन्टरनेट,स्मार्टफोन या कंप्यूटर जैसी किसी चीज़ की ज़रूरत नहीं पड़ती है.


Western Union Money Transfer Online

तो चलिए देखते हैं वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर क्या है? जैसा की मैंने ऊपर के पैरा में आप को बताया है की वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर का उपयोग विदेशो से पैसा भेजने के लिए किया जाता है.एक बात और मै आप को बताना चाहूँगा की वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर के द्वारा आप सिर्फ विदेशों से भारत में पैसा भेज सकते हैं लेकिन भारत से विदेशों में Western Union के द्वारा पैसे नहीं भेजा जा सकता है.यानी आप विदेश से आये पैसे को रिसीव कर सकते हैं लेकिन भारत से आप विदेश में पैसे नहीं भेज सकते हैं.

Western Union Money Transfer की कुछ ऐसी बाते हैं जो इसे विशेष बनाती हैं.आप इस सुविधा के उपयोग से दुनिया के किसी भी देश से भारत में पैसे भेज सकते हैं.वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर के द्वारा पैसे भेजने पर शुल्क भी बहुत कम लगता है.पैसे भेजने वाला शुल्क देता है जब की पैसा रिसीव करने वाला किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देता है.किसी तरह कि कोई समस्या हो जाये तो Western Union Money Transfer Tracking के द्वारा आप अपने भेजे पैसे को घर बैठे ट्रैक कर सकते हैं.इसके अलावा आप Western Union Toll Free Number-1800 102 7111 पर काल कर के अपनी समस्या को सुलझा सकते हैं.




वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर प्रक्रिया-how to use western union hindi

तो चलिए देखते हैं वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर प्रक्रिया.Online Money Transfer के लिए सबसे पहले विदेश में स्तिथ वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर के आउटलेट या ऑफिस और Branch में जाना होगा.ब्रांच में जाने के बाद आप को एक फॉर्म मिलेगा जिसमे आप को कुछ डिटेल भरना होगा जैसे आप जिसको पैसा भेजना चाहते हैं उसका नाम,पता,कितने पैसे भेजने हैं और मोबाइल नम्बर.इस पूरी जानकारी को भरने के बाद आप फॉर्म और पैसे वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर के कर्मचारी को दे दें.

जब आप फॉर्म और पैसे दे देंगें तो बैंक कर्मचारी आप को एक स्लिप देगा जिसमे आप के द्वारा भेजे गए पैसे और बाकी सारी जानकारी होगी इसके अलावा एक और बहुत महत्वपूर्ण चीज़ होगा जिसे MTCN-Money Transfer Code Number कहते हैं ये भी उस स्लिप पर छपा रहेगा और यही वो Code है जिसके मदद से भारत में पैसे को रिसीव किया जा सकता है इसलिए ये Code बहुत महत्वपूर्ण होता है और इसको किसी दुसरे के साथ शेयर नहीं करना चाहिए.send money online instantly

जब आप को वेस्टर्न यूनियन के कर्मचारी द्वारा आप को स्लिप मिल जाये तो आप उसमे लिखे MTCN-Money Transfer Code Number और बाकी दुसरे डिटेल जो स्लिप पर मौजूद हैं उनको फ़ोन कर के भारत में मौजूद अपने रिश्तेदार को बता दें.

भारत में पैसे को रिसीव करने के लिए नजदीकी वेस्टर्न यूनियन में जाएँ.अगर आप के शहर में वेस्टर्न यूनियन का ब्रांच नहीं है तो आप SBI BANK या फिर सरकारी पोस्ट ऑफिस में जा कर पैसे रिसीव कर सकते हैं.लगभग सारे sbi bank और पोस्ट ऑफिस वेस्टर्न यूनियन की सुविधा देते हैं.




Net Banking Ke Help Se Paisa Recive Kare

अगर आप के पास ऑनलाइन नेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध है तो फिर आप को पैसे रिसीव करने के लिए कहीं जाने की ज़रूरत नहीं है आप घर बैठे ऑनलाइन बैंकिंग के मदद से आये हुवे पैसे को सीधा अपने बैंक अकाउंट में डाल सकते हैं या रिसीव कर सकते हैं.ऑनलाइन बैंकिंग के द्वारा पैसे को अकाउंट में रिसीव करने के लिए सबसे पहले आप अपने Net Banking को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में ओपन करें.

अब आप को ऊपर के टैब में वेस्टर्न यूनियन का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.अब आप को यहाँ एक फॉर्म नज़र आएगा जिसमे आप को कुछ जानकारियां भरनी होगी,सारी जानकारी को सही सही भरने के बाद आप फॉर्म को सबमिट कर दें आप का पैसा आप के अकाउंट में आ जायेगा.ये प्रक्रिया मैंने CBI BANK के अनुभव के आधार पर बताया है.अलग अलग बैंक में ये प्रक्रिया थोड़ी बहुत अलग अलग हो सकती है लेकिन कुछ ज़यादा अंतर नहीं होगा.


Western Union Money Transfer से पैसे रिसीव करने के लिए ज़रूरी कागज़ात

जब आप Western Union Money Transfer Online द्वारा भेजे पैसे को रिसीव करने जाएँ तो आप के पास MTCN-Money Transfer Code Number होना चाहिए.

आप को इस बात की जानकारी होनी चाहिए की किसने पैसे भेजे हैं? किस देश से भेजे हैं?और कितने पैसे भेजे हैं?

आप के पास एक सरकारी फोटो आईडी वाला पहचान पत्र का होना ज़रूरी है.इसके बिना आप पैसे रिसीव नहीं कर सकते हैं.

ऊपर बताई गई सारी जानकारी और कागजात अगर आप के पास है तो आप नजदीकी वेस्टर्न यूनियन जाएँ अगर आप के नजदीक या शहर में कोई वेस्टर्न यूनियन ब्रांच नहीं है तो आप sbi bank या फिर पोस्ट ऑफिस में जाएँ और पैसे को रिसीव करें.यहाँ मै एक बात और बताना चाहूँगा की वेस्टर्न यूनियन का उपयोग सिर्फ निजी या gharelu पैसे को भेजने के लिए किया जाता है.किसी बिजनेस या डोनेशन के लिए अगर पैसा भेजना हो तो Western Union Money Transfer Online के द्वारा नहीं भेजा जा सकता है.

तो मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगें की "Western Union India Ki Jankari और How To Transfer Money Via Western Union In India (In Hindi)" क्या है और इसके मदद से कैसे पैसे भेजे और रिसीव किये जाते हैं.अगर आप के मन में "वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर प्रक्रिया" या Send Money Online Instantly से जुड़ा कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई जानकारी के लिए HINDI ME ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

4 टिप्‍पणियां:

  1. Interesting topic for a blog. I have been searching the Internet for fun and came upon your website. Fabulous post. Thanks a ton for sharing your knowledge! It is great to see that some people still put in an effort into managing their websites. I'll be sure to check back again real soon. money converter

    जवाब देंहटाएं
  2. Sir. Jaisa ki 3 din pahle soudiya se maine wastern uniyan bank me paisa lgya but india me cod not found bta rha ab mai kya kru btye

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();