रेलवे स्टेशन पर ठहरने के लिए Irctc Retiring Room कैसे बुक करे-Online Retiring Room Book Kaise Kare - Hindime

रेलवे स्टेशन पर ठहरने के लिए Irctc Retiring Room कैसे बुक करे-Online Retiring Room Book Kaise Kare

Share:
Book Kaise Kare




आज के इस पोस्ट में मै आप को Irctc Retiring Room, Railway Retiring Room और Retiring Room Booking के बारे में बताऊंगा.जब कभी आप दुसरे शहर में किसी काम से या घुमने के लिए जाते हैं तो वहां कुछ दिनों तक रुकने के लिए आप होटल बुक करते हैं.बहुत कम लोगो को इस बात की जानकारी है की होटल के अलावा Irctc Retiring Room या Railway Retiring Room में भी रुका जा सकता है.होटल के अपेक्षा रेलवे रिटायरिंग रूम ज़यादा sasta होता है और रेलवे स्टेशन के अन्दर ही होता है.रेलवे स्टेशन के अन्दर होने से बहुत सारे लाभ हैं आप को शहर में कहीं भी जाने के लिए बस और टेक्सी जैसे साधन बहुत आसानी से मिल जाते हैं.

Railway Retiring Room Ki Jankari 

रेलवे रिटायरिंग रूम ऐसे कमरे होते हैं जो पूरे भारत के बड़े रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध हैं, रेलवे रिटायरिंग रूम एसी और नॉन एसी दोनों तरह के होते हैं इसके अलावा ये सिंगल, डबल बैड के आधार पर भी उपलब्ध होते हैं.यात्री अपनी ज़रूरत के अनुसार इन्हें बुक करा सकते हैं.एक से दो दिन तक रुकने के लिए रेलवे रिटायरिंग रूम बहुत अच्छा विकल्प होता है और इसकी सबसे अच्छी बात ये है की ये रेलवे स्टेशन पर ही होता है.आप की ट्रेन रात में हो या दिन में आप को स्टेशन जाने की चिंता करने की ज़रूरत नहीं होती है.

Retiring Room Booking Ki Jankari

रेलवे रिटायरिंग रूम booking के लिए कुछ नियम और कानून हैं और कुछ ऐसे सवाल भी हैं जिनके जवाब आप को ज़रूर पता होना चाहिए.तो चलिए रेलवे रिटायरिंग रूम के बारे में और जानकारी लेते हैं जैसे की "Railway Retiring Room Kaise Book Karte Hai? Irctc Retiring Room Online Kaise Book Karte Hain?" इत्यादि.

Irctc Retiring Room को कम से कम 3 घंटे के लये और अधिकतर 48 घंटे तक के लिए बुक किया जा सकता है.

रेलवे रिटायरिंग रूम को कन्फर्म टिकट के साथ ही बुक किया जा सकता है,अगर आप के पास वेटिंग टिकट है तो आप रेलवे रिटायरिंग रूम बुक नहीं कर सकते हैं.

कुछ साल पहले तक रेलवे रिटायरिंग रूम booking के लिए रेलवे स्टेशन पर जाना पड़ता था लेकिन आज कल Retiring Room Booking Online हो जाता है.कन्फर्म टिकट के साथ आप घर बैठे ऑनलाइन रेलवे रिटायरिंग रूम बुक करा सकते हैं.

अगर रेल यात्री के पास RAC टिकट है तो रेल यात्री Online Retiring Room Booking करा सकता है.एक टिकट में जितने यात्रियों का नाम है एक साथ उतने यात्रियों के लिए Retiring Room Booking कराया जा सकता है.




Railway Retiring Room Cancellation Ki Jankari

Irctc Retiring Room अगर आप ने बुक कर लिया और किसी वजह से आप उसको कैंसिल करना चाहते हैं तो आप उसको कैंसिल कर सकते हैं लेकिन मै यहाँ आप को ये बताना चाहूँगा की जब आप Irctc Retiring Room
की booking कैंसिल करेंगें तो रेलवे आप के booking राशी से कुछ जुर्माने के तौर पर काट लेगा.आप के बुकिंग राशि से कितने पैसे कटेंगें ये इस बात पर निर्भर करता है की आप बुकिंग के कितने देर के बाद Irctc Retiring Room की बुकिंग कैंसिल कर रहे हैं.

आप ने रिटायरिंग रूम बुक किया है लेकिन चेक इन् के 48 घंटे पहले रद्द करते हैं, तो आपकी बुकिंग राशी से 10% राशि रेलवे के द्वारा काट ली जाएगी.

अगर कोई रेल यात्री रिटायरिंग रूम को चेक इन् और 48 घंटे के बीच में रद्द करता है तो उसकी booking राशी में से 50% राशि काट ली जाएगी.

अगर कोई रेल यात्री रिटायरिंग रूम चेकइन के दिन रद्द करता है तो उस रेल यात्री की 100% राशि काट ली जाएगी.

Irctc Retiring Room Images





उदाहरण के लिए मै निचे कुछ Irctc Retiring Room Images दे रहा हूँ जिसे मैंने गूगल से लिया है.आप इन फोटो को देख कर Irctc Retiring Room के बारे में अंदाज़ा लगा सकते हैं की ये किस प्रकार के होते हैं.इन फोटो में वातानुकुलि और गैरवातानुकूलित दोनों तरह के रूम हैं.यहाँ मै आप को एक बात और बता दूँ की Irctc Retiring Room में टेलीविसन नहीं होता है,हालाँकि कुछ बड़े शहरों के Irctc Retiring Room में इसकी शुरुवात हो चुकी है.

Retiring Room
GOOGLE

kaise
GOOGLE

kaise kare
GOOGLE
तो मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगें की Irctc Retiring Room, Railway Retiring Room और Retiring Room Booking कैसे की जाती है.अगर आप के मन में Irctc Retiring Room, Railway Retiring Room और Retiring Room Booking को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी और मोबाइल की जानकारी HINDI ME पढने के लिए इस ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.


6 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();