Mobile Battery Backup Ko Kaise Badhaye - Hindime

Mobile Battery Backup Ko Kaise Badhaye

Share:
आज के इस पोस्ट में मै आप को Mobile Battery Backup Ko Kaise Badhaye के बारे में बताऊंगा.कुछ ऐसी Mobile Tips हैं जिनके मदद से आप अपने Mobile Battery Backup Ko Badha Sakte Hai.क्या आप जानते हैं कि आपके मोबाइल की बैटरी क्यों जल्दी डाउन हो जाता है? यहाँ मै आप को बताना चाहूँगा की मोबाइल के जल्दी बैटरी डिस्चार्ज होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं.

बहुत सारे मोबाइल यूजर्स यह समझ नहीं पाते हैं उनकी मोबाइल का बैटरी डाउन क्यों हो जाता है आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की एंड्राइड मोबाइल के बैटरी बहुत जल्द डाउन क्यो हो जाती हैं और इस समस्या से कैसे बचा जा सकता है.
battery problem




  • How to increase battery Life in android,
  • Secret Settings to Keep Your Phone Battery Alive for Longer ,
  • How to increase battery Life,
  • Battery backup problem solution,
  • How to solve Battery Life problem,
  • How to make battery life best,
  • Secret setting to increase battery Life,
  • How to increase battery Life in Samsung,
  • How to increase battery in all android Phone,
  • Battery Life Problem, battery Solution,how to make battery well, Android battery problem.

Mobile Hardware Ke Karan Battery Backup Kam Ho Jata Hai

किसी भी एंड्राइड मोबाइल की बैटरी डाउन होने के दो बड़ी वजह हो सकती है एक हार्डवेयर रिलेटेड और दूसरा सॉफ्टवेयर।जहां तक हार्डवेयर प्रॉब्लम की बात है तो यह मोबाइल का बैटरी भी हो सकता है, मोबाइल का चार्जर Adaptor और Cable भी हो सकता है.अगर आपके मोबाइल का बैटरी बहुत पुराना हो गया है तो वह जल्दी डिस्चार्ज हो जाएगा इसमें कोई शक नहीं है.

इसके अलावा अगर आप अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए ओरिजिनल चार्जर का उपयोग नहीं करते हैं तो इसके कारण भी आपका मोबाइल बैटरी जल्दी खत्म हो सकता है,क्योंकि हो सकता है की आप जिस मोबाइल चार्जर का उपयोग कर रहे हैं वह डुप्लीकेट हो और वह चार्जर आप के मोबाइल की बैटरी को पूरी तरह से चार्ज नही कर पाता हो.

अगर आप अपने मोबाइल को ओरिजिनल चार्जर से चार्ज नहीं करते हैं तो यह आपके द्वारा की जाने वाली एक बहुत बड़ी गलती है. मोबाइल को हमेशा ओरिजिनल चार्जर है चार्ज करना चाहिए इससे आपके मोबाइल की बैटरी अच्छे से चार्ज होगी और उसका लाइफ भी बढ़ेगा.

मोबाइल की बैटरी का जल्दी डिस्चार्ज होने का दूसरा कारण सॉफ्टवेयर से रिलेटेड होता है.पहला कारण जो हार्डवेयर से रिलेटेड था उसे हमने ऊपर की लाइनों में समझने की कोशिश की है अब आइए सॉफ्टवेयर से रिलेटेड गड़बड़ियों को समझने की कोशिश करते हैं.

Mobile Software Ke Karan Battery Backup Kam Ho Jata Hai

मोबाइल में बहुत सारे एप्लीकेशन इंस्टॉल होते हैं इनमें से कुछ एप्लीकेशन ऐसे होते हैं जो बैकग्राउंड में हमेशा चलते रहते हैं। मोबाइल यूजर को ऐसा लगता है कि उसके मोबाइल में इंस्टॉल कोई भी एप्लीकेशन तब तक नहीं चलेगा जब तक उसे ओपन ना किया जाए लेकिन असल में ऐसा है नहीं, बहुत सारे एप्लीकेशन जिन्हें यूजर ओपन नहीं करते हैं इसके बावजूद वह एप्लीकेशन बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और मोबाइल के बैटरी का खपत करते रहते हैं.

अगर आप अपने मोबाइल बैटरी के पावर को अधिक समय तक उपयोग करना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल के ऐसे एप्लीकेशन को बंद करना होगा जो बैकग्राउंड में चलते रहते हैं.इसके अलावा अगर आप लाइव वॉलपेपर का उपयोग करते हैं तो भी आप के मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म हो जाएगी क्योंकि लाइव वॉलपेपर मोबाइल के लॉक होने के बावजूद बैकग्राउंड में चलता रहता है इसलिए लाइव वॉलपेपर के उपयोग से बचना चाहिए.

तो दोस्तों अगर आप ऊपर बताए गए बातों का ध्यान रखेंगे तो मुझे उम्मीद है कि आपका Mobile Battery Backup पहले के मुकाबले अधिक होगा.आपको पहले के मुकाबले कम बैटरी चार्ज करना पड़ेगा इसके अलावा आपके मोबाइल की बैटरी लाइफ भी बढ़ जाएगी और आप को बार बार मोबाइल चार्ज करने की ज़रूरत नही पड़ेगी।तो दोस्तों आप को Hindi Me Blog का ये पोस्ट "Mobile Battery Backup Ko Kaise Badhaye" कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में "Mobile Battery Backup Ko Kaise Badhaye" को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.

2 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();