Top 5 Best Pc Software Ki Jankari Hindi Me - Hindime

Top 5 Best Pc Software Ki Jankari Hindi Me

Share:
Top 5 Best Pc Software-HINDI ME BLOG के इस पोस्ट में मै आप को आप के कंप्यूटर के लिए Free And Open Source Best Pc Software के बारे में बताऊंगा.अगर आप के पास कंप्यूटर है तो आप को Best Pc Software की भी ज़रूरत पड़ेगी तो आज मै आप को Top 5 Best Pc Software Ki Jankari Hindi Me दूंगा जो किसी भी Commercially Product से कम नहीं हैं.तो चलिए कुछ अच्छे और काम के कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की जानकारी हिंदी में लेते हैं.
Best Pc Software




Antivirus And Malware Protection Pc Tool

अधिकांश पीसी उपयोगकर्ताओं को अपने कंप्यूटर की सुरक्षा के लिए एक Antivirus And Malware Protection Pc Tool की ज़रूरत होती है.बहुत सारे यूजर अपने कंप्यूटर की सुरक्षा के लिए Commercial Antivirus Program खरीदते हैं.आज मै आप को दो ऐसे Antivirus Program का नाम और लिंक दूंगा जो किसी भी Paid Antivirus Program से कम नहीं है.इन Free Antivirus Program के मदद से आप अपने कंप्यूटर को सुरक्षित रख सकते हैं.निचे दोनों सॉफ्टवेयर का नाम और लिंक देख सकते हैं.

Backup Ke Liye Best Pc Software

इन्टरनेट की दुनिया में कंप्यूटर के लिए दर्जनों मुफ्त और व्यावसायिक रूप से उपलब्ध बैकअप प्रोग्राम हैं.दुर्भाग्य से, उनमें से कई बैकअप एक्सटर्नल हार्ड डिस्क में सेव किए जाते हैं, जिसका मतलब है कि अगर आपके घर या ऑफिस में आग लग गई, लूट हो गई, या आपने अपना बैकअप डिस्क खो दिया, तो आपका सारा डेटा खो जाएगा.कंप्यूटर में सेव महत्वपूर्ण डेटा को नुकसान से बचाने के लिए कंप्यूटर यूजर को Online Backup Tools का उपयोग करना ज़यादा अच्छा होता है.ऐसे बहुत सारे वेबसाइट और कम्पनियाँ हैं जो Online Backup की सुविधा उपलब्ध करवाती हैं.आज मै आप को दो ऐसे Online Backup सर्विस के नाम और लिंक दूंगा जिनका उपयोग आप फ्री में अपने डाटा के बैकअप के लिए कर सकते हैं.
Online backup solution: Mozy




Online backup solution: Dropbox

Best Pc Software Compression Utility

कई बार जब इंटरनेट से कोई फ़ाइल डाउनलोड की जाती है तो वो .ZIP या RAR जैसे फ़ॉर्मेट में होते हैं ऐसे Compressed File और फोल्डर को कंप्यूटर में ओपन करने के लिए एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की ज़रूरत पड़ती है.इन्टरनेट पर बहुत सारे ऐसे कंप्यूटर सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं जिनके मदद से किसी भी ZIP फाइल को ओपन किया जा सकता है.आज मै आप को एक फ्री कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के बारे में बताऊंगा जिसके मदद से आप ZIP फाइल और Compressed File को अपने कंप्यूटर में ओपन कर सकते हैं.


Disc ripper and creation utility

कई बार हमें कंप्यूटर में सेव किसी फाइल या फोल्डर को CD के रूप में बदलना पड़ता है ऐसे में हमें एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की ज़रूरत पड़ती है.तो चलिए मै आप को एक Audio Or Data CD/DVD create करने के एक सॉफ्टवेयर के बारे में बताता हूँ.इस सॉफ्टवेयर की एक और अच्छी बात ये है की आप इस Pc Tools के मदद से ISO File को भी CD/DVD में बदल सकते हैं.CDBurnerXP नाम का ये Best Pc Software डाउनलोड और इनस्टॉल के लिए फ्री में उपलब्ध है.CDBurnerXP का डाउनलोड लिंक निचे दिया गया है.


Image Editor And Picture Organizer Ki Jankari





कई बार कंप्यूटर में सेव फोटो और इमेज को एडिट या संपादित करने की ज़रूरत पड़ती है.माइक्रोसॉफ्ट विंडो आधारित कंप्यूटर में Paint नाम का एक Pc Tools होता है जिसके मदद से फोटो में थोड़ी बहुत एडिटिंग की जा सकती है लेकिन अगर थोड़ी ज़यादा एडिटिंग करनी हो तो उसके लिए एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की ज़रूरत पड़ती है.फोटो एडिटिंग के लिए बहुत सारे सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं लेकिन अधिकतर सॉफ्टवेयर Paid होते हैं जिनकी कीमत 100 से 200 डॉलर तक होता है,ऐसे में मै आज आप को कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर का नाम और लिंक दूंगा जिन्हें आप फ्री में डाउनलोड और इंस्टाल कर सकते हैं और उनके मदद से फोटो को अपने कंप्यूटर में एडिट कर सकते हैं.






तो आप को ये Free And Open Source Top 5 Best Pc Software Ki Jankari कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में Free And Open Source Top 5 Best Pc Software Ki Jankari को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,Mobile Ki Jankari Or Computer Ki Jankari के लिए इस ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

8 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();