Blogger Blog Ki Besic Setting Kaise Karte Hain - Hindime

Blogger Blog Ki Besic Setting Kaise Karte Hain

Share:




Blog Websites Ki Basic Setting Kaise Karte Hai, ब्लॉग की बेसिक सेटिंग कैसे करे इसके बारे में आज हम आपको पूरी जानकारी देंगे.आजकल हर कोई ब्लॉग्गिंग करना पसंद कर रहा है, कई लोग इसे मजे के लिए कर रहे है, और कई लोग इसे अपने नाम के लिए कर रहे है, तो कई लोग इसमें आपना करियर बनाने के लिए ब्लॉग्गिंग कर रहे है. अगर आपने भी ब्लोग्गिग की सुरुवात की है. अगर आप ब्लॉग्गिंग में करियर बनाना चाहते हो, एक सक्सेस ब्लॉगर बनाना चाहते हो, तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक होना बेहद इम्पोर्टेन्ट है.

अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक ही नहीं होगा. और आप Blog Websites पर कितनी भी पोस्ट पब्लिश कर दोगे. फिर भी वह आपकी मेहनत किसी काम की नहीं है. अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए. आपको अपने Blog Websites को SEO फ्रेंडली बनाना होगा. ब्लॉग में कुछ सेटिंग करनी होगी. ब्लॉग को पोपुलर सर्च इंजन्स, जैसे – गूगल, बिंग, याहू से सबमिट करना होगा. ब्लॉग वेबसाइट का प्रचार करना होगा. जिससे लोगो को और सर्च इंजन्स को आपके ब्लॉग के बारे मे पता चलेगा.

हम आपक इस पोस्ट में बताएगे अपने ब्लॉग की बेसिक सेटिंग कैसे करते है. और आने वाले न्यू पोस्ट में हम आपको ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड पूरी जानकारी देगे, जिसे आप फॉलो करके एक पॉवर फुल ब्लॉग बना कर, उससे अच्छी इनकम कर सकते हो. चलिए जानते है, Blog Websites Ki Besic Setting Kaise Karte Hain.

Blog Websites Ki Basics Settings Kaise Karte Hai ?

हमारे ब्लॉग के सेटिंग का हमारे ब्लॉग वेबसाइट पर सर्च इंजन पर और हमारे ट्रैफिक पर काफी असर पड़ता है. अगर हमारी ब्लॉग की सेटिंग ही गलत होगी. तो उस ब्लॉग पर ट्रैफिक की उम्मीद नहीं करनी चाहिए.

ब्लॉग की बेसिक सेटिंग करने के लिए. आपको सबसे पाहिले अपना ब्लॉग का डैशबोर्ड ओपन करना है.

डैशबोर्ड ओपन करने के बाद लेफ्ट साइड में आपको कई सरे ऑप्शन नजर आएगे. इनमे से आपको सेटिंग का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करना है. अब आपके सामने blog ki basic settings ओपन हो जाएगी.



अब आपको यहाँ पर Title, Description, Privicy, Blog Address, Blog Authors, Blog Readers, इस तरह के ऑप्शन दिखाई देगे.इस सेटिंग को आपको चेंज करना है. हम आपको बता रहे है. इस तरह से आप अपने ब्लॉग की सेटिंग कर लीजिए.

1. Title

टाइटल यानि आपके ब्लॉग का शीर्षक जोकि सर्च इंजन में ब्लॉग को सर्च करने पर दिखाई देता है. इस टाइटल को आप अपने ब्लॉग के अनुसार रख सकते हो. यानि आप किस टॉपिक पर ब्लॉग लिखते हो. उससे जुडा आप अपने ब्लॉग का टाइटल रख सकते हो.

टाइटल चेंज करने के लिए. टाइटल के सामने Edit पर क्लिक करे, अब एक बॉक्स आएगा इसमें आपको अपना टाइटल लिखना है. आप जोभी टाइटल लिखना चाहते हो, उसे बॉक्स में लिखकर Save changes पर क्लिक करे आपके ब्लॉग का टाइटल बदल जाएगा.

2. Description

डीस्क्रेप्शन यानि ब्लॉग के बारे मे थोड़े शब्दों में जानकारी. यह डीस्क्रेप्शन भी सर्च इंजन्स में ब्लॉग टाइटल के निचे नजर आता है. जिसे पड़कर लोग समज जाते है. वेबसाइट पर किस बारेमे जानकारी दी गई है. डीस्क्रेप्शन में, आप अपने ब्लॉग पर किस बारेमे जानकारी देते हो वह लिखना होता है.

डीस्क्रेप्शन लिखने के लिए. डीस्क्रेप्शन के सामने वाले Edit पर क्लिक करे अब एक बॉक्स आएगा इसमें आप ब्लॉग पर क्या सिखाते हो. ब्लॉग पर किस बारेमे जानकारी देते हो वह लिखना है. ध्यान रखे आपको डीस्क्रेप्शन सिर्फ 150 शब्दों तक का लिखना है. डीस्क्रेप्शन लिखने के बाद Save changes पर क्लिक पर करना है.

3. Privicy

प्राइवेसी में आपको दो ऑप्शन दिखाई देगे.
Add your blog to our listing
Let Search engines find your blog
इन दोनों ऑप्शन को YES करे, और Save changes पर क्लिक करे.

4. Blog Address

ब्लॉग एड्रेस यानि की आपका ब्लॉग जिस एड्रेस पर नजर आता है. वह एड्रेस अगर आप इसे बार बार चेंज करते हो, तो इससे आपकी ट्रैफिक पर बहुत ही बुरा असर पड सकता है. इसलिए एक ही बार तय कर ले की आपको कोन-सा एड्रेस अपने ब्लॉग के लिए रखना है. और ब्लॉग एड्रेस रखने के बाद उसे सर्च इंजन से सबमिट जरुर करे.

5. HTTPS

https के जरिये आप अपने ब्लॉग को सिक्योर कर सकते हो.अपने ब्लॉग में https एनेबल कर सकते हो.

6. Blog Authors

ब्लॉग ऑथर अगर आप अकेले ही अपने ब्लॉग को लिखते हो. तो यह ऑप्शन इतना जरुरी नहीं है. अगर ब्लॉग को एक से ज्यादा लोग लिखते है. तो आप यहाँ पर उनके नाम को जोड़ कर उन्हें ऑथर के रूप में जोड़ सकते हो.

ब्लॉग ऑथर जोड़ने के लिए. Add Authors पर क्लिक करे. अब एक बॉक्स आएगा इसमें आप जिसका भी नाम लिखना चाहते हो. उसकी जीमेल आईडी डाले. और invite Authors क्लिक करे, अब आपने जिस ऑथर को रिक्वेस्ट की होगी. उस रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करते ही वह व्यक्ति ऑथर रूप से ब्लॉग पर जुड़ जाएगा.

7. Blog Readers

ब्लॉग रीडर्स यहाँ पर आपको Public, Private-Only Blog authors, Private- Only these readers इस तरह के ऑप्शन नजर आएगे.अगर आपने पब्लिक ब्लॉग बनाया है. तो Public को चैक मार्क करे.

अगर आप Private-Only Blog authors पर क्लिक करोगे, तो आपका ब्लॉग प्राइवेट हो जाएगा. और आपके ब्लॉग को आपके अलावा और कोई नहीं देखा सकेग.

अगर आप Private- Only these readers को क्लिक करोगे, तो आपके ब्लॉग को सिर्फ सलेक्टेड रीडर्स ही देख सकेगे. जीने आपने ऐड किया होगा.




इस तरह से आप अपने Blog Ki Besic Setting करके, अपने Blog Websites के ट्रैफिक को बड़ा सकते हो, और गूगल सर्च इंजन में अपने Blog Websites को ला सकते हो.आप को ये जानकारी कैसी लगी कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.नए पोस्ट की जानकारी और नोटिफिकेशन के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करना न भूलें.

4 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();