गेजेट्स के 18 नकली ब्रांड्स बिलकुल असली जैसे दीखते हैं - Hindime

गेजेट्स के 18 नकली ब्रांड्स बिलकुल असली जैसे दीखते हैं

Share:
मार्केट में आजकल ब्रांडेड गैजेट्स के साथ ही नकली या क्लोन गैजेट्स की भी भरमार है कई गैजेट्स की तो इतनी हूबहू नकल की गई है कि पहचानना मुश्किल हो जाता है कि यह वास्तव में असली है या फिर क्लोन है। अपने मार्केट में सैमसंग जैसी नामी ब्रांड के क्लोन स्मार्टफोन बिकते हुए जरूर देखे होंगे। मार्केट में आपको पेनड्राइव से लेकर पूरा का पूरा नकली पीसी तक मिल सकता है। कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने से पहले उसके बारे में थोड़ी जांच पड़ताल जरूर करें। आइए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही नकली प्रोडक्ट्स के बारे में.

PolyStation


यह सोनी प्लेस्टेशन का क्लोन है जिसे पाली स्टेशन के नाम से बनाया गया है मगर जैसे ही आप इसमें सीडी ट्रे को ओपन करेंगे तो आपको सीडी की जगह कॉटेज मिलेगी।ये दिखने में बिलकुल सोनी प्लेस्टेशन जैसा दीखता है.

Blueberry


जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है यह ब्लैकबेरी ब्रांड का क्लोन है इसको ब्लैक बैरी जैसा बनाया गया है और लोग इसे खूब खरीदते हैं.

PX 3600


माइक्रोसॉफ्ट के PS3 और एक्सबॉक्स 360 जो गेमिंग की दुनिया के जाने माने ब्रांड है। इनका क्लोन PX 3600 के नाम से बाजार में बिक रहा है। मगर इसकी सीडी ट्रे में आपको कॉटेज का ऑप्शन मिलेगा।

Wiwi

वीवी एक गेमिंग कंसोल है जो कई देशों में काफी पसंद किया जाता है मगर इसका फेक मॉडल भी आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा।

Action Pad

अगर आपके पास आईपैड नहीं है तो आप इसकी कमी एक्शन पैड से पूरी कर सकते हैं। आईपैड की नकल वाला यह एक्शन पैड चाइना में धड़ल्ले से बिकता है।

CECT m188

अगर आईफोन लेना आपका सपना है लेकिन आप इसे पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो आप आईफोन का क्लोन भी खरीद सकते हैं। आईफोन का क्लोन चाइना में CECT m188 नाम से बिकता है।

Teso Blackbook Air

एप्पल के मैकबुक एयर का क्लोन टेस्को ब्लैक बुक एयर आपको थोड़ा धोखा दे सकता है। लेकिन इसकी दमदार स्पेसिफिकेशन के चक्कर में मत आइएगा नहीं तो आपके सारे पैसे डूबेंगे।

Fake Apple Store

अगर चाइना को कॉपीकैट कहा जाए तो यह कुछ गलत नहीं होगा। आपको जानकर हैरानी होगी मगर चाइना में नकली एप्पल स्टोर भी आपको आसानी से मिल जाएंगे।

Blockberry

इस कंपनी ने तो हद ही कर दी। इसने अपने ब्रांड के प्रचार के लिए बराक ओबामा को ब्रांड अंबेस्टर बना दिया। इस प्रचार में ब्लैकबेरी नाम का फोन बना हुआ है जो हूबहू ब्लैकबेरी की नकल है ऊपर से इसमें प्रेसिडेंट ओबामा की तस्वीर भी छाप दी गई है।

PCP Station

टीसीपी स्टेशन गेमिंग कंसोल का क्लोन मॉडल है। जिसकी स्क्रीन को आप निकालकर अलग भी कर सकते हैं।

Red Star OS

यह नार्थ कोरिया लिरिक्स बेस ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसे कोरिया में बनाया गया है इसमें आप को किम जोंग की पिक्चर भी आसानी से मिल जाएगी।

Sciphone A5

देखने में यह बिल्कुल हाइब्रिड एप्पल माउस की तरह लगता है। इस फोन को एप्पल माउस की नकल करके बनाया गया है।

Cool K07

पाम पीसी का डिजाइन आपको ध्यान है Cool K07 चाइना में बनाया गया पाम की कॉपी है।

I-dong

माइक्रोसॉफ्ट ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उसके काइनेटिक बॉक्स की कोई नकल भी बना सकता है आई डाॅंग काइनेटिक की तरह दिखने वाली डिवाइस है।

IPhoho6

अगर आप लेटेस्ट आईफोन 6 नहीं खरीद पा रहे हैं तो आईफोहो 6 को ले आइए।ये भी दिखने में iphone जैसा ही दीखता है.

Chuwi PadMini

देखने में बिल्कुल हूबहू आईपैड की तरह दिखने वाले पैड मिनी में बस आपको होम बटन और एक्स पोर्ट नहीं मिलेगा बाकी लुक के मामले में आप इसे पहचान नहीं पाएंगे।

Samsung

सैमसंग के कई सारे स्मार्टफोन की हूबहू कॉपी आपको देखने को मिल जाएंगे। कई को तो इतनी बखूबी से काॅपी किया गया है कि आप असली और नकली में बिल्कुल धोखा खा जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();