How to change fonts style in redmi phones | redmi mobile me font kaise change kare - Hindime

How to change fonts style in redmi phones | redmi mobile me font kaise change kare

Share:




HINDI ME BLOG के इस पोस्ट में मै आप को "how to change fonts style in redmi phones | redmi mobile me font kaise change kare" के बारे में बताऊंगा.पिछले कुछ दिनों में मैंने ये देखा है की बहुत सारे मोबाइल यूजर गूगल में mi mobile font style change कैसे करते हैं या redmi font style change करने का तरीका जैसे चीजों को खोजते हैं तो आज के इस पोस्ट में मै आप को बताऊंगा की redmi phone me font style kaise change kare.

redmi mobile me font kaise change kare

मेरे पास redmi note 5 mobile है और मैंने अपने रेड्मी मोबाइल में फॉण्ट को बदल कर देखा है और उसी अनुभव को मै यहाँ आप के लिए लिख रहा हूँ.मोबाइल में फॉण्ट को बदलने के लिए इन्टरनेट की दुनिया में बहुत सारे fonts apk for android mobile हैं जिनके मदद से आप अपने मोबाइल फॉण्ट को बहुत आसानी से बदल सकते हैं.आज मै आप को mobile font badalne ka tarika बताऊंगा जिसमे किसी fonts apk for android mobile एप की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.

redmi mobile me font badalne ka tarika

मोबाइल के फॉण्ट को बदलने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में इनस्टॉल theme नाम के एप को ओपन करें.theme app आप को tools के फोल्डर में मिल जायेगा और अगर वहा नहीं मिला तो आप मोबाइल मेनू में ध्यान से देखें आप को मिल जायेगा.मदद के लिए आप निचे दिए screenshot को देख सकते हैं.
HINDI ME

Theme app जब ओपन हो जायेगा तो उसमे आप को सबसे निचे देखना हैं जहाँ 5 आप्शन नज़र आएगा.इनमे से 4th option को क्लिक कीजिये जिसका आईकन "T" जैसा होगा.
  
font style
आईकन "T" को जैसे ही आप क्लिक करेंगें एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप को बहुत सारे फॉण्ट नज़र आने लगेंगें.इस पेज में अगर आप ऊपर की तरफ देखेंगे तो वहां आप को Top और New का दो आप्शन नज़र आएगा और उनके निचे बहुत सारा mobile font नज़र आएगा.

Top - इस एप में जो top mobile font हैं उनको शार्ट आउट कर के इस सेक्शन में रखा जाता है.जब आप इस आप्शन को क्लिक करेंगें तो आप को यहाँ टॉप मोबाइल फॉण्ट देखने और डाउनलोड करने को मिल जायेंगें.

New - डेवलपर द्वारा जब कोई नया mobile font डेवलप और अपलोड किया जाता है तो उसे आप यहाँ देख सकते हैं.सारे new mobile free font इसी सेक्शन में रहते हैं.अगर आप को कोई बिलकुल नया मोबाइल फॉण्ट चाहिए तो आप इस आप्शन को क्लिक करें.

Font - Top Or New Font आप्शन के ठीक निचे बहुत सारे फॉण्ट होते हैं जिन्हें आप निचे के तरफ और एस्क्रोल कर के देख सकते हैं.यहाँ आप को हजारों के संख्या में अलग अलग बेहद आकर्षक और खुबसूरत मोबाइल फॉण्ट मिल जायेंगें.

तीनों आप्शन में आप अच्छे से देख लें और फिर आप को जो फॉण्ट पसंद आये उसके ऊपर क्लिक कर दें.क्लिक करने से पहले ये देख लें की आप जो फॉण्ट अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं वो फ्री में उपलब्ध है की नहीं इसके लिए आप फॉण्ट के राईट साइड में देखें वहां आप को free लिखा नज़र आएगा.अधिकतर मोबाइल फॉण्ट डाउनलोड के लिए फ्री उपलब्ध होते हैं.





how to
जब आप फॉण्ट पर क्लिक करेंगें तो एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप को सबसे ऊपर दुसरे यूजर द्वारा दी गई फॉण्ट की रेटिंग नज़र आएगी.उदाहरण के लिए मैंने जिस फॉण्ट का screenshot निचे दिया है इसमें आप देख सकते हैं की इस फॉण्ट को यूजर द्वारा 4.0 की रेटिंग दी गई है इसके अलावा बहुत सारे यूजर कमेन्ट भी करते हैं तो आप फॉण्ट को डाउनलोड करने से पहले कुछ कमेन्ट भी पढ़ लें.अगर फॉण्ट अच्छा है तो कमेन्ट में यूजर इसे अच्छा बतायेंगें और अगर ये बेकार है तो कमेन्ट में बहुत सारे यूजर इसको बेकार बतायेंगें और इसकी कमियों के बारे में भी बतायेंगें और फिर आप ये फैसला आसानी से कर सकते हैं की आप को ये फॉण्ट अपने मोबाइल में डाउनलोड करनी चाहिए की नहीं.
जब आप किसी मोबाइल फॉण्ट को डाउनलोड करने के लिए क्लिक करते हैं तो download for free बटन वाले पेज पर सबसे ऊपर उस फॉण्ट का प्रीव्यू भी नज़र आता है आप स्लाइड कर के अलग अलग फोटो में देख सकते हैं की आप के द्वारा पसंद किया गया मोबाइल फॉण्ट आप के मोबाइल में कैसा नज़र आएगा.अगर आप को पसंद आये तो आप download for free बटन को क्लिक कर के प्रोसेस को आगे बढ़ा सकते हैं.



MOBILE TRICK 2020
जब आप download for free बटन को क्लिक करेंगें तो कुछ सेकंड लगेगा इसके डाउनलोड होने में और जब ये डाउनलोड हो जायेगा तो download for free बटन के जगह आप को Apply का बटन नज़र आएगा.आप Apply के बटन को दबा दें इसके बाद मोबाइल को reboot या restart करने का आप्शन आएगा यहाँ आप अपने मोबाइल को reboot कर लें.जब आप का मोबाइल reboot हो कर दुबारा ओपन होगा तो आप के मोबाइल का फॉण्ट बदल चूका होगा.अब आप के मोबाइल में आप के पसंद का mobile font download and install हो चूका है.आप के मोबाइल का लुक पूरी तरह से बदला हुवा नज़र आएगा.

mobile ke purane font ko wapas kaise laye

तो मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगें की how to change fonts style in redmi phones | redmi mobile me font kaise change kare.अब मै आप को बताऊंगा की अगर आप को अपना नया फॉण्ट कुछ दिनों के बाद नापसंद होने लगे और आप पुराने डिफाल्ट फॉण्ट को वापस सेट करना चाहते हैं तो कैसे करेंगें?अभी तक आप ने देखा और पढ़ा "mi mobile font style change kaise karte hain?"अब चलिए देखते हैं "mobile me default font ko kaise laye"

mobile me default font ko wapas set karne ka tarika

मोबाइल में पुराने या डिफाल्ट फॉण्ट को सेट करने के लिए आप को सबसे पहले Theme app को ओपन करना है और सबसे निचे नज़र आ रहे 5 विकल्प में से अंतिम यानी पाचवे विकल्प को क्लिक करना है आप निचे स्क्रीन शॉट में देख सकते हैं.
2020
जब आप पाचवें विकल्प जो की एक इमोजी जैसा नज़र आता है को क्लिक करेंगें तो एक नया पेज ओपन हो जायेगा.इसमें आप को Fonts लिखा नज़र आएगा और उसके निचे कुछ संख्या भी लिखा हुवा नज़र आएगा.संख्या ये दर्शाता है की आप ने कुल कितने फॉण्ट अपने मोबाइल में डाउनलोड कर रखा है.यहाँ आप को Fonts के आप्शन को क्लिक करना है.निचे स्क्रीन शॉट में देख सकते हैं.

2020 mobile trick
Fonts के आप्शन को जैसे ही आप क्लिक करेंगे आप नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आप के द्वारा डाउनलोड किये गए सारे फॉण्ट नज़र आने लगेंगें.इसी पेज में सबसे ऊपर यानी के पहला फॉण्ट आप के मोबाइल का डिफाल्ट फॉण्ट होगा.निचे दिए स्क्रीन शॉट में आप देख सकते हैं.



free font
आप सबसे ऊपर वाले फॉण्ट को क्लिक करें.क्लिक करने के बाद अप्लाई का बटन नज़र आएगा.अप्लाई के बटन को क्लिक करें और फिर मोबाइल रिबूट का आप्शन आएगा जिसे क्लिक कर के अपने मोबाइल को reboot कर लें.जब आप का मोबाइल reboot हो जायेगा तो आप देखेंगे की आप के मोबाइल का फॉण्ट बदल चूका है.अब आप के मोबाइल में डिफाल्ट फॉण्ट सेट हो चूका है.

तो आप को redmi mobile me font kaise change kare की ये जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में mi mobile font style change या new font styles on redmi mobile को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और Mobile Ki Jankari Hindi Me पढने और सिखने के लिए इस ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब ज़रूर कर लें.

इस पोस्ट को विडियो के रूप में देखने के लिए आप निचे दिए गए विडियो को प्ले कर सकते हैं.


redmi mobile me font kaise change kare,how to change fonts style in any xiaomi redmi phones,change fonts in xiaomi phone,change fonts style in any redmi phone,redmi phone me font style kaise change kare,best font style for redmi phone 2019,redmi mobile font changer,redmi mobile font style change,redmi mobile tricks and tips,new font styles on redmi mobile,font style change redmi mobiles,redmi font style change,mi mobile font style change,stylish fonts app download.

2 टिप्‍पणियां:

  1. I love the way the content of the article is represented. The info-graphic way to explain the topich fact seems interesting and engaging. thanks for sharing www.imagesstockphotos.com

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();