How To Increase RAM In PC In Hindi | Pendrive Se Computer Ki RAM Kaise Badhaye - Hindime

How To Increase RAM In PC In Hindi | Pendrive Se Computer Ki RAM Kaise Badhaye

Share:




आज के इस पोस्ट में मै आप को एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिसके मदद से आप अपने Pen Drive Ko RAM Me Badal Sakte Hain.अगर आप के कंप्यूटर और लैपटॉप में RAM की कमी है तो एक छोटी सी सेटिंग के मदद से Pen Drive Ko RAM Me Badal Sakte Hain हैं.तो चलिए Pen Drive Ko RAM Me Kaise Badle की जानकारी देखते हैं.

Pen Drive Ko RAM Me Badalne Ka Tarika

कोई भी एक्सटर्नल USB डिस्क या Pen Drive अपने कंप्यूटर में लगाएं. जब ये उपयोग के लिए तैयार हो जाये तो इस pendrive को सेलेक्ट करके राईट-क्लिक करें और फिर सबसे निचे नज़र आ रहे properties के आप्शन पर क्लिक कीजिए.
kaise kare

जब आप Properties को क्लिक करेंगें तो एक नयी मेनू खुलेगी.इसमें ऊपर की तरफ लेफ्ट साइड के टैब में से आपको ReadyBoost पर क्लिक करना है.निचे के screenshot में आप देख सकते हैं.



tech videos

जैसे आप रेडीबूस्ट वाले टैब को क्लिक करेंगें वहां आप को तीन आप्शन नज़र आयेंगें.इनमे से पहला डिफाल्ट रूप से सेलेक्ट रहता है जिसका मतलब होता है की इस ड्राइव को अभी शेयर नहीं किया गया है.दूसरा आप्शन है Dedicate this device to ReadyBoost अगर आप इसको सेलेक्ट करते हैं तो आप के pendrive में जितनी भी खाली जगह है वो एक्स्ट्रा RAM के रूप में काम करने लगेगी.तीसरा आप्शन है Use this device इसको अगर आप सेलेक्ट करेंगें तो आप को इस बात की सुविधा मिलेगी की आप अपने pendrive के खाली जगह में से कितने जगह का उपयोग RAM के रूप में करना चाहते हैं.आप स्लाइडर की मदद से या स्पेस को टाइप कर के इस बात को सुनिश्चित कर सकते हैं.


kaise kare

अब आप यहाँ अपनी सुविधा अनुसार दुसरे और तीसरे विकल्प में से किसी एक को सेलेक्ट कर लें.चुनने के बाद निचे apply वाले बटन पर क्लिक कर दीजिये.अब एक ReadyBoost की विंडो ओपन होगी और जैसे ही यह प्रक्रिया खत्म होगी आप का USB आप के कंप्यूटर का RAM बन जायेगा.




Pendrive Ko Wapas Normal Kaise Kare

अगर आप चाहते हैं कि आपकी USB फिर से पहले जैसा normal हो जाये तो आप इस पूरी प्रक्रिया को शुरू से करें और फिर Do not use this device वाले आप्शन को चेक कर दीजिये ऐसा करते ही आप का pendrive पहले की तरह नार्मल हो जायेगा.

pendrive ko ram kaise banaye, computer ki ram kaise badhaye या how to increase ram in pc in hindi की ये जानकारी आप को कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में pendrive ko ram kaise banaye, computer ki ram kaise badhaye या how to increase ram in pc in hindi को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.


2 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();