क्या रेलवे में वेटिंग टिकट लेकर स्लीपर श्रेणी में यात्रा किया जा सकता है - Hindime

क्या रेलवे में वेटिंग टिकट लेकर स्लीपर श्रेणी में यात्रा किया जा सकता है

Share:
tatkal ticket hack



रेलवे में लम्बी दुरी की यात्रा के लिए टिकट आरक्षित करवाना बहुत ज़रूरी होता है.कई बार कन्फर्म टिकट नहीं मिलता है और ऐसे में यात्री वेटिंग टिकट ले लेते हैं इस उम्मीद में की यात्रा वाले दिन तक शायद टिकट कन्फर्म हो जाये लेकिन अधिकतर मामलों में वेटिंग टिकट कन्फर्म नहीं होता है और जिन यात्रियों को यात्रा करना ज़रूरी होता है वो वेटिंग टिकट के साथ ही ट्रेन में सवार हो जाते हैं.यहाँ प्रश्न ये उठता है की क्या वेटिंग टिकट लेकर स्लीपर श्रेणी में यात्रा किया जा सकता है? तो इसका बहुत आसान उत्तर है "नहीं",जी हाँ आप नियम अनुसार वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर श्रेणी के बोगी में यात्रा नहीं कर सकते हैं लेकिन अपने देश में नियम और कानून का पालन कितना होता है ये हम सब जानते हैं.

क्या वेटिंग टिकट लेकर स्लीपर श्रेणी में यात्रा किया जा सकता है?

वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर श्रेणी में यात्रा नहीं किया जा सकता है ऐसा नियम है लेकिन लोग करते हैं और इस उम्मीद में करते हैं की शायद ट्रेन के अन्दर tte उन्हें सिट उपलब्ध करा देगा जो की अधिकतर कराता नहीं है.वेटिंग टिकट अगर काउंटर से लिया गया है तो आप उस टिकट पर यात्रा कर सकते हैं लेकिन अगर वेटिंग टिकट ऑनलाइन लिया गया है तो कन्फर्म नहीं होने की इस्तिथि में ऑनलाइन वेटिंग टिकट अपने आप केंसिल हो जाता है और उस टिकट पर किसी भी हाल में किसी भी class में यात्रा नहीं की जा सकती है.

ऑनलाइन वेटिंग टिकट केंसिल क्यों हो जाता है

काउंटर से लिया गया टिकट जब केंसिल करवाया जाता है तो टिकट केंसिल करने के बात booking कलार्क टिकट को रख लेता है और उसकी जगह एक केंसिल किया टिकट प्रिंट कर के दे देता है जिसे यात्रा के लिए उपयोग नहीं किया जा सकता है.लेकिन अगर ऑनलाइन टिकट अपने आप केंसिल नहीं होगा तो हो सकता है की यात्री टिकट का प्रिंटआउट निकालने के बाद टिकट को केंसिल कर देगा और पुराने प्रिंट आउट के साथ यात्रा भी पूरी कर लेगा क्योकि tte के पास वेटिंग टिकट की कोई जानकारी नहीं होती है.तो मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगें की ऑनलाइन वेटिंग टिकट को केंसिल क्यों कर दिया जाता है.
क्या रेलवे में वेटिंग टिकट लेकर स्लीपर श्रेणी में यात्रा किया जा सकता है? की ये जानकारी आप को कैसी लगी कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में Rail samay sarni,railway tikat ki jankari या tatkal tikat kaise banate hain को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए Hindi Me Blog को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.




कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();