Do Gmail Id Ek Saath Kaise Chalaye | ek mobile me do gmail kaise chalaye - Hindime

Do Gmail Id Ek Saath Kaise Chalaye | ek mobile me do gmail kaise chalaye

Share:




Friends आज हम आपको Hindime.Co में एक बेहतरीन Method बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने Two Gmail Accounts को एक साथ एक ही Browser में उपयोग कर सकतें है.जब से एंड्राइड मोबाइल आया है लोगो के पास एक से अधिक gmail account हो गए हैं और बहुत सारे लोग एक ही मोबाइल में एक से अधिक gmail account का उपयोग करना चाहते हैं.अगर आप भी ek mobile me do gmail id kaise chalaye की जानकारी चाहते हैं तो आज का ये पोस्ट आप के लिए है. So Let’s Read About How to use Two Gmail Accounts At Once in One Browser.
Kaise Chalaye

दो जीमेल आईडी को एक ही डिवाइस में चलाने का दो तरीका है.अगर आप मोबाइल यूजर हैं तो आप अपने मोबाइल में एक parallel space app को डाउनलोड कर लें.parallel space app के मदद से आप बिना किसी परेशानी के अपने मोबाइल में इनस्टॉल किसी भी एप का क्लोन बना सकते हैं और एक से अधिक अकाउंट या आईडी का उपयोग कर सकते हैं.parallel space app का उपयोग कैसे किया जाता है इसकी जानकारी मै आप को अगले पोस्ट में दूंगा.

जीमेल एकाउन्‍ट एक ही समय में चलाने का दूसरा तरीका है इन्टरनेट ब्राउसर.आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के इन्टरनेट ब्राउसर के मदद से दो जीमेल एकाउन्‍ट एक ही समय में उपयोग कर सकते हैं.हालाँकि ये तरीका आप मोबाइल में भी उपयोग कर सकते हैं लेकिन मुझे लगता है की ये कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए ज़यादा सुविधाजनक है.तो चलिए देखते हैं do gmail id ek saath kaise chalaye?

Do Gmail Id Ek Saath Kaise Chalaye

Google Chrome Users के लिए ( For Google Chrome Users ) :

अगर आप गूगल क्रोम ब्राउसर का उपयोग करते हैं तो निचे बताये गए स्टेप को फ़ॉलो कर के आप अपने क्रोम ब्राउसर में एक साथ दो जीमेल आईडी का उपयोग आसानी से कर सकते हैं.

  • सबसे पहले उस Gmail Email Account को खोलें जिसे आप Chrome Browser में Open (Sign in) करना चाहते है.
  • अब Gmail Account Open हो जाने के बाद दुसरे Gmail Account को खोलने के लिए Google Chrome के अन्दर Menu पर Click करें.
  • अब इसमें दिए गए New Incognito Window पर Click करें या फिर Ctrl+Shift+N Buttons दबाएँ.
  • जिससे अब एक New Incognito Window खुल जायेगी.
  • अब आप इस New Incognito Window में दूसरे Gmail Account को Sign in करके Use कर सकतें है
  • इस तरह से आप एक ही साथ एक ही समय में दो जीमेल अकाउंट का प्रयोग कर सकतें है.




Firefox User के लिए ( For Firefox Users ) :

अगर आप एक Firefox Browser User हैं और इन्टरनेट के उपयोग के लिए Firefox Browser का उपयोग करते हैं तो आप निचे बताये गए स्टेप को फ़ॉलो कर के अपने Firefox Browser में एक ही समय में एक साथ दो अलग अलग gmail आईडी का उपयोग कर सकते हैं.

  • Firefox Browser Open करें और पहले Gmail Account में Sign In करके उसे Open करें.
  • अब Firefox के Menu में Click करके यहाँ दिए गए New Private Window पर क्लिक कीजिये या Ctrl+Shift+P Button दबाएँ.
  • इससे एक New Private Window Open हो जायेगी.
  • अब आप इस New Private Window में दूसरे Gmail Email Account को Open कर सकतें है.
  • इस तरह आप एक साथ एक ही Browser में एक ही समय में दो Gmail Accounts Open कर सकतें है.

तो मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगें की Do Gmail Id Ek Saath Kaise Chalaye.अगर आप के मन में इस जानकारी को लेकर कोई सवाल है तो आप मुझे कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई जानकारी के लिए इस ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

4 टिप्‍पणियां:

  1. Nice Article Bhai lekin thoda aur words use karo bahut kam hai, Burai nahi nikal raha hu aapko suggestion de raha hu bura mat manna

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जावेद भाई सजेशन के लिए बहुत बहुत शुक्रिया.मै पूरी कोशिश करूँगा की आप की सलाह को अमल में लाऊ.

      हटाएं
  2. agar apko zyada earning aur traffic laana hain toh thode bade artilcles leekhne honge aise see
    how to download paid apps for free

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();