YouTube Video Ko Viral Kaise Kare Jankari Hindi Me | How To Viral Video On Youtube In Hindi - Hindime

YouTube Video Ko Viral Kaise Kare Jankari Hindi Me | How To Viral Video On Youtube In Hindi

Share:
आज की इस वीडियो में मैं आपको बताऊंगा Youtube Video Viral Kaise Kare | YouTube Video Ko Viral Kaise Kare Jankari Hindi Me.अगर आप यूट्यूब वीडियो बनाते है और आप का विडियो वायरल न हो या वीडियो को अधिक व्यू और लाइक ना मिले तो वीडियो बनाने का कोई फायदा नहीं है.यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के बाद लाइक आना विडियो का शेयर होना जरूरी होता है वरना वीडियो बनाने का कोई मतलब नहीं है.यूट्यूब वीडियो बनाने से पहले आप कुछ जरूरी चीजों का ध्यान रखेंगे तो मुझे उम्मीद है कि आपका यूट्यूब वीडियो बहुत जल्दी वायरल हो जाएगा.तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसे टिप्स दूंगा जिनकी मदद से आप अपने यूट्यूब वीडियो को वायरल कर सकते हैं और उन पर ज्यादा लाइक और शेयर ला सकते हैं. तो चलिए देखते हैं YouTube Video Ko Viral Kaise Kare Jankari Hindi Me - Youtube Video Viral Kaise Kare.
kaise kiya




Youtube Video Viral Trick In Hindi

Unique Videos

आप जो वीडियो बनाते हैं या बनाएंगे उनका कॉन्टेंट यूनिक रखें किसी दूसरे यूट्यूब वीडियो को आप कॉपी पेस्ट ना करें.आपको अगर किसी वीडियो को देखने के बाद वीडियो बनाने का आईडिया आता है तो आप अपने वीडियो को उस वीडियो से थोड़ा अलग और ज्यादा अच्छा बनायें ताकि आपके वीडियो पर व्यू उस वीडियो से ज्यादा आ सके.यहां पर मैं आपको यह सलाह देना चाहूंगा कि आप कभी भी दूसरे के वीडियो को कॉपी ना करें आप जो भी वीडियो बनाएं खुद से बनाएं और ऐसे कंटेंट पर बनाएं जो यूनिक हो और जिससे यूजर सर्च करते हों  और देखना पसंद करते हों.अगर आप ऐसे वीडियो बनाएंगे तो आपके वीडियो जल्दी वायरल होंगे.

Most Popular Trends-Trending Topics On Youtube

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि आपके कंटेंट यूनिक होने चाहिए और ऐसे होने चाहिए जिसे लोग सर्च करते हैं.तो सवाल यहां यह उठता है कि आप कैसे पता करेंगे आज या आजकल लोग किस चीज को ज्यादा सर्च करते हैं? तो इसका एक तरीका है जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से जान सकते हैं कि लोग किस चीज को ज्यादा सर्च करते हैं.आप Most Popular Trends-Trending Topics On Youtube जानने के लिए गूगल ट्रेंड का उपयोग कर सकते हैं.गूगल ट्रेंड गूगल की एक ऐसी सर्विस है जो आपको बताएगी कि आज दुनिया भर में या भारत में या किसी और देश में लोगों ने सबसे अधिक क्या सर्च किया है.आप गूगल ट्रेंड से यह जान सकते हैं कि अभी कौन से कीवर्ड ट्रेंड में है जिनके ऊपर अगर आप वीडियो बनाएंगे तो आप का वीडियो वायरल हो जाएगा.वीडियो बनाने से पहले एक बार गूगल ट्रेंड पर थोड़ी सी रिसर्च कर ले और वहां से आइडिया ले ले कि आपको किस टॉपिक या कीवर्ड पर वीडियो बनाना है ताकि आप का वीडियो जल्दी वायरल हो जाए.



Amazing Post title

वीडियो बनाने के बाद जो सबसे महत्वपूर्ण चीज होता हैं वह है वीडियो का टाइटल.आप वीडियो चाहे जितना भी अच्छा बना ले अगर अट्रैक्टिव टाइटल नहीं होगा तो यूजर आपके वीडियो को देखने के लिए ओपन नहीं करेंगे.इसलिए वीडियो का टाइटल ऐसा होना चाहिए जिसको देखने और पढ़ने के बाद लोगों के मन में उत्सुकता जगे और लोग आपके वीडियो को तुरंत क्लिक कर दें.तो इस तरह आप का वीडियो जल्दी वाइरल हो जाएगा.तो आप आगे से इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने वीडियो का टाइटल कुछ अलग रखेंगे कुछ हटके रखेंगे.

Youtube Video Description

टाइटल के बाद दूसरा सबसे महत्वपूर्ण चीज डिस्क्रिप्शन होता है.वीडियो का डिस्क्रिप्शन अगर आप अच्छा नहीं लिखेंगे तो आप के वीडियो पर व्यू और लाइक नहीं आएंगे.इसलिए वीडियो का डिस्क्रिप्शन बहुत अच्छा लिखना चाहिए और डिस्क्रिप्शन में कीवर्ड का उपयोग जरूर करना चाहिए.किसी भी वीडियो का डिस्क्रिप्शन यूजर्स को यह बताता है की वीडियो में किस तरह की जानकारी दी गई है.इसलिए वीडियो का डिस्क्रिप्शन अच्छा लिखे और कम शब्दों में यह बताने की कोशिश करें कि आप के वीडियो में आप ने क्या बताया है.

Tag/keywords-Video SEO

यूट्यूब वीडियो को कम समय में वायरल करने में इन दोनों का रोल सबसे अहम होता है.अगर आप अपने वीडियो में Tag Or Keyword का सही उपयोग नहीं करेंगे तो आप का वीडियो वायरल नहीं होगा.वीडियो बनाने के बाद अपने वीडियो के लिए अच्छा टैग ढूंढे अगर आप अपने वीडियो में BEST AND POPULAR TAG यूज करेंगे तो आप का वीडियो बहुत जल्द वायरल हो जाएगा.टैग और कीवर्ड खोजने के लिए आप गूगल प्लानर का उपयोग कर सकते हैं.इसके अलावा बहुत सारे Youtube Seo Tools भी आते हैं जिनका उपयोग टैग और कीवर्ड खोजने के लिए क्या जाता है.आप ट्यूब बडी नाम के Chrome-Extension का भी उपयोग कर सकते हैं.टैग के लिए इस का मोबाइल एप्लीकेशन भी है जिसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हैं और इसके मदद से आप अपने वीडियो के लिए टैग ढूंढ सकते हैं.

Youtube Thumbnail

आप चाहे जितना अच्छा वीडियो बना ले अच्छा सा Title सेट कर ले अच्छा सा डिस्क्रिप्शन लिख ले और अगर एक अच्छा थंबनेल अपने वीडियो पर नहीं लगाएंगे तो आप का वीडियो वायरल नहीं होगा.आपके वीडियो को यूजर क्लिक नहीं करेंगे इसलिए यूट्यूब वीडियो को अपलोड करने से पहले एक अच्छा सा थंबनेल बना लें और उसे अपने वीडियो में सेट कर दे उसके बाद वीडियो को अपलोड करें.अगर आपका थंबनेल अच्छा होगा अट्रैक्टिव होगा तो यूजर आपके वीडियो को क्लिक करेंगे और आप का वीडियो वायरल हो जाएगा.तो आप अपने वीडियो के लिए एक बढ़िया थंबनेल बनाएं और उसके बाद ही आप अपने वीडियो को पोस्ट करें.थंबनेल बनाने के लिए किस मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग किया जाता है इसकी जानकारी के लिए मैंने एक विडियो बना रखा है जिसे आप निचे देख सकते हैं.

Social Media Sharing Tools

Youtube पर वीडियो को पब्लिश करने के बाद अगर आप अपने वीडियो को फेसबुक,ट्वीटर और व्हाट्सएप जैसे सोशल साइट पर शेयर करेंगे तो आप का वीडियो जल्दी वाइरल होगा.आप अपने वीडियो को सोशल साइट पर जरूर शेयर करें सोशल साइट का उपयोग आजकल बहुत सारे लोग करते हैं और मैंने देखा है बहुत सारे ब्लॉग पर और यूट्यूब के चैनल पर सोशल साइट से बहुत सारा ट्राफिक आता है इसलिए आप भी अपने वीडियो को वायरल करने के लिए इन प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते हैं और इन पर आने वाले लोगों को ट्रैफिक को अपने वीडियो पर ला सकते हैं.तो विडियो को पब्लिश करने के बाद तो आप अपने वीडियो को सोशल साइट पर शेयर करना ना भूले.आप फेसबुक और ट्विटर पर अपने चैनल के नाम का पेज और प्रोफाइल बना लें जहाँ आप अपने विडियो को शेयर कर सके.whatsapp पर ग्रुप बना कर अपने विडियो को शेयर कर सकते हैं.



तो आपको मेरी यह जानकारी Youtube Par Video Viral Kaise Kare | How To Viral Video On Youtube In Hindi कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं.अगर आपके मन में YouTube Video Ko Viral Kaise Kare Jankari Hindi Me | How To Viral Video On Youtube In Hindi को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं.आपको यह आर्टिकल Youtube Video Viral Trick In Hindi - Video Ko Viral Kaise Kiya Jata Hai पसंद आया हो तो कमेंट करके जरूर बताएं.नई नई जानकारी के लिए मेरे इस ब्लॉक को बुकमार्क करें और सब्सक्राइब ज़रूर कर लें.

How to viral youtube videos in 2019, How to make viral videos on youtube in hindi, Video ko viral kaise kiya jata hai, Apne video ko viral kaise kiya jata hai, Kisi video ko viral kaise kiya jata hai, MMS video ko viral kaise kiya jata hai, youtube description maker, social media sharing tools.

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();