YouTubers Ke Liye 5 Jaruri Apps | Best app for youtubers hindi - Hindime

YouTubers Ke Liye 5 Jaruri Apps | Best app for youtubers hindi

Share:



आज के इस पोस्ट में मै आप को YouTubers Ke Liye 5 Jaruri Apps | YouTubers Ke Liye 5 Behad Jaruri Mobile Apps के बारे में बताऊंगा.बहुत सारे YouTubers आजकल मोबाइल से यूट्यूब के लिए वीडियो बनाते हैं और लगभग मोबाइल से ही सारा वर्क पूरा करते हैं तो ऐसे में उन YouTubers के मोबाइल में ऐसे ऐप होने चाहिए जिनके मदद से वह अपने यूट्यूब के वीडियो बना सके एडिट कर सके और उसे अपलोड कर सके.इसके अलावा वीडियो के थंबनेल को भी बनाने का एप्लीकेशन होना जरूरी है.तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको कुछ best app for youtubers hindi एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल से यूट्यूब के लिए वीडियो शूट कर सकते हैं,एडिट कर सकते हैं और अपलोड कर सकते हैं.तो चलिए देखते हैं Top 5 Best Apps For YouTubers In Hindi.
behad youtube

YouTubers Ke Liye 5 Behad Jaruri Mobile Apps

Open Camera Mobile App





मेरे लिस्ट में जो पहला एप्लीकेशन है उसका नाम है Open Camera.मोबाइल से Youtube Video Shoot करने वाले Users के लिए यह बहुत यूज़फुल एप्लीकेशन है.यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए यह मोबाइल एप्लीकेशन लगभग सारे YouTubers के मोबाइल में इंस्टॉल होता है.इस Open Camera Android Apps की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें एक्सटर्नल माइक का उपयोग किया जा सकता है.हालांकि मोबाइल के डिफॉल्ट कैमरे में भी एक्सटर्नल माइक का उपयोग किया जा सकता है लेकिन ओपन कैमरा एप्लीकेशन में और भी ऐसे बहुत सारे फीचर्स हैं जो वीडियो शूट करने में यूजर की मदद करते हैं.अगर आप अपने मोबाइल से यूट्यूब के लिए वीडियो शूट करते हैं तो आज ही अपने मोबाइल में ओपन कैमरा को डाउनलोड और इंस्टॉल कर ले और Youtuber Apps के मदद से आप अपने यूट्यूब वीडियो को शूट करें.आप का वीडियो एक प्रोफेशनल वीडियो जैसा नजर आएगा.

Kinemaster Mobile App-Best app for youtubers hindi

मेरे लिस्ट में जो दूसरा मोबाइल एप्लीकेशन में उसका नाम है Kinemaster यह एक वीडियो एडिटिंग मोबाइल एप्लीकेशन है जिस के मदद से शूट किए गए वीडियो को एडिट किया जा सकता है.Kinemaster Android App में बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं जिनके इस्तेमाल से यूजर अपने वीडियो में बहुत सारे इफेक्ट डाल सकते हैं या फिर और दूसरे तरह के एडिट को कर सकते हैं.मोबाइल के लिए Kinemaster Mobile App वीडियो एडिट करने के लिए सबसे अच्छा मोबाइल एप्लीकेशन है.अगर आप अपने वीडियो को बहुत अच्छे तरीके से एडिट करना चाहते हैं तो आप इस Youtuber Apps को गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और इसके मदद से अपने वीडियो को एडिट कर सकते हैं.अगर आप का वीडियो अच्छे से एडिट होगा तो आप के वीडियो पर लाइक बढ़ेंगे, व्यूज बढ़ेंगे और आपके सब्सक्राइबर भी बढ़ेंगे.ये मोबाइल के लिए Sabse Accha Video Editor App है.

Pixel Lab Mobile App-Best app for youtubers hindi




मेरे इस लिस्ट में जो तीसरा Youtuber Apps है उसका नाम है Pixel Lab.यह असल में एक फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है जिसके मदद से फोटो को एडिट किया जाता है.आप इसकी मदद से अपने यूट्यूब वीडियो के लिए थंबनेल बना सकते हैं या फिर आप अपने चैनल के लिए लोगो भी बना सकते हैं.यह एक बहुत अच्छा फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है जिसका उपयोग लगभग हर यूट्यूब वीडियो बनाने वाला करता है.आप इस मोबाइल एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में फ्री में डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं.एंड्राइड मोबाइल के लिए ये Sabse Accha Photo Editor App है.

DU Recorder Mobile App-Best app for youtubers hindi

इस लिस्ट में जो चौथे नंबर पर एप्लीकेशन है उसका नाम है DU Recorder,जैसे कि आप नाम से समझ सकते हैं कि यह एक रिकॉर्डर है जिसके मदद से मोबाइल स्क्रीन को रिकॉर्ड किया जाता है.अगर आप यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए अपने मोबाइल के स्क्रीन को रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो आप इस एप्लिकेशन के मदद से अपने मोबाइल के स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते हैं.DU Recorder मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए सबसे अच्छा मोबाइल एप्लीकेशन है.इस मोबाइल एप्लीकेशन में बहुत सारे फीचर्स हैं.इस Youtuber Apps में फ्रंट कैमरा भी यूज करने का फीचर दिया गया है.इसके अलावा वीडियो शूट करते समय आप वीडियो पर टेक्स्ट लिख सकते हैं या फिर अपनी बात को समझाने के लिए या किसी खास चीज को दिखाने के लिए पेंट और ब्रश का भी सहारा ले सकते हैं.DU Recorder Mobile App में और भी बहुत सारे फीचर्स हैं जब आप इसे डाउनलोड और इंस्टॉल करेंगे और इसका उपयोग करेंगे तो आपको इसके फीचर्स नजर आएंगे.आप अपनी सुविधा अनुसार इसके फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं.

Youtube Studio For Mobile-Best app for youtubers hindi





Youtube Studio के मदद से अपने चैनल को और उसके वीडियो को मैनेज कर सकते हैं.आप यूट्यूब स्टूडियो के मदद से अपने वीडियो के टाइटल और डिस्क्रिप्शन को कभी भी एडिट कर सकते हैं.Youtube Studio के द्वारा विडियो में टैग लगा सकते हैं इसके अलावा कस्टम थंबनेल भी आप अपने वीडियो में उपयोग कर सकते हैं.आप अपने वीडियोस के व्यूज,लाइक और कमेंट की जानकारी भी इस Youtube Creator Studio की मदद से ले सकते हैं.Youtube Creator Studio यूट्यूब वीडियो बनाने वालों के लिए सबसे इंपॉर्टेंट मोबाइल एप्लीकेशन है इसके बिना कोई भी यूट्यूब पर वीडियो को सही तरह से पब्लिश नहीं कर सकता और उनकी पूरी जानकारी नहीं रख सकता है.इसलिए अगर आप यूट्यूब वीडियो बनाना चाहते हैं या बनाते हैं तो आपके मोबाइल में यह Youtube Creator Studio होना जरूरी है. 
तो मुझे उम्मीद है कि आपको YouTubers Ke Liye 5 Behad Jaruri Mobile Apps की यह जानकारी अच्छी लगी होगी और अगर आपके मन में YouTubers Ke Liye 5 Behad Jaruri Mobile Apps से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं.नई नई जानकारी के लिए आप इस ब्लॉग को बुकमार्क कर ले और सब्सक्राइब कर ले.आप को ये YouTubers Ke Liye 5 Jaruri Apps || best app for youtubers hindi की जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();