CamScanner को आज ही डिलीट कर दें || Play Store से हटाया गया CamScanner App - Hindime

CamScanner को आज ही डिलीट कर दें || Play Store से हटाया गया CamScanner App

Share:
CamScanner Google Play Store: क्या आपने भी अपने स्मार्टफोन में डाक्यूमेंट्स स्कैन करने के लिए CamScanner ऐप डाउनलोड की थी? अगर हां, तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है। एंड्रॉइड यूजर्स को जब-तब मालवेयर ऐप्स की परेशानी से गुजरना पड़ता है। इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है। Kaspersky Lab के अनुसार, Google Play Store पर पॉपुलर डॉक्यूमेंट स्कैनिंग ऐप Camscanner में कुछ परेशानी मिली है। इस ऐप में कुछ खतरनाक बदलाव हुए हैं, जो यूजर की सहमति के बिना फोन में एड पुश कर रहे हैं और ऐप डाउनलोड करा रहे हैं।




Camscanner में एक तरह का ट्रोजन ड्रॉपर पाया गया है। इसकी मदद से हैकर्स यूजर के स्मार्टफोन को टारगेट कर मालवेयर से स्मार्टफोन को नुकसान पंहुचा सकते हैं। Camscanner में पाए गए इस मालवेयर ने कई यूजर्स को प्रभावित किया होगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि यह एक पॉपुलर ऐप है और कई लोगों ने इसे अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड किया होगा। Google Play Store से इस ऐप को कुछ समय के लिए हटा दिया गया था। इसके पीछे की वजह यही थी की मालवेयर के साथ यह ऐप यूजर्स के स्मार्टफोन को नुकसान पहुंचा सकती थी। हालांकि, Google Play Store पर इसका Paid वर्जन मौजूद है।

CamScanner ऐप को Google Play Store से 100 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.6 दी गई है। इस ऐप को कई लोगों द्वारा डाक्यूमेंट्स को स्कैन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। KasperSky ने इस मामले में बताया है की CamScanner वैसे एक अच्छी ऐप हैं और इस ऐप का यूजर्स के स्मार्टफोन या डाटा को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था ,किन अब इसमें मालवेयर अटैक हुई है। इसलिए अब इस ऐप में Malicious मॉड्यूल की लाइब्रेरी मौजूद है।




CamScanner में मौजूद इस मॉड्यूल को ट्रोजन ड्रॉपर ओएस नेक्रोइन बताया जा रहा है। आसान शब्दों में समझाया जाए, तो इस मालवेयर से ऐप के अंदर ही दूसरा कम्पोनेनेट चलाया जा सकता है और यह डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकता है। क्या है इसका हल? आपके स्मार्टफोन में अगर CamScanner है, तो इससे आपकी डिवाइस भी खतरे में है। इस ऐप को अगर चाहे, तो कुछ समय के लिए हटा लें और यह परेशानी ठीक होने के बाद फिर डाउनलोड कर लें। कंपनी जल्द ही इसका नया अपडेट जारी कर के जानकारी जरूर देगी। इसके साथ मोबाईल में एंटी वायरस स्कैन कर लें।गूगल ने वायरस अटैक के चलते CamScanner ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया है।

5 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();