Educational Video Kaise Banaye Mobile Se - Hindime

Educational Video Kaise Banaye Mobile Se

Share:
youtube trending topics

नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindime में पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में मै आप को बताऊंगा की आप अपने मोबाइल से Youtube Video Kaise Banaye.अगर आप youtube पर विडियो अपलोड कर के पैसे कमाना चाहते हैं तो आज का ये पोस्ट आप के बहुत काम का है इस पोस्ट को पूरा और ध्यान से पढियेगा.आज मै आप को एक youtube trending topics के बारे में भी बताऊंगा.

Youtube Video Kaise Banaye

अगर आप के पास लैपटॉप और कंप्यूटर नहीं है लेकिन एंड्राइड मोबाइल है तो यहाँ मै आप को बता दू की आप अपने मोबाइल से youtube videos बना सकते हैं और उन्हें अपलोड कर के पैसे कमा सकते हैं.वैसे youtube से पैसे कमाना इतना आसान नहीं है जितना बोलने में आसान है,लेकिन अगर आप थोडा सा दिमाग लगायेंगें तो मुझे उम्मीद है की आप भी youtube से पैसे कमा सकते हैं.अगर आप अपने मोबाइल से youtube videos बनाना चाहते हैं तो आप को अपने मोबाइल में कुछ एप डाउनलोड करना होगा जिनके मदद से आप videos बना सकते हैं.



Youtube Videos Kitne Topic Par Banaye

एक Youtuber के सामने सबसे बड़ी परेशानी ये होती है की वो समझ नहीं पाता है की वो किस youtube trending topics पर विडियो बनायें.सबसे पहले तो ये समझ लीजिये की अगर आप एक सक्सेस फुल चैनल बनाना चाहते हैं तो आप को एक ऐसा टॉपिक चुनना पड़ेगा जिसके बारे में आप बहुत कुछ जानते हों.अगर आप अपने चैनल पर अलग अलग टॉपिक पर बहुत सारे विडियो बना कर अपलोड करेंगें तो आप का चैनल कभी ग्रो नहीं होगा.

शुरू शुरू में एक ही टॉपिक पर विडियो बनाना चाहिए और जब चैनल ग्रो कर जायेगा,चैनल पर सब्सक्राइबर अधिक हो जायेंगें तो उसके बाद आप किसी भी तरह की विडियो अपलोड करेंगें तो उस पर बहुत आसानी से व्यू आ जायेंगें.लेकिन शुरू में ये कोशिश करनी चाहिए की एक ही टॉपिक पर विडियो अपलोड किया जाये.

Youtube Videos Kis Trending Topics Par Banaye

अगर आप को समझ नहीं आ रहा है की आप किस trending topics पर videos बनाये तो मै आप को कहूँगा की आप एक educational chennel बनायें और उस पर educational videos अपलोड करें.अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो ये टॉपिक आप के लिए आसान और इंट्रेस्टिंग दोनों ही होगा.आप को जिस विषय की जानकारी सबसे अधिक है आप उसी विषय पर विडियो बनाना शुरू करें और जब आप के विडियो चल जाएँ,वाइरल हो जाएँ तो आप दुसरे विषय पर भी विडियो बना कर अपलोड कर सकते हैं.

Educational Videos Hi Kyo

Educational Videos बनाने में सबसे बड़ा लाभ ये है की आज कल बहुत सारे लोग पढाई लिखाई के लिए youtube videos का सहारा लेते हैं.बहुत सारे छात्र-छात्रा अपने एग्जाम की तयारी के लिए youtube videos और educational videos का सहारा लेते हैं तो ऐसे में आप के विडियो पर व्यू आने के चांस अधिक होंगें.मैंने देखना है की Educational Videos वाले चैनल दुसरे टॉपिक के चैनल के मुकाबले जल्दी grow होते हैं और उनके विडियो बहुत अधिक वाइरल होते हैं.इसलिए Educational Video बनाना बहुत अच्छा फैसला है.

Educationa Video बनाने का एक लाभ ये है की आप को इसमें अपना फेस दिखाने की भी ज़रूरत नहीं है.अगर आप voice over विडियो बनाना चाहते हैं तो ये टॉपिक best है इसमें आप अपने मोबाइल के स्क्रीन को रिकॉर्ड कर के बिना अपना चेहरा दिखाए सिर्फ अपनी आवाज़ को रिकॉर्ड कर के एजुकेशनल विडियो बना सकते हैं और यूज़ अपने चैनल पर अपलोड कर सकते हैं.



Educational Video Kaise Banaye

अगर आप के पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है तो भी आप अपने मोबाइल से Educational Video बहुत आसानी से बना सकते हैं.एजुकेशनल विडियो बनाने के लिए आप के पास कुछ अच्छे सवाल उनके जवाब,नोट पैड और एक स्क्रीन रिकॉर्डर का होना ज़रूरी है.अगर आप के मोबाइल में ये तीनों चीज़े हैं तो आप अपने मोबाइल से एजुकेशनल विडियो बहुत आसानी से बना सकते हैं.इसके अलावा एक दो एप की और ज़रूरत होती है जैसे थम्बनेल बनाने के लिए pixllab.

अगर आप Educationa Video बनाना चाहते हैं तो आप को youtube पर ऐसे बहुत सारे विडियो मिल जायेंगें आप को जहाँ Educationa Video Kaise Banaye की पूरी जानकारी रहती है.एक विडियो का लिंक मै आप को निचे दे रहा हूँ इस चैनल पर Educational Video Kaise Banaye के बारे में कई विडियो अपलोड किया गया है और मै ये गारेन्टी के साथ कह सकता हूँ की अगर आप इस चैनल के पुरे विडियो को देख लें तो आप Educational Video Kaise Banate Hai पूरी तरह से सिख जायेंगें.




educational video kaise banaye mobile se,educational video kaise banaye,educational video kaise banate hai,educational video kaise banate hain,kinemaster se educational video kaise banaye,youtube pe educational video kaise banaye,powerpoint se educational video kaise banaye,kine masters se educational video kaise banaye,create an educational channel on youtube,educational video maker,gk question video kaise banaye.

2 टिप्‍पणियां:

  1. bhai aapka ye post pda bhut acha lga aapki yah jankari sabhi ke bhut upyogi hai or aapke blog ke baki post bhi pde bahut hi useful jankari hai sabhi post me mera blog bhi ek bar jrur check kare or uspar visit karke ek comment jrur kare thanks bro..

    HindiMeinternet.Com

    जवाब देंहटाएं
  2. आप पोस्ट को कंप्यूटर में लिखते है या मोबाइल से,
    मेरे से कंप्यूटर से नही हो रहा है pls help me

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();