Blog Post के लिए Copyright Free Image कहाँ से लायें | Blog Ke Liye Free Image - Hindime

Blog Post के लिए Copyright Free Image कहाँ से लायें | Blog Ke Liye Free Image

Share:




नमस्कार दोस्तों Hindime ब्लॉग पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगें Free Stock Images Kaha Se Download Kare? Copyright Free Image Kaha Se Download Kare? अगर आप एक blogger हैं या एक Youtuber हैं तो आज का ये आर्टिकल आप के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है.ब्लॉग,वेबसाइट या Youtube Channel Create करने के बाद यूजर के सामने सबसे बड़ी समस्या ये होती है की वो अपने Blog Ke Liye Free Image कहाँ से डाउनलोड करें ताकि Copyright क्लेम न आये.

Blog Ke Liye Free Image

अगर आप एक ब्लॉगर है या आप ने Youtube Channel बना रखा है तो आप को ऐसे फोटो की ज़रूरत पड़ेगी जो Royalty Free Images Free Of Charge हों.इन्टरनेट की दुनिया में ऐसी बहुत सारी वेबसाइट हैं जो अपने यूजर को Free Stock Images For Commercial Use उपलब्ध कराती हैं.इन वेबसाइट पर High Quality Pictures Download के लिए उपलब्ध होती हैं और इन High Quality Pictures की सबसे अच्छी बात ये होती है की ये Free Images No Copyright होती हैं.ऐसे फोटो का उपयोग अगर कोई यूजर अपने ब्लॉग पोस्ट या विडियो में करता है तो उसे कॉपीराइट प्रॉब्लम को फेस नहीं करना पड़ता है.


Free Stock Images For Commercial Use

तो आज के इस पोस्ट में मै आप को कुछ ऐसे वेबसाइट की जानकारी दूंगा जहाँ से आप Free Stock Images को बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.आप इन Copyright Free Image का उपयोग अपने आर्टिकल और विडियो में कर सकते हैं.

  • Royalty free images free of charge
  • Free stock images for commercial use
  • Free stock images kaha se download kare
  • Royalty free image kaha se download kare
  • Blog ke liye free photos and images kaha se download kare

Royalty free image kaha se download kare





Pixabay : Blog Ke Liye Free Image

Royalty free image
PixabayFree stock images for commercial use के मामले में ये दुनिया की सबसे अच्छी वेबसाइट है.इस वेबसाइट पर आप को लाखों की संख्या में फोटो मिल जायेंगें.इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात ये है की यहाँ High Quality Pictures मिलती हैं जिसका उपयोग आप अपने ब्लॉग या विडियो में कर सकते हैं.Free Stock Images Download करने के लिए दुनिया भर में सबसे अधिक लोग इसी वेबसाइट का ऊपयोग करते हैं.इस वेबसाइट पर आप को Copyright Free Videos भी मिल जायेंगें जिनका उपयोग ब्लॉग या Youtube Videos में किया जा सकता है.


Pixabay की लोकप्रियता की एक और वजह ये है की इसका एंड्राइड एप्लीकेशन भी है जिसका उपयोग यूजर अपने एंड्राइड मोबाइल में भी कर सकते हैं.Pixabay Mobile App को कोई भी यूजर गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में फ्री में डाउनलोड और उपयोग कर सकता है.इसके अलावा कंप्यूटर और लैपटॉप पर इसके वेबसाइट का उपयोग किया जाता है.इस वेबसाइट पर फोटो को केटेगरी के अनुसार अपलोड किया गया है जिसके वजह से Users को High Quality Pictures Search करने में ज़यादा परेशानी नहीं होती है.

Pexels : Blog Ke Liye Free Image





Free Images
Pexels : इस वेबसाइट का नाम Pixabay से मिलता जुलता है इसलिए कई बार यूजर ये समझ नहीं पाते हैं की ये दोनों अलग अलग वेबसाइट हैं.Pixabay की तरह इस वेबसाइट पर भी लाखों की संख्या में Free Stock Images Download के लिए उपलब्ध हैं.यूजर अपनी पसंद के किसी भी फोटो को सिर्फ एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं.

इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात ये है की जब आप यहाँ से डाउनलोड किये गए फोटो का उपयोग अपने Blog Post या Youtube Videos में करते हैं तो आप को किसी प्रकार का Attribution नहीं देना होता है या Credit To The Photographer भी नहीं देना होता है.इसके अलावा आप यहाँ से डाउनलोड किये गए फोटो को अपने तरीके से या अपनी ज़रूरत के अनुसार Modify या Edit कर सकते हैं.फोटो सर्च करने के लिए इस वेबसाइट में सर्च बार दिया गया है ताकि यूजर आसानी से अपनी ज़रूरत के अनुसार फोटो खोज सकें.


Stokpic : Blog Ke Liye Free Image

copyright free imaje
Stokpic : जैसा की आप देख सकते हैं की इसके नाम से ही पता चल जा रहा है की इस वेबसाइट पर पिक्चर स्टॉक है.Free Stock Images Download करने के मामले में ये दुनिया में तीसरी सबसे लोकप्रिय वेबसाइट है जहाँ से कोई भी यूजर Free Stock Images For Commercial Use के लिए डाउनलोड कर सकता है.इस वेबसाइट पर भी High Quality Images Download के लिए उपलब्ध है.यूजर सिर्फ एक क्लिक में इस वेबसाइट से कोई भी फोटो डाउनलोड कर सकते हैं.





तो दोस्तों आप को Hindime Blog की ये जानकारी "Blog Post के लिए Copyright Free Image कहाँ से लायें? या Blog Post के लिए Free Stock Image कहाँ से लायें? कैसी लगी? कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में "Blog Ke Liye Free Image या Royalty free image kaha se download kare" को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी और computerkijankari की जानकारी के लिए Hindime Blog को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();