Notepad kya hai in hindi | What is notepad in hindi | Notepad ka upyog - Hindime

Notepad kya hai in hindi | What is notepad in hindi | Notepad ka upyog

Share:




Notepad Kya Hai? – What Is Notepad In Hindi? दोस्तों अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल का उपयोग करते हो तो आपने अपने मोबाइल में Notepad ka upyog तो ज़रूर किया होगा और अगर नहीं किया है तो आज के इस पोस्ट में मै आप को बताऊंगा की आप अपने मोबाइल में Notepad ka upyog कैसे कर सकते हैं.इसके अलावा मै आप को ये भी बताऊंगा की Mobile ke liye notepad कौन सा सबसे अच्छा होता है.तो चलिए देखते हैं Notepad kya hai in hindi.
Notepad ka upyog

What is notepad in hindi

अगर आप को नोटपैड की जानकारी है तो बहुत अच्छी बात है लेकिन वे मोबाइल यूजर्स जो नहीं जानते Notepad kya hai? और इसका उपयोग किस तरह किया जाता है तो उनके लिए आज का यह पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है.आज के इस पोस्जिट में मै आप को नोटपैड से संबंधित पूरी जानकारी दूंगा.

जैसा की हम अपने कंप्यूटर में किसी टेक्स्ट को सिंपल फोर्मेट में सेव करने के लिए Notepad ka upyog करते हैं ठीक इसी प्रकार मोबाइल में भी किसी टेक्स्ट को सिंपल फोर्मेट में सेव करने के लिए Notepad ka upyog किया जाता है.वैसे तो एंड्राइड मोबाइल में एक नोटपैड प्री इंस्टाल होता है लेकिन वो उपयोग करने में इतना आसान नहीं होता है इसलिए बहुत सारे मोबाइल यूजर इस नोटपैड का उपयोग नहीं करते हैं.


Notepad Kya Hai In Hindi

What is notepad in hindi? नोटपैड क्या है? नोटपैड के क्या-क्या उपयोग है? और इसके क्या क्या फायदे हैं? जैसी जानकारी अगर आप जानना चाहते हैं तो आपके इन सभी प्रश्नों का जवाब आज आपको इस पोस्ट में मिल जाएगा.नोटपैड एक Text Editor Application होता है जिसका उपयोग टेक्स्ट को सिंपल फोर्मेट में सेव करने के लिए किया जाता है.

नोटपैड के उपयोग

नोटपैड का इस्तेमाल आप अपने मोबाइल में एक डायरी के रूप में कर सकते हैं.यानी की आप इसमें अपने रोज़ के काम काज को लिख कर सेव कर सकते हैं.कुछ ऐसी चीज़े जिन्हें लिखने की ज़रूरत पड़ती है उसे आप अपने मोबाइल नोटपैड में लिख कर सेव कर सकते हैं और बाद में अपने इन टेक्स्ट को यहाँ से कॉपी कर के कहीं भी शेयर कर सकते हैं.

मोबाइल में इनस्टॉल नोटपैड का उपयोग आप अपने पढ़ाई के दौरान महत्तैवपूर्याण नोट को लिखने में कर सकते हैं.जिसे आप बाद में भी अपने मोबाइल में पढ़ सकते हैं या अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

नोटपैड में सेव किसी भी टेक्स्ट या पैराग्राफ को आप कभी भी एडिट कर सकते हैं.आप पहले से सेव टेक्स्ट में कभी भी और टेक्स्ट या पैराग्राफ जोड़ सकते हैं या पहले से सेव टेक्स्ट और पैराग्राफ को कभी भी डिलीट कर सकते हैं.

नोटपैड एप्लीकेशन साइज़ में बहुत छोटा होता है इसलिए जब आप इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करते हैं तो ये आप के मोबाइल में जगह भी ज़यादा नहीं लेता है.

नोटपैड में जब आप किसी टेक्स्ट या पैराग्राफ को सेव करते हैं तो ये सिंपल फोर्मेट में सेव होता है जिसके वजह से इसका साइज़ बहुत छोटा होता है.यानी आप नोटपैड में जो भी सेव करते हैं वो आप के मोबाइल के मेमोरी में बहुत जगह लेता है.

आप नोटपैड में फोटो और विडियो सेव नहीं कर सकते हैं.नोटपैड में सिर्फ टेक्स्ट और पैराग्राफ को ही सेव किया जा सकता है.फोटो या विडियो को सेव नहीं किया जा सकता है.


Mobile Ke Liye Notepad

मै जिस नोटपैड का उपयोग करता हूँ उसका नाम है कलर नोटपैड इसे आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.ये नोटपैड उपयोग करने में बहुत आसान है और इसका साइज़ भी बहुत कम है.इसमें टेक्स्ट और पैराग्राफ को सेव करना भी बहुत आसान होता है.
colour notepad




Colour Notepad Ki Jankari

इस नोटपैड की सबसे अच्छी बात ये है की आप इसमें बहुत सारे फाइल बना सकते हैं.आप इस नोटपैड में अनलिमिटेड टेक्स्ट और पैराग्राफ को सेव कर सकते हैं.आप इसमें बनाये गए फाइल को अलग अलग रंग में सेव कर सकते हैं.इस नोटपैड की सबसे अच्छी बात ये है की इसके किसी भी फोल्डर को आप पासवर्ड के मदद से लॉक कर सकते हैं.बिना पासवर्ड या आप के मर्ज़ी के कोई भी आप के लॉक फाइल या फोल्डर को ओपन नहीं कर सकता है.और भी बहुत सारी खूबियाँ हैं इस नोटपैड में आप निचे देख सकते हैं.


Notepad ka upyog

Colour Notepad Features


  • Search notes
  • List/Grid View
  • Quick memo / notes
  • Reminder notes on status bar
  • Secured backup notes to SD storage
  • Notepad supports ColorDict Add-on
  • Write a diary and journal in calendar
  • Share notes via SMS, e-mail or Twitter
  • Organize notes by colour (colour notebook)
  • Checklist notes to get things done (GTD)
  • Organize your schedule by note in calendar
  • Password Lock note : Protect your notes with passcode
  • Sticky note memo widget (Put your notes on your home screen)
  • Supports online back up and sync. You can sync notes between phone and tablet.
  • Powerful task reminder : Time Alarm, All day, Repetition.(lunar calendar)
  • Checklist notes for To do list And Shopping list. (Quick and simple list maker)
आप इस मोबाइल एप को गूगल प्ले से सर्च कर के अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.या फिर आप निचे दिए लिंक को क्लिक कर के गूगल प्ले से डाउनलोड कर सकते हैं.अगर अभी आप इस मोबाइल एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करना चाहते हैं तो निचे दिए लिंक को क्लिक करें.




Click Here For Download
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगे Notepad Kya Hai? | What Is Notepad In Hindi? और Notepad Ka Upyog कैसे किया जाता है.अगर आप के मन में Notepad Kya Hai In Hindi या Notepad Kya Hai? को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी Hindime में पढने के लिए इस HindiMe ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

4 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();