Swift Code Kya Hai Bank Ka Swift Code Kaise Pata Kare? - Hindime

Swift Code Kya Hai Bank Ka Swift Code Kaise Pata Kare?

Share:




Swift Code Kya Hai Bank Ka Swift Code Kaise Pata Kare: अगर आप के पास बैंक अकाउंट है या आप एक ब्लॉगर या यूटूबर है तो आप स्विफ्ट कोड के बारे जरूर जानते होंगे.लेकिन मैंने देखा है की बहुत सारे लोगो को स्विफ्ट कोड के बारे में पता नहीं होता है और लोग गूगल पर swift code kaise pata kare and swift code finder जैसी चीजो को सर्च करते हैं लेकिन कई बार उन्हें ये जानकारी आसानी से और hindime नहीं मिलती है.आज मै इस पोस्ट के द्वारा swift code kaise pata kare and swift code finder की पूरी जानकारी hindime दूंगा इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से पढियेगा.

Swift Code Kya Hota Hai

जब आप एक देश से दुसरे देश में बैंक के मदद से पैसे भेजते हैं तो उसके लिए Swift Code की ज़रूरत पड़ती है.Swift Code का फुल फॉर्म "Society For Worldwide Interbank Financial Telecommunications
" होता है.मै यहाँ आप को बता दूँ की Swift code के कई नाम हैं जैसे ISO 9362, SWIFT-BIC, SWIFT ID etc और ये सभी codes Business Identifier Codes के Standard Format हैं जिसे की International Organization For Standardization (ISO) ने अप्रूव किया है. यह एक ऐसा कोड है जिसे की दोनों Financial और Non-Financial Institution इस्तमाल करते हैं.ये Swift code 8 से 11 characters के होते हैं.


स्विफ्ट कोड का उपयोग देश के अन्दर पैसे भजने के लिए नहीं किया जाता है इसलिए इसकी जानकारी आम लोगों को नहीं होती है लेकिन अगर आप एक ब्लॉगर या यूटूबर है तो आप को इसकी ज़रूरत पड़ेगी क्योकि एडसिन से जो पैसे मिलते हैं वो देश के बाहर से आते हैं और उसके लिए Swift Code की ज़रूरत पड़ती है इसलिए जब एक ब्लॉगर या यूटूबर एडसिन के लिए अप्लाई करता है तो उसे स्विफ्ट कोड देनी पड़ती है और इसके लिए आप के पास आप के बैंक का स्विफ्ट कोड होना ज़रूरी है.
Swift code में कौन कौन सी जानकारी होती है:

  • Bank code ये चार डिजिट का A-Z अक्षर होता है और ये बैंक के नाम का shortened version जैसे नज़र आता है.
  • Country code A-Z दूसरा 2 letter code होता है.इस दो लेटर के code से ये पता चलता है की ये बैंक किस देश का है.
  • Location code 0-9 A-Z ये तीसरा 2 digit location code होता है जो या तो 2 लेटर हो सकता है या तो 2 नंबर भी हो सकता है. इससे कोड से बैंक के head office के बारे में जानकारी मिलती है.
  • Branch Code 0-9 A-Z ये Optional 3 digit code होता है. इससे bank branch के बारे में पता चलता है.

Bank Ka Swift Code Kaise Pata Kare

जैसा की मैंने ऊपर बताया की विदेशो से अपने देश में पैसा मँगाने के लिए Swift Code की ज़रूरत पड़ती है.तो अगर किसी को Swift Code की ज़रूरत है तो वो अपने बैंक में जा कर बैंक मैनेजर से स्विफ्ट कोड की जानकारी ले सकता है.बैंक में जाने के अलावा आप चाहें तो Online Swift Code Ki Jankari भी निकाल सकते हैं.यानी के आप वेबसाइट के मदद से अपने बैंक या देश के किसी भी बैंक का स्विफ्ट कोड जान सकते हैं.

Online Bank Ka Swift Code

अगर आप का बैंक दूर है या किसी और कारण से आप बैंक जा कर अपना स्विफ्ट कोड नहीं पता कर सकते हैं तो आप इस वेबसाइट के मदद से घर बैठे Online Swift Code Ki Jankari ले सकते हैं.


Online Bank Ka Swift Code Kaise Khoje




सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर ब्राउसर में इस वेबसाइट ifscswiftcodes को ओपन करें.इस वेबसाइट का लिंक निचे दिया गया है आप वहां से क्लिक कर के इस वेबसाइट को अपने ब्राउसर में ओपन कर सकते हैं.
जब वेबसाइट ओपन हो जाएगी तो आप को निचे एशिया और फिर एशिया में जितने भी देश हैं उनका नाम नज़र आएगा उसमे से आप india को क्लिक कीजिये.
कैसे करें

जैसे ही आप india को क्लिक करेंगें एक नया पेज ओपन होगा जिसमे मांगी गई जानकारी आप को सही सही भरनी होगी.निचे देखिये मैंने बताया है की किस कालम में कौन सी जानकारी देनी है.आप निचे के स्क्रीन शूट में देख सकते हैं.पूरी जानकारी ध्यान से और सही सही सेलेक्ट करें.यहाँ आप को कुछ भी टाइप करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी आप सिर्फ कालम को क्लिक कीजिये आप्शन आप के सामने आ जायेंगें जिसमे से आप को अपने काम का आप्शन सेलेक्ट करना होगा.

  • इसमें india ही लिखा रहने दें
  • यहाँ आप को अपना बैंक सेलेक्ट करना है
  • या आप को उस राज्य को सेलेक्ट करना है जहाँ के बैंक की जानकारी आप चाहते हैं
  • अब यहाँ आप को उस शहर को सेलेक्ट करना है जिस शहर के बैंक का स्विफ्ट कोड आप को चाहिए
  • अंत में आप को अपने बैंक के उस ब्रांच को सेलेक्ट करना है जिसका स्विफ्ट कोड आप को चाहिए

hindime

जैसा की आप ऊपर देख सकते हैं की मैंने अपनी जानकारी को हर कालम में सेलेक्ट कर लिया है यानी की मुझे भारत का राज्य बिहार जिसकी राजधानी या एक जिला पटना है के state bank of india का स्विफ्ट कोड चाहिए.इसके लिए मैंने पूरी जानकारी सेलेक्ट कर दी है और जब मैंने ok दबाया तो मुझे जो जानकारी मिली आप भी उसे निचे दिए स्क्रीन शूट में देख सकते हैं.इस स्क्रीन शूट में आप देख सकते हैं की मेरे द्वारा मांगी गई स्विफ्ट कोड की जानकारी मुझे मिल गई है.आप निचे दिए फोटो को ध्यान से देखें bank swift code आप को सबसे ऊपर ही नज़र आएगा.


Swift Code

Agar Aap Ke Bank Ka Swift Code Nahi Mila To Kya Hoga

यहाँ मै आप को एक महत्वपूर्ण बात बता दूँ की सभी बैंक ब्रांच के पास स्विफ्ट कोड नहीं होता है.अगर आपके बैंक ब्रांच के पास स्विफ्ट कोड नहीं है तो ऐसे में आप अपने बैंक के नजदीकी दूसरे ब्रांच का स्विफ्ट कोड इस्तेमाल कर सकते है.



उदाहरण के लिए मान लीजिये की आप का बैंक खाता State bank of india में है और आपके बैंक ब्रांच के पास स्विफ्ट कोड नहीं तो ऐसे में आप नजदीकी दूसरे State bank of india ब्रांच जो दुसरे शहर में भी हो सकता है का स्विफ्ट कोड इस्तेमाल कर सकते है.

तो मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगें की Swift Code Kya Hai? Or Bank Ka Swift Code Kaise Pata Kare? अगर आप को स्विफ्ट कोड के बारे में कोई और जानकारी चाहिए या इस पोस्ट से जुडी कोई और जानकारी चाहिए तो आप मुझे कमेंट कर के पूछ सकते हैं या आप मुझे ईमेल भी कर सकते हैं.नई नई जानकारी और तकनिकी जानकारी के लिए hindime.co ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

1 टिप्पणी:

  1. Dear Admin
    I'm Mayank Tiwari from www.news24ghante.com.
    I came across your site, That is absolutely fantastic and I loved it! The thing is, I write on topics very similar to those covered in
    your blog, and I already have a few ideas for a guest post in mind that
    I'm sure will be interesting for your readers.
    News24Ghante : Provides Latest Update About Bollywood Masala News in Hindi, MP News, मध्य प्रदेश समाचार, Jabalpur News, Bhopal samachar, Indore News.
    I was wondering, do you accept guest posts? If you do, are there any
    guidelines for me to check out?
    I'll be happy to discuss any guest blogging opportunities with you!
    Looking forward to hearing from you,
    Latest Mp News in Hindi, Bollywood Masala News in Hindi, Latest News in Hindi, Breaking News, मध्य प्रदेश समाचार, Indore News, Bhopal samachar, ताजा हिन्दी ख़बरें समाचार| News24Ghante.com
    Best regards,
    Mayank Tiwari
    seo@news24ghante.com
    website:- www.news24ghante.com

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();