Free Kinemaster Template 2020 Download - Hindime

Free Kinemaster Template 2020 Download

Share:




अगर आप kinemaster video editor के मदद से एजुकेशनल विडियो बनाते हैं तो आज का ये पोस्ट आप के बहुत काम है.आज के इस पोस्ट के अंत में मै आप को एक विडियो दे रहा हूँ जिसको देख कर आप अपने मोबाइल और kinemaster के मदद से एक बहुत अच्छा प्रोफेसनल एजुकेशनल विडियो बना सकते हैं.

बड़े बड़े यौतुबेर लैपटॉप और फिलमोर जैसे सॉफ्टवेयर के उपयोग से जिस तरह का विडियो बनाते हैं मै आप को मोबाइल के मदद से उस तरह का विडियो बनाना सिखा दूंगा.

Mobile Se Educational Video Banane Ka Tarika

अगर आप यूट्यूब पर एजुकेशनल वीडियो बनाते हैं तो आज मैं आपको कुछ ऐसे फोटो दूंगा जिनके मदद से आप ऐसे वीडियो बना सकते हैं जो देखने में काफी आकर्षक होंगे.

अगर आप यूट्यूब पर एक पुराने एजुकेशनल चैनल के वीडियो को देखेंगे तो आपको लगेगा कि वह वीडियो कितना अच्छा है और आप यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि इस वीडियो को कैसे बनाया गया है.

आज मैं आपको मोबाइल के मदद से एक प्रोफेशनल एजुकेशनल वीडियो बनाने का आसान तरीका बताऊंगा वह भी वीडियो के माध्यम से ताकि आप आसानी से समझ और सीख सकें की एक अच्छा एजुकेशनल वीडियो कैसे बनाया जाता है.




Free Kinemaster Template 2020 Download

अगर आप को kinemaster से एडिटिंग नहीं आती है या फिर मै जो ये फोटो दे रहा हूँ इसका उपयोग कैसे करना है? नहीं जानते हैं तो आप इस पोस्ट के अंत में दिए विडियो को एक बार ज़रूर देखिएगा.

आप उसे देख लीजिए और समझ लीजिए कि कैसे मोबाइल से एजुकेशनल वीडियो बनाया जाता है मैंने जो वीडियो बनाने का तरीका बताया है उसमें मैं जो फोटो उपयोग करता हूं उन सारे फोटो को आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं जो कि इस पोस्ट में नीचे दिए गए हैं.

यह सारे फोटो कॉपीराइट फ्री है आप बेधड़क इनका उपयोग अपने वीडियोस में कर सकते हैं और आपको किसी तरह की कोई परेशानी है नहीं आएगी.पुरे 35 फोटो हैं.

Best Template For Kinemaster

2020


























अगर आप एक क्लिक में इन सारे फोटो को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप निचे दिए लिंक को क्लिक करें और फोल्डर के रूप में एक साथ सारे फोटो को डाउनलोड कर लें.इसका पासवर्ड है "hinditechvideo"जब आप इस फोल्डर को डाउनलोड करेंगें तो ये ज़िप फाइल के रूप में डाउनलोड होगा और जब आप इसे ओपन करेंगें तो इसमें पासवर्ड डालने का आप्शन आएगा जहाँ आप पासवर्ड को टाइप करें और फिर ये सारे फोटो ओपन हो जायेंगें.




Pic Download Link

Free Download Kinemaster App without Watermark

अगर आपके पास काइन मास्टर नहीं है तो आप इस पोस्नीट में निचे दिए गए लिंक को क्लिक करके अपने मोबाइल में काइनमास्टर को फ्री में डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं.

यह जो मैंने काइन मास्टर का लिंक दिया है यह बिल्कुल फ्री है और इसमें सारे फीचर भी फ्री में उपलब्ध है.मैं खुद इसी काइन मास्टर का उपयोग करके अपने वीडियो को बनाता हूं और एडिट करता हूं.निचे दिए लिंक को क्लिक कर के आप kinemaster की पूरी जानकारी ले सकते हैं और उसे अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं.




काइन मास्टर से जुड़े हैं और बहुत सारे वीडियोस मै आने वाले वक्त में अपने चैनल पर बनाऊंगा और यहां भी उस पर मैं आर्टिकल लिखूंगा इसलिए अगर आप काइन मास्टर से जुड़े और एजुकेशनल वीडियोस कैसे बनाते हैं.

इन सब की जानकारी चाहते हैं तो इस ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब कर लीजिए इसके अलावा मेरे चैनल को भी सब्सक्राइब कर दीजिए और बैल आइकन को दीजिएगा ताकि मेरे सारे नए वीडियो के नोटिफिकेशन सबसे पहले आपको मिल सके.

17 टिप्‍पणियां:

  1. 4 Tak ki template upload Kar dete to aur better hota

    जवाब देंहटाएं
  2. बेनामी1/03/2020 11:30:00 pm

    Nice article but yeh Kinemaster Software kya hai, Ise kaha se download kare

    जवाब देंहटाएं
  3. Current Affairs Jan 2020 In Hindi Today For All Competitive Exams: Hihindi Dear Students Are You Preparing For for IAS, PCS, SSC, Banking, MBA, MPPSC, TNPSC, MPSC, ice KPSC pib, railway bankers, SSC Cgl, Aiims RRB Current Affairs 2020 In Hindi

    जवाब देंहटाएं
  4. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  5. जानकारी बहुत अच्छी लगी, 👌👌 ऐसा ही न्यू जानकारी की अपडेट देते रहिए हम विद्यार्थियों को आप से मार्गदर्शन लेने में उत्साह रहेगी visit my site

    जवाब देंहटाएं
  6. Bahot shukriya bhai aapne bahot achha kam kiya hai

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();