अगर आप एक कंप्यूटर यूजर हैं तो आप Microsoft Word के बारे में ज़रूर जानते होंगें.अगर आप कंप्यूटर में कोई चीज़ सबसे पहले सीखना चाहते हैं तो वो है Microsoft Word.तो आज के इस पोस्ट में हम ms word के बारे में बात करेंगें.आप कंप्यूटर में ms word का उपयोग ज़रूर करते होंगें लेकिन क्या आप मोबाइल में Microsoft Word का उपयोग किये हैं?अगर मोबाइल में Microsoft Word का उपयोग नहीं किये हैं तो चलिए आज के इस पोस्ट में हम ये जानेंगें की Mobile me ms word kaise chalaye और ms word full course in hindi.
कंप्यूटर की तरह आप अपने मोबाइल में भी ms word का उपयोग बहुत आसानी से कर सकते हैं.कंप्यूटर के तरह ही मोबाइल में भी माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के सारे फीचर मिलते हैं जिनके मदद से आप अपने मोबाइल में ही किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट को बना सकते हैं या पहले से सेव डॉक्यूमेंट को एडिट कर सकते हैं.
मोबाइल में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आप को गूगल प्ले स्टोर से माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टाल करना होगा.अगर आप प्ले स्टोर पर जा कर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को सर्च करने से बचना चाहते हैं तो इस पोस्ट के अंत में मैंने माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एप का डाउनलोड लिंक दे रखा है आप उसको क्लिक कर के अपने मोबाइल में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.
जब आप के मोबाइल में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस डाउनलोड और इंस्टाल हो जायेगा तो आप को सबसे पहले इसमें login करना होगा.अगर आप के पास माइक्रोसॉफ्ट का अकाउंट नहीं है तो आप अपने मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस के मदद से तुरंत एक अकाउंट बना लें या signup को क्लिक कर के एक अकाउंट बना लें.इसमें अकाउंट बनाना बहुत आसान है.बिना अकाउंट बनायें आप इस मोबाइल एप का उपयोग नहीं कर सकते हैं इसलिए login पेज पर skip button को न दबाएँ.यानी आप login को skip मत कीजियेगा बल्कि 2 मिनट में एक अकाउंट बना लीजियेगा.
जब माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में आप login हो जायेंगें तो आप को ऊपर राईट साइड कोने में एक "+" का आईकन नज़र आएगा इस आईकन को क्लिक कर के आप नया डॉक्यूमेंट क्रियेट कर सकते हैं.जैसे ही आप इस आईकन को क्लिक करेंगें तो आप के सामने बहुत सारे टेम्पलेट ओपन हो जायेंगें जिनमे से आप किसी को भी ले सकते हैं या फिर आप सबसे पहला टेम्पलेट जो की Blank Document के नाम का होता है उसको ले कर अपने डॉक्यूमेंट को बना सकते हैं.माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के इस एप में आप को लगभग वो सारे फीचर मिल जायेंगें जिनका उपयोग आप अपने लैपटॉप और कंप्यूटर के ms word में करते हैं.
Click Here For Download
कंप्यूटर की तरह आप अपने मोबाइल में भी ms word का उपयोग बहुत आसानी से कर सकते हैं.कंप्यूटर के तरह ही मोबाइल में भी माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के सारे फीचर मिलते हैं जिनके मदद से आप अपने मोबाइल में ही किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट को बना सकते हैं या पहले से सेव डॉक्यूमेंट को एडिट कर सकते हैं.
Mobile me ms word kaise chalaye
मोबाइल में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आप को गूगल प्ले स्टोर से माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टाल करना होगा.अगर आप प्ले स्टोर पर जा कर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को सर्च करने से बचना चाहते हैं तो इस पोस्ट के अंत में मैंने माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एप का डाउनलोड लिंक दे रखा है आप उसको क्लिक कर के अपने मोबाइल में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.
जब आप के मोबाइल में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस डाउनलोड और इंस्टाल हो जायेगा तो आप को सबसे पहले इसमें login करना होगा.अगर आप के पास माइक्रोसॉफ्ट का अकाउंट नहीं है तो आप अपने मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस के मदद से तुरंत एक अकाउंट बना लें या signup को क्लिक कर के एक अकाउंट बना लें.इसमें अकाउंट बनाना बहुत आसान है.बिना अकाउंट बनायें आप इस मोबाइल एप का उपयोग नहीं कर सकते हैं इसलिए login पेज पर skip button को न दबाएँ.यानी आप login को skip मत कीजियेगा बल्कि 2 मिनट में एक अकाउंट बना लीजियेगा.
जब माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में आप login हो जायेंगें तो आप को ऊपर राईट साइड कोने में एक "+" का आईकन नज़र आएगा इस आईकन को क्लिक कर के आप नया डॉक्यूमेंट क्रियेट कर सकते हैं.जैसे ही आप इस आईकन को क्लिक करेंगें तो आप के सामने बहुत सारे टेम्पलेट ओपन हो जायेंगें जिनमे से आप किसी को भी ले सकते हैं या फिर आप सबसे पहला टेम्पलेट जो की Blank Document के नाम का होता है उसको ले कर अपने डॉक्यूमेंट को बना सकते हैं.माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के इस एप में आप को लगभग वो सारे फीचर मिल जायेंगें जिनका उपयोग आप अपने लैपटॉप और कंप्यूटर के ms word में करते हैं.
Microsoft word shortcut keys for pc
CTRL + A | Select Command -. Isse Microsoft Word me likhi saari cheeze select ho jaati hai. |
CTRL + C | Copy Command – Isse Microsoft Word me Select Ki hui, saari cheeze Copy Ho Jaati hai. |
CTRL + V | Paste Command – Isse Microsoft Word me Select Ki Hui, saari cheeze Paste ho jaati hai. |
CTRL + Z | Undo Command – Isse Microsoft Word me last ki hui Acivity ya kaam, wapas aa jata hai. |
DELETE | Delete Command – Isse Microsoft Word me Right se ek ek karke saare word delete hote jaate hai. |
RIGHT ARROW / LEFT ARROW | Isse Microsoft Word me Ek ek karke aapka cursor right ya left hote rehta hai. |
CTRL + RIGHT / LEFT ARROW | Isse Microsoft Me Pure complete word ke baad aapka cursor right ya left pahuch jaata hai. |
SHIFT + RIGHT / LEFT ARROW | Isse Microsoft Word me Word Highlight hone lagte hai. Jis direction me arrow dabao, usi direction me. |
SPACEBAR | Ise dabane se word ya sentence ke beech me space aata hai. Jitni baar dabayenge utna space aayega. |
CTRL + S | Save Command – Isse Microsoft Word save ho jaata hai. Pehli baar kisi document me karenge toa aapse computer poochega ke kaha save karna hai aur kis naam se. Fir Save Ho jaata hai. |
SHIFT + ALT + T | Current Time Command: Isse Microsoft Word Me Abhi Just ka Current Time Paste hoke aa jaata hai. |
SHIFT + ALT + D | Current Date Command: Isse Microsoft Word Me Aaj ka Current Date Paste hoke aa jaata hai. |
F12 | Save As Command: Isse Save As waala Menu aa jaata hai, jisse Microsoft Word ko aap kisi bhi File Type me save kar sakte hai. |
CTRL + END | Isse Aap Microsoft ke last line me chale jaate hai. Sabse Last me. |
CTRL + Home | Isse Aap Microsoft me sabse upar chale jaate hai. Aapka cursor upar aa jaata hai. |
ms word full course in hindi
अगर आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की पूरी जानकारी देखना और सीखना चाहते हैं तो आप निचे दिए विडियो को एक बार पूरा देख लें आप को पूरी जानकारी मिल जाएगी.इस विडियो में आप को वो सारी जानकारी मिल जाएगी जो आप को सीखना ज़रूरी है.- ms office me table banana
- shapes in ms word in hindi
- ms office me image kaise add kare
- text box in ms word in hindi
- ms word me text formatting
- template in ms word in hindi
- how to change font color in microsoft word
- how to insert picture in ms word in hindi
Click Here For Download
Bahut Achhi Jaankari Apne Di Bro Thanks For Shaering
जवाब देंहटाएंYou write very well. There is some knowledge hidden in everything about you.
जवाब देंहटाएंThanks a lot for writing all this
Current Affairs
Motivational Shayari
very nice post
जवाब देंहटाएंthanx
Solve all technical queries here
जवाब देंहटाएंtop resources to learn Salesforce
Java or Python
Interesting ways to earn money as a Java developer