Youtube Channel Ke Liye Intro Video Kaise Banaye - Hindime

Youtube Channel Ke Liye Intro Video Kaise Banaye

Share:




आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Youtube ke liye Intro Video kaise Banaye Free me.आज मै आपको इस पोस्ट में यही बताने वाला हूँ की आप Mobile se intro video kaise banaye.अगर आप Youtube पर विडियो अपलोड करते हैं तो आप को पता होना चाहिए की Intro video kya hota hai?इंट्रो विडियो से क्या लाभ है?आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े तभी आपको इसका पूरा प्रोसेस समझ में आएगा.
kaise-banaye


Intro video kya hota hai

सबसे पहले मै आपको ये बता दू की Intro video kya hota hai?इंट्रो वीडियो किसी भी youtube videos के शुरू में लगाया जाने वाला एक ऐसा विडियो है जो आपके चैनल को प्रमोट करने में मदद करता है.आप यूट्यूब पर जब किसी बड़े youtuber के विडियो को प्केले करते हैं तो आप ने देखा होगा की उनके विडियो से पहले उनके चैनल के नाम का एक छोटा सा विडियो प्ले होता है,इसी छोटे से विडियो को इंट्रो विडियो कहते हैं.


Youtube Intro Video Kyo Lagaya Jata Hai

Youtube videos और Youtube channels को Popular बनाने के लिए इंट्रो विडियो का उपयोग किया जाता है.इंट्रो विडियो के कारण आप के विडियो में Attrective look आता है और देखने वालों को आप का ये स्टाइल पसंद आता है इसलिए इंट्रो विडियो एक बहुत इम्पोर्टेंट हिस्सा है Youtube का.

Youtube Intro video की लम्बाई ज्यादा से ज़यादा 10 सेकंड की होती है.Youtube Intro video जितना अच्छा होगा विडियो देखने वालों के ऊपर उतना ही अच्छा प्रभाव पड़ेगा.Youtube Intro video बनाने के बहुत सारे तरीके हैं.आज मै आप को Mobile se intro video kaise banaye का एक बहुत आसान तरीका बताऊंगा जिसके मदद से आप सिर्फ 2 मिनट में अपने मोबाइल के help से youtube intro video बना सकते हैं.

Apne Youtube Video Ke Liye Intro Kaise Banaye





जैसा की मैंने पहले भी बताया है की इंट्रो विडियो को बहुत सारे तरीको से बनाया जा सकता है.आप इन्टरनेट से free intro template डाउनलोड कर के kinemaster pro apk के मदद से एक अच्छा इंट्रो विडियो बना सकते हैं लेकिन इसके लिए आप को kinemaster की जानकारी होनी चाहिए.

आज मै आप को जो तरीका बता रहा हूँ इसमें आप को गूगल प्ले स्टोर से सिर्फ एक मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा और फिर उसमे अपने चैनल का नाम लिखना होगा और ok बटन को दबाना होगा और आप का इंट्रो विडियो बन के तैयार हो जायेगा.

मै जिस Intro App की बात कर रहा हूँ उसका नाम है Animated Text – Text Animation Maker.गूगल प्ले स्टोर पर इस एप की रेटिंग 4.2 है और इसे 10 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया गया है.अगर इसके साइज़ की बात की जाये तो ये 22 MB का है.प्ले स्टोर पर ये डाउनलोड के लिए फ्री में उपलब्ध है.

Mobile Se Intro Video Banane Ka Tarika

अगर आप इस एप की मदद से इंट्रो विडियो बनाना चाहते हैं तो निचे दिए लिंक को क्लिक कर के इस एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करें.
जब आप पहली बार इसे अपने मोबाइल में ओपन करेंगें तो ये कुछ परमिशन मांगेगा जिसे आप अलाऊ कर दें.
इसके बाद आप को इसमें टाइप करने का आप्शन मिलगा जहाँ आप को अपने चैनल का नाम टाइप करना है.
चैनल के नाम को टाइप करने के बाद निचे के तरह आप को 2 तरह के आप्शन नज़र आयेगें.पहले आप्शन के उपयोग से आप अपने टेक्स्ट एनिमेशन को बदल सकते हैं जबकि दुसरे आप्शन के इस्तेमाल से आप बैकग्राउंड का कलर और स्टाइल को बदल सकते हैं.
इस मोबाइल एप के मदद से youtube intro video बनाना बहुत आसान है.अगर आप अभी youtube पर नए हैं और आप को एडिटिंग अच्छे से नहीं आती है तो आप इस एप के मदद से अपने youtube intro video बना सकते हैं.डाउनलोड लिंक निचे दिया गया है क्लिक कर के डाउनलोड कर लें.



Animated Text – Text Animation Maker App Download Link
इस पूरी जानकारी को आप विडियो के रूप में भी देख सकते हैं और mobile se intro video banane ka tarika सिख सकते हैं.पूरी जानकारी को विडियो के रूप में देखने के लिए निचे दिए विडियो को प्ले करें.

तो मुझे उम्मीद है की आप को Mobile se intro video kaise banaye और Youtube ke liye Intro Video kaise Banaye Free me की ये जानकारी पसंद आई होगी.अगर आप के मन में Mobile se intro video kaise banaye और Youtube ke liye Intro Video kaise Banaye Free me को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.


कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();