Corona Virus Kya Hai | कोरोना वायरस क्या है - Hindime

Corona Virus Kya Hai | कोरोना वायरस क्या है

Share:




कोरोनावायरस (Corona virus) क्या है?चीन से लेकर अमेरिका तक कोरोना वायरस आजकल चर्चा और चिंता का विषय बना हुआ है.दुनिया भर में तेज़ी से इस वायरस के फैलने के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे चिकित्सा विशेषज्ञों के बीचा चिंता बढ़ रही है.लगातार इस वायरस से जुड़ी नई जानकारियां सामने आ रही हैं.जिनमें इस वायरस के कारण होनेवाली दिक्कतें और लक्षण जैसी जरूरी बातें भी शामिल हैं.अगर आप को अभी तक कोरोना वायरस (Corona virus) क्या है? की जानकारी नहीं है तो चलिए मै आप को बताता हूँ की कोरोना वायरस (Corona virus) क्या है?
Corona Virus

कोरोना वायरस (Corona virus) क्या है

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार यह कोरोना वायरस सी-फूड खाने के कारण इंसानों में आया है.ऐसा माना जा रहा है की कोरोना वायरस की शुरुआत चाइना के हुवेई प्रांत के वुहान शहर के एक सी-फूड बाजार से ही हुई है.इस कोरोना वायरस की एक दिलचस्प बात ये है की ये इंसानों के अलावा पशुओं को भी अपना शिकार बना रहा है.

करॉन वायरस का प्रकोप एशिया में अधिक देखने को मिल रहा है.अभी तक इस वाइरस के चपेट में सबसे अधिक चाइना के हुवेई प्रांत के वुहान शहर के लोग आये हैं.हालाँकि चाइना के अलावा थाईलैंड, सिंगापुर, जापान में भी करॉन वायरस के मरीज मिल रहे हैं.ताज़ा समाचारों के अनुसार हाल ही इंग्लैंड में भी एक फैमिली के इस वायरस से ग्रसित होने की खबरे आ रहीं हैं.करॉन वायरस को लेकर भारत सरकार अभी से सतर्क है और चाइना से आनेवाले सभी यात्रियों की मेडिकल चांज के आदेश दे रखे हैं.


कोरोना वायरस के लक्षण

चलिए अब मै आप को कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं? के बारे में बता दूँ.कोरोनावायरस (Corona virus)से संक्रमित इंसान को सबसे पहले सांस लेने में दिक्कत, गले में दर्द, जुकाम, खांसी और बुखार होता है. फिर यह बुखार निमोनिया का रूप ले लेता है और फिर निमोनिया किडनी से जुड़ी कई तरह की दिक्कतों को शुरू कर देती है और इंसान की हालत गंभीर हो जाती है.

क्या कोरोना वायरस एक से दूसरे इंसान में फैलता है

करॉन वायरस को लेकर हर रोज नई-नई जानकारियां आ रही हैं.चिकित्सा विशेषज्ञों ने पहले इस वायरस के बारे में कहा कि यह सिर्फ इंफेक्टेड सी-फूड खाने से ही फैलता है.जबकि हाल ही में डब्ल्यूएचओ ने इस बात की भी पूरी संभावना जताई है कि यह वायरस परिवार के लोगों में भी एक से दूसरे को फैल सकता है.इसलिए जहाँ ये फैला है वहां लोगो को भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से मन किया जा रहा है.



कोरोना वायरस से बचने के उपाए

अगर आप करॉन वायरस से बचना चाहते हैं तो जब तक करॉन वायरस का प्रकोप थोडा शांत नहीं हो जाता या खत्म नहीं हो जाता टैब तक सी-फूड से दूर रहें.

साफ-सफाई करॉन वायरस से बचने का दूसरा और जरूरी तरीका है.यानी कहीं भी बाहर से आने या कुछ भी खाने से पहले अपने हाथ अच्छी तरह साफ करें. सिर्फ पानी से नहीं बल्कि साबुन या हैंडवॉश से धोएं.

पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस या ट्रेन में सफ़र करने के बाद हाथ साबुन या हैंडवॉश से साफ किए बिना उन्हें अपने चेहरे और मुंह पर ना लगाएं.या अगर शारीर पर कहीं चोट लगी है जिससे त्वचा निकली हुई हो उस जगह को नहीं छुवे.

अगर कोई इंसान कोरोना वायरस से ग्रसित है तो उसके देखभाल के दौरान अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें.जब भी उसके पास जाये अपनी नाक और मुंह को कवर करके रखें.उनके इस्तेमाल किए हुए बर्तन और कपड़ों का उपयोग करने से बचें.घर में उनके लिए एक अलग कमरे का इंतज़ाम करें जब तक वो ठीक न हो जाएँ.


क्या कोरोना वायरस से मृत्यु हो सकती है

कोरोना वायरस के चपेट में अगर लंबे समय तक कोई इंसान रहेगा तो इसके घातक नतीजे हो सकते हैं और ये जानलेवा हो सकता है.अभी तक दुनिया भर में 30 से अधिक मौत होने की खबरें आ चुकीं हैं.इसलिए इस वाइरस से बचना बहुत ज़रूरी है.

करॉन वायरस का इलाज क्या है

अभी तक कोरोना वायरस के मरीज़ को देने के लिए कोई वैक्सीन मार्केट में नहीं आई है.लेकिन इस कोरोना वायरस के लक्षणों के आधार पर डॉक्टर्स इसके इलाज में दूसरी जरूरी मेडिसिन्स का उपयोग अपने विवेक और जानकारी के अनुसार कर रहे हैं.अमेरिका,चीन और दुसरे देशो के वैज्ञानिक इसकी वैक्सीन तैयार करने की कोशिश में लगे हैं.

तो आप को कोरोना वायरस (Corona virus) क्या है? की ये जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के पास Corona virus ki nai jankari है तो कृपया कमेन्ट में लिख कर ज़रूर बताये ताकि उसे भी इस पोस्ट में जोड़ा जा सके.ऊपर दी गई जानकारी को पढने के बाद आप समझ गए होंगें की कोरोना वायरस (Corona virus) कितना खतरनाक है.इस जानकारी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ ज़रूर शेयर कीजियेगा ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी हो सके.


3 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();