Print Screen key kya hota hai | Definition of print keyboard in short - Hindime

Print Screen key kya hota hai | Definition of print keyboard in short

Share:




Definition of print keyboard in short

आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगें Print Screen key kya hota hai | Definition of print keyboard in short के बारे में.मैंने देखा है की बहुत सारे कंप्यूटर यूजर को Print Screen key kya hota hai की जानकारी नहीं रहती है और यूजर definition of print keyboard in shortcut जैसी चीजो को गूगल पर सर्च करते रहते हैं.तो चलिए आज मै आप को Definition of print keyboard in short के बारे में बताता हूँ.

Print Screen key kya hota hai

कंप्यूटर कीबोर्ड में एक ऐसा की(key) होता है जिसको दबा कर स्क्रीन शाट लिया जाता है.यानी अगर आप अपने रीसेंट कंप्यूटर स्क्रीन का फोटो लेना चाहते हैं तो आप एक बार अगर Print Screen key को प्रेस करेंगें तो आप के डेस्कटॉप का screenshot कंप्यूटर क्लिपबोर्ड में सेव हो जायेगा जिसे आप paint software के मदद से अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं.

Computer Keyboard पर Print Screen Key का उपयोग कैसे करें 

जैसा की मैंने आप को अभी ऊपर बताया है की Print Screen Key का उपयोग कंप्यूटर डेस्कटॉप का स्क्रीनशूट लेने की लिए किया जाता है.अब मै आप को ये बताऊंगा की कंप्यूटर स्क्रीनशूट लेते कैसे हैं.

आप जिस विंडो का स्क्रीनशूट लेना चाहते हैं उसको डेस्कटॉप पर ओपन करें और फिर अपने कंप्यूटर कीबोर्ड में Print Screen Key को एक बार प्रेस करें.

जब आप Print Screen Key को प्रेस करेंगें तो आप के रीसेंट डेस्कटॉप का स्क्रीन शाट कंप्यूटर क्लिप बोर्ड में सेव हो जायेगा जिसे आप पेंट प्रोग्राम के मदद से आप अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं.

अब आप को अपने कंप्यूटर में paint program को ओपन करना है.paint program open करने के लिए आप अपने कंप्यूटर के प्रोग्राम मेनू को ओपन करें या फिर निचे टास्कबार में paint टाइप कर के सर्च करें.आप को paint program मिल जायेगा.अब इसे ओपन कर लें.




prtsc

जब आप के कंप्यूटर में पेंट सॉफ्टवेयर ओपन हो जाये तो आप उसके अन्दर कहीं भी एक बार माउस से क्लिक कर दें और फिर अपने कंप्यूटर कीबोर्ड में Ctrl+V बटन को एक साथ दबा दें.

Ctrl+V Button को आप जैसे ही दबएंगें आप के खुले हुवे paint software में आप के द्वारा लिए गए पुरे डेस्कटॉप का फोटो यानी स्क्रीन शाट आ जायेगा.अब आप को उस पुरे डेस्कटॉप में से जितना हिस्सा चाहिए उतने को आप क्रॉप कर के सेव कर लें.इस तरह आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में बहुत आसानी से किसी भी चीज का printscreen ले सकते हैं और अपने कंप्यूटर में बहुत आसानी से सेव भी कर सकते हैं.

Print Screen key से लिए गए screenshot को आप अपने कंप्यूटर में paint software के अलावा MS Word या PPT(पॉवर पॉइंट प्रसेंटेशन) में भी ओपन कर सकते हैं.जैसे आप ने पेंट सॉफ्टवेयर के अन्दर इसको Ctrl+V Button को दबा कर पेस्ट किया था,ठीक इसी तरह आप MS Word या PPT(पॉवर पॉइंट प्रसेंटेशन) में भी इसको Ctrl+V Button को दबा कर पेस्ट और फिर सेव कर सकते हैं.




Keyboard Me Print Screen key Kaha Hota Hai

Computer Keyboard Or Laptop Keyboard में एक Print Screen key होता है जो अलग अलग कम्पनी या कंप्यूटर मॉडल में अलग अलग नाम से हो सकता है.जेनरली ये Prscr, PRTSC, PrtScrn, Prt Scrn, or Ps/SR के नाम से होता है.Prt Scrn Key अधिकतर कंप्यूटर कीबोर्ड में फंक्शन (Function) बटन के साथ सबसे ऊपर राईट साइड में होता है.


print keyboard

इसके अलावा बहुत सारे कंप्यूटर कीबोर्ड में ये Print Screen key नुमरिकल कीपैड के साथ लगा होता है.अधिकतर Computer Keyboard में Print Screen key के निचे Sys Req भी लिखा होता है.

shortcut of computer

यहाँ मै आप को एक बात और बता दूँ की Print Screen key को दबा कर आप कंप्यूटर और प्रिंटर के मदद से किसी भी चीज का प्रिंट आउट निकाल भी सकते हैं और नहीं भी निकाल सकते हैं.Print Screen key को प्रेस कर के प्रिंट निकलेगा की नहीं ये कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर निर्भर करता है.

तो मुझे उम्मीद है की आप को Print Screen key kya hota hai | Definition of print keyboard in short की ये जानकारी पसंद आई होगी.अगर आप को definition of print keyboard in shortcut of computer की ये जानकारी अच्छी लगी है तो कृपया इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें.अगर आप के मन में definition of print keyboard in shortcut windows 10 को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.




नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी,मोबाइल की जानकारी,मोबाइल एप की जानकारी,कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की जानकारी और किसी और तरह की तकनिकी जानकारी के लिए आप hindime blog को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.


Definition of print keyboard in short,definition of print keyboard in shortcut,definition of print keyboard in shortcut eclipse,definition of print keyboard in shortcut mac,definition of print keyboard in shortcut mozilla,definition of print keyboard in shortcut not working,definition of print keyboard in shortcut of computer,definition of print keyboard in shortcut windows 10,definition of print keyboard in shortcuts ctrl,definition of print keyboard in shortcuts keys.

3 टिप्‍पणियां:

  1. Very nice and informative article. Thanks for sharing

    जवाब देंहटाएं
  2. Thanks Buddy For Sharing Interesting & Helpfully Informations. Keep Share More Informations UCNewsTime

    जवाब देंहटाएं
  3. When I searched for the best entertainment website, I found Funkylife online. This website provides the best-trending jokes, statuses, quotes, shayari, images, and wishes in Hindi and English.

    Funkylife

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();