Jio or Airtel ka naya plan 2020 | jio recharge 84 days new plan - Hindime

Jio or Airtel ka naya plan 2020 | jio recharge 84 days new plan

Share:




Jio or Airtel ka naya plan 2020: दूरसंचार के क्षेत्र में इन दिनों हाहाकार मचा हुआ है, पिछले दो सालो के मुकाबले इस साल सभी दूरसंचार कंपनियों ने अपने प्लान में तब्दीली की है. जिसके बाद ग्राहकों में कॉल दर और इन्दटरनेट के महँगा होने के अंदेशे से दहशत का माहौल है. ग्राहकों की सबसे बड़ी समस्या यह है कि अब उन्हें पहले से ज्यादा कीमत में पुराने बेनिफिट मिलेंगे. Airtel और Jio ने अपने 1 महीने, 2 महीने, 3 महीने और 12 महीने वाले प्लान में तब्दीली की है. जिसके बाद से ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही है.

हालांकि, जियो के की प्लान योजना अन्य कंपनियों के हिसाब से सस्ती और किफायती हैं. जियो के अलावा एयरटेल ने भी ग्राहकों सस्ती योजनाएं उपलब्ध कराने पर जोर डाला है. इसके साथ-साथ एयरटेल और जियो ने अपने 84 दिनों वाली प्लान योजना को बदल दिया है. अब ग्राहकों को इन प्लान योजना में ये फायदे मिलेंगे.


Airtel और Jio ने बदला 84 दिनों का प्लान

दिग्गज कंपनी एयरटेल और जियो के 84 दिनों वाले प्लान को देश भर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. लेकिन पिछले महीने दोनों ही कंपनियों अपने प्लान को बदल दिया है. अब नए बदलाव के बाद ये दोनों कंपनी 84 दिनों वाली प्लान योजना में ज्यादा फायदा उपलब्ध करा रही है.

अब ग्राहकों को मिलेंगें ये फायदे

Airtel और Jio ने 84 दिनों वाली प्लान योंजना में बदलाव कर इसे पेश किया है. जिसमें ग्राहकों को हर रोज 1.5 जीबी डेटा 84 दिनों तक मिलता रहेगा. एयरटेल में ग्राहकों को 1.4 जीबी हर रोज दिया जाएगा. इसके अलावा दोनों ही कंपनी द्वारा हर रोज 100 SMS दिए जाएंगे.इस नए plan में प्रतिदिन जिओ एयरटेल से 100 mb data अधिक दे रहा है.



क्या असीमित कालिंग की सुविधा मिलेगी

जहां जियो द्वारा अब इस प्लान योजना में 3000 कॉलिंग मिनट अन्य नेटवर्क के लिए दी जा रही हैं वही एयरटेल में अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा इस प्लान योजना में दी गई है. जियो में ग्राहकों को जियो से जियो और लैंडलाइन पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.
jio ka naya plan

Jio or Airtel ki badak gai kimat

पहले दोनों ही कंपनी जिओ और एयरटेल अपने ग्राहकों को 399 रुपये में 84 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान को उपलब्ध करा रही थी. लेकिन अब जियो ने अपने 84 दिनों वाली प्लान योजना की कीमत 555 रुपये कर दी है. इसके बाद एयरटेल कंपनी ने भी अपने 84 दिनों वाले प्लान की कीमत को बढ़ा कर 598 रुपये कर दिया है.

Source-Jio.com and Airtel.in

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();