MS PowerPoint In Hindi | Powerpoint Me Presentation Kaise Banate Hai - Hindime

MS PowerPoint In Hindi | Powerpoint Me Presentation Kaise Banate Hai

Share:
MS PowerPoint In Hindi: आज के इस पोस्ट में मै आप को ‘Microsoft PowerPoint‘ के बारे में बताऊंगा.आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगें MS PowerPoint In Hindi की और पावर पॉइंट क्या है? Microsoft PowerPoint को आम तौर पर PPT या PowerPoint के नाम से जाना जाता है.अगर आप एक कंप्यूटर यूजर हैं तो आप ने PowerPoint का नाम ज़रूर सुन रखा होगा.
Kaise Banate Hai



पावर पॉइंट क्या है - Powerpoint Kya Hai

पावर पॉइंट असल में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का एक हिस्सा है.माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने इसे डेवलप किया है.पावर पॉइंट को कंप्यूटर पर उपयोग करने के लिए बनाया गया था,लेकिन आज इसका उपयोग एंड्राइड मोबाइल पर भी होने लगा है.माइक्रोसॉफ्ट ने पावर पॉइंट को मोबाइल में उपयोग करने के लिया इसका एप्प बना दिया है जिसे प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर के उपयोग किया जा सकता है.

PowerPoint एक Presentation Program है जो कंप्यूटर या मोबाइल में सेव सूचनाओं को Slides format में जैसे- फोटो एवं आवाज के साथ Open, Create, Edit, Formatting, Present, Share एवं Print आदि करने का काम करता है.PowerPoint के मदद से बनाये गए प्रेजेंटेशन का इस्तेमाल अधिकतर बिजनेस या ट्रेनिंग के उद्देश्य के लिए किया जाता है. इसके अलावा आज कल पावरपॉइंट का उपयोग विधायलयों में और कोचिंग सेंटर में शिक्षा के उद्देश्य के लिए भी किया जाता है.


MS PowerPoint Ko Kisne Banaya Hai

पावरपॉइंट को Robert Gaskins And Dennis Austin नामक दो व्यक्तियों ने Forethought Inc. कंपनी के लिए बनाया था.यहाँ मै आप को एक बात और बता दूँ की इस पावरपॉइंट सॉफ्टवेयर को शुरू में सिर्फ Mac (मैकिनटोश) या Apple कंप्यूटर के लिए डिजाइन किया गया था जिसका नाम Presenter था.बाद में इस Computer Presenter Software को Rename कर के Powerpoint कर दिया गया.

MS PowerPoint Kaise Chalaye

माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट अगर आप अच्छे से सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आप को कोई अच्छा सा कोचिंग ज्वाइन करना होगा.आज कल हर छोटे बड़े शहर में ऐसे बहुत सारे कोचिंग खुल गए हैं जो बहुत कम फ़ीस लेकर लोगों को माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और MS PowerPoint जैसे सॉफ्टवेयर में काम करना सिखाते हैं.

अगर आप MS PowerPoint के सिर्फ बेसिक को सीखना चाहते हैं और नहीं चाहते हैं की इसको सिखने के लिए आप किसी कोचिंग सेंटर में जाएँ,या आप को इतना समय नहीं मिलता है की आप कोई Regular Class कर के इसे सिख सकें तो मै यहाँ आप को बता दूँ की आप इस पॉवर पॉइंट सॉफ्टवेयर को घर बैठे ऑनलाइन भी सिख सकते हैं और इसका सबसे आसान तरीका है Youtube.Youtube पर आप को ऐसे हजारों विडियो मिल जायेंगें जिनमे पॉवर पॉइंट के बारे में बताया गया होगा.

MS PowerPoint Ke Basic Functions

चलिए मै आप को MS PowerPoint Ke Basic Functions के बारे में थोड़ी जानकारी दे देता हूँ ताकि आप कभी कहीं इस सॉफ्टवेयर को सिखने जाएँ तो आप को इसकी बेसिक फीचर की जानकारी पहले से हो ताकि आप को सिखने में ज़यादा समय न लगे.

Design: पावर पॉइंट का जो सबसे पहला महत्वपूर्ण फीचर है उसका नाम है Design.ये फीचर आप को Slides की Appearance को कस्टमाइज करने तथ Slides के फॉर्मेट को बदलने की सुविधा देता है.वैसे Powerpoint Software में बहुत सारी Preloaded Design होती हैं जिनमें से आप अपनी पसंद या ज़रूरत के अनुसार किसी भी Design को चुन सकते हैं.

 Animations: पावर पॉइंट का दूसरा महत्वपूर्ण फीचर का नाम है एनीमेशन. इस फीचर के मदद से हम अपने प्रेजेंटेशन में विभिन्न प्रकार के एनिमेशन व प्रभाव डाल सकते है एवं इसे प्रभावशाली व आकर्षक बना सकते है.इसमें दो प्रकार के एनिमेशन होते है Transition व Custom.

Sounds: आप अपने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन में विभिन्न प्रकार के म्यूजिक, गाने आदि डाल सकते है और इसे देखने सुनने में मजेदार बना सकते है.यहाँ मै आप को एक बात और बता दूँ की पावरप्वाइंट 2007 वर्सन Sound के WMA फार्मेट को भी सपोर्ट करता है.जब की पावरप्वाइंट 2007 से पहले के वर्सन WMA फार्मेट को सपोर्ट नहीं करते हैं.

Videos: अगर आप के पास पॉवर पॉइंट 2007 या इससे बाद का वर्सन है तो आप अपने स्लाइड में या प्रेजेंटेशन में अलग अलग तरह के विडियो भी डाल सकते है.आप जिस विषय पर प्रेजेंटेशन बना रहे हैं और अगर उससे जुड़ा कोई विडियो है तो आप उस विडियो को प्रेजेंटेशन में भी डाल सकते हैं और स्लाइड शो के दौरान उसे अपने प्रेजेंटेशन में ही प्ले भी कर सकते हैं.

Integration: पावरपॉइंट इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायेदा यह है कि इसे Integrate किया जा सकता है.अर्थात Powerpoint माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के सभी सॉफ्टवेयर को सपोर्ट करता है.मतलब आप इसके द्वारा बनाये गए स्लाइड को एक्सेल चार्ट या Ms वर्ड डॉक्यूमेंट में प्रजेंटेशन के रूप में एक्सपोर्ट कर सकते हैं.ऑडियो और इमेज के साथ-साथ Powerpoint 2007 में वीडियो इंटीग्रेशन फीचर भी उपलब्ध है.आप प्रजेंटेशन के साथ वीडियो भी Add कर सकते हैं ताकि बिना प्रोग्राम को Exit किये बगैर आसानी से Playback कर सके.

Automatic: प्रेजेंटेशन के तैयार हो जाने पर हम इसे स्लाईड शो करके दर्शको को दिखा सकते है.इस फीचर के मदद से प्रेजेंटेशन को मैनुअल, माउस या कंप्यूटर की-बोर्ड से क्लिक करके चला सकते है साथ आटोमेटिक चलाने का भी निर्धारण कर सकते है.


Mobile Me PowerPoint Presentation(PPT) Kaise Chalaye

अगर आप के पास एंड्राइड मोबाइल है तो आप अपने एंड्राइड मोबाइल में भी PowerPoint Presentation(PPT) का उपयोग कर सकते हैं.माइक्रोसॉफ्ट ने PowerPoint Presentation(PPT) का एप्प बना रखा है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. जिस PowerPoint का उपयोग हम और आप अपने कंप्यूटर में करते हैं उसकेमुकाबलेPowerPointPresentation(PPT) Mobile App में फीचर बहुत कम होते हैं.

पॉवर पॉइंट मोबाइल एप में आप को बहुत कम फीचर मिलेंगें लेकिन सारे बेसिक फीचर ज़रूर मिल जायेंगें.आप पॉवर पॉइंट मोबाइल एप के मदद से अपने मोबाइल में बहुत आसानी से पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन बना सकते हैं लेकिन उसमे कस्टम एनीमेशन जैसे सुविधा का उपयोग नहीं कर सकते हैं.

अगर आप अपने मोबाइल में पॉवरपॉइंट का उपयोग करना चाहते हैं या आप अपने मोबाइल के मदद से पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप को अपने मोबाइल में पॉवर पॉइंट डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा.अगर आप ने अभी तक अपने मोबाइल में पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन एप्प डाउनलोड नहीं किया है तो प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें या फिर निचे दिए लिंक को क्लिक कर के डाउनलोड कर लें.
डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद इसको ओपन करें.जब पहली बार आप इस मोबाइल एप को ओपन करेंगें तो ये कुछ परमिशन माँगेगा जिसे आप एलाऊ कर दें उसके बाद ये पूरी तरह से आप के मोबाइल में ओपन हो जायेगा.

जब आप इस एप को पहली बार ओपन करेंगें तो ये कुछ ऐसा नज़र आएगा.नया स्लाइड बनाने के लिए आप ऊपर राईट साइड में बने प्लस के आईकन को क्लिक कीजिये.
kaisebanaye
जैसे ही आप "+" प्लस के आईकन को क्लिक करेंगें आप के सामने एक नया विंडो ओपन होगा उसमे आप को सबसे ऊपर Create in का ड्राप डाउन मेनू नज़र आएगा उसको क्लिक करें.अब आप को तीन आप्शन नज़र आयेगें इसमें से आप बिच वाले आप्शन को सेलेक्ट कर लें.इस आप्शन के द्वारा एप आप से पूछता है की बनने के बाद आप अपने स्लाइड को कहाँ सेव करना चाहते हैं.
सेव लोकेशन सेलेक्ट करने के बाद आप को टेम्पलेट या थीम सेलेक्ट करना है.निचे अगर आप पेज स्क्रोल करेंगें तो आप को बहुत सारे थीम मिल जायेंगें आप अपने ज़रूरत या पसंद के अनुसार कोई एक थीम सेलेक्ट कर सकते हैं.अगर आप कोई कलर फुल थीम नहीं चाहते हैं तो आप सबसे पहले थीम को या ब्लेंक प्रजेंटेशन को सेलेक्ट करें.
kaise banaye
थीम सेलेक्ट करने के बाद आप का पहला स्लाइड लोड हो जायेगा जिसको अब आप एडिट कर सकते हैं और आप इसमें जो लिखना चाहें लिख सकते हैं या अगर आप कोई फोटो,विडियो या ऑडियो इन्सर्ट करना चाहते हैं तो कर सकते हैं.

  1. ये स्लाइड का टाइटल है.
  2. साइड का डिशक्रिपशन है
  3. यहाँ से टेक्स्ट एडिट किया जाता है
  4. यहाँ से थीम का डिजाईन बदला जा सकता है
  5. स्लाइड में टेक्स्ट बॉक्स ऐड किया जाता है
  6. स्लाइड में टेबल जोड़ने के लिए इसका उपयोग किया जाता है
  7. मोबाइल में सेव फोटो को स्लाइड में जोड़ने के लिए ये आप्शन है
  8. अगर आप अपने स्लाइड में कोई शेप जोड़ना चाहते हैं तो यहाँ से जोड़ सकते हैं
  9. स्लाइड में उपयोग किये गए फॉण्ट को आप यहाँ से बदल सकते हैं
  10. स्लाइड में अगर आप अपने कैमरे से कोई फोटो खीच कर जोड़ना चाहते हैं तो ये आप्शन उसके लिए है
  11. पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन में अगर आप एक नया स्लाइड जोड़ना चाहते हैं तो आप यहाँ से जोड़ सकते हैं
  12. यहाँ से आप सर्च कर सकते हैं
  13. स्लाइड बनाने के बाद अगर आप उसको प्ले कर के देखना चाहते हैं तो आप यहाँ से कर के देख सकते हैं
  14. ये अन्डो का आईकन है या आप इसे back बटन भी कह सकते हैं अगर कोई गलती हो जाये और आप एक स्टेप पीछे जाना चाहें तो आप इस आप्शन के मदद से एक स्टेप या उससे अधिक पीछे जा कर अपनी गलती को सुधार सकते हैं.

ppt in hindi
इसके बाद है इसका मेनू बटन जिसमे इसके बहुत सारे फीचर होते हैं.पॉवर पॉइंट प्रसेंटेशन का ये सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है क्योकि यहाँ से बहुत सारे सेटिंग को आसानी से मैनेज किया जा सकता है.
मेनू को ओपन करने के लिए इसको क्लिक करे

  1. ये होम बटन है
  2. स्लाइड में किसी चीज को जोड़ने के लिए इसका उपयोग किया जाता है
  3. अगर आप अपने स्लाइड में अपनी ऊँगली से कुछ drow करना चाहते हैं तो यहाँ से कर सकते हैं
  4. यहाँ से आप अपने ppt में ऐड किये गए चीजो के डिजाईन को बदल सकते हैं.
  5. दो स्लाइड शो के बिच में इसका उपयोग किया जाता है
  6. अगर आप अपने स्लाइड में एनीमेशन लगाना चाहते हैं तो यहाँ से लगा सकते हैं
  7. इसके मदद से आप स्लाइड को प्ले कर सकते हैं
  8. इसके मदद से रिव्यु किया जा सकता है
  9. स्लाइड बनाने के बाद देखने के लिए इसका उपयोग किया जाता है
  10. स्लाइड में लिखे गए टेक्स्ट को इटालिक किया जाता है
  11. टेक्स्ट को इसके मदद से अंडर लाइन किया जाता है
  12. इसके मदद से स्लाइड में लिखे गए टेक्स्ट के साइज़ को बढाया या घटाया जाता है




powerpoint
तो इस तरह आप अपने मोबाइल में PowerPoint App का उपयोग कर सकते हैं और अपने मोबाइल में ही बहुत अच्छे अच्छे और बहुत सारे पॉवर पॉइंट प्रसेंटेशन बना सकते हैं और इनका उपयोग अपने बिजनेस या किसी और काम में कर सकते हैं.यहाँ मै आप को एक बार और याद दिला दूँ की आप इस PowerPoint Mobile App को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं.आप चाहे तो मेरे द्वरा दिए गए लिंक को क्लिक कर के भी इस मोबाइल एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.

तो दोस्तों आप को आज की ये जानकारी MS PowerPoint In Hindi और पावर पॉइंट क्या है? कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में Powerpoint Ko Kaise Use Kare? पावर पॉइंट क्या है? या MS PowerPoint In Hindi और Mobile Me PPT Kaise Banaye को लेकर कोई सवाल हो तो आप कमेन्ट कर के या मुझे ईमेल कर के पूछ सकते हैं.

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी,रेल समय सरणी की जानकारी,मोबाइल की जानकारी,मोबाइल एप्प की जानकारी,कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की जानकारी के लिए Hindi Me Blog को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

powerpoint ko mobile me kaise chalaye,mobile me ppt kaise banaye,powerpoint me presentation kaise banate hai.

3 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();