Photo ka background kaise hataye | Photo se background kaise hataye - Hindime

Photo ka background kaise hataye | Photo se background kaise hataye

Share:




Photo ka background kaise hataye | Photo se background kaise hataye: आज के इस पोस्ट में मै आप को बताऊंगा की आप अपने Photo ka background kaise hataye? मैंने बहुत सारे यूजर को गूगल पर Photo se background kaise hataye? जैसी चीजे सर्च करते हुवे देखा है इसलिए मैंने सोचा की क्यों न मै इस पर एक पोस्ट लिखूं जिसमे Photo se background kaise hataye का सबसे सरल और आसान तरीका बताऊँ ताकि ऐसे लोग जिनको टेक्नीकल जानकारी कम होती है वो भी आसानी से अपने फोटो के बैकग्राउंड को हटा सकें.
kaise hataye

Photo ka background kaise hataye

अगर आप अपने फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव करना चाहते हैं तो आज मैं आपको इसका एक बहुत आसान तरीका बताऊंगा जिसके मदद से आप बहुत आसानी से अपने फोटो के बैकग्राउंड को हटा सकते हैं.इंटरनेट की दुनिया में ऐसे बहुत सारे हैं सॉफ्टवेयर और मोबाइल एप्लीकेशन हैं जिनकी मदद से फोटो के बैकग्राउंड को हटाया जा सकता है लेकिन मैंने देखा है कि उन सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन से किसी भी फोटो का बैकग्राउंड हटाना थोड़ा मुश्किल काम होता है.

आज मैं आपको एक ऐसे वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जिसके मदद से आप बहुत आसानी से अपने फोटो के बैकग्राउंड को डिलीट कर सकते हैं इसमें आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी आपको वेबसाइट ओपन करना है वहां अपने फोटो को अपलोड करना है और ओके बटन को दबा देना है जैसे ही आप ओके बटन को दबा आएंगे आपके फोटो का बैकग्राउंड डिलीट हो जाएगा और आपके सामने आपके दोनों फोटो नजर आने लगेंगे जिसमें एक फोटो ऐसा होगा जिसमें बैकग्राउंड होगा और दूसरा फोटो होगा जिसका बैकग्राउंड डिलीट हो चुका होगा अब यहां आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा जिसे आप क्लिक करके इस फोटो को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं और फिर इसका उपयोग आप कहीं भी कर सकते हैं.




Image Ka Background Remove kaise kare

तो चलिए मैं आपको दिखाता हूं कुछ स्क्रीनशॉट के मदद से कि कैसे इस वेबसाइट के मदद से किसी फोटो के बैकग्राउंड को डिलीट किया जा सकता है.मै जिस वेबसाइट की बात कर रहा हूँ उसका लिंक आपको इस पोस्ट के अंत में मिल जाएगा जिसे क्लिक करके आप इस वेबसाइट को अपनी ब्राउजर ओपन कर सकते हैं.

चलिए मैं करके दिखाता हूं आपको एक फोटो के वीडियो बैकग्राउंड को डिलीट करके सबसे पहले आप अपने मोबाइल में इस वेबसाइट को ओपन कर ले.यहां पर आपको अपलोड का ऑप्शन नजर आएगा उसे क्लिक करें.
kaise hataye
जैसे ही आप अपलोड के ऑप्शन को क्लिक करेंगे आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे एक कैमरा और दूसरा फाइल.अगर आप कैमरे से फोटो खींचकर उसके बैकग्राउंड को डिलीट करना चाहते हैं तो कैमरा वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें और अगर आप अपने गैलरी में सेव फोटो का बैकग्राउंड डिलीट करना चाहते हैं तो फाइल वाला ऑप्शन सेलेक्ट करें.




kaise kare
जैसे ही आप फाइल वाले ऑप्शन को क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके मोबाइल की गैलरी ओपन हो जाएगा.अब यहां से आपको वह फोटो सेलेक्ट करना है जिसके बैकग्राउंड को आप डिलीट करना चाहते हैं.

कुछ देर लगेगा फिर आपका फोटो अपलोड हो जाएगा और फिर अपने आप उसका बैकग्राउंड भी डिलीट हो जाएगा और आपके सामने आपके दोनों फोटो नजर आने लगेंगे जिसमें एक फोटो के अंदर बैकग्राउंड होगा और दूसरे फोटो के अंदर बैकग्राउंड नहीं होगा.


pic background
अब अगर आप चाहते हैं इसमें कुछ और एडिटिंग करना तो सबसे नीचे आपको एडिटिंग का ऑप्शन मिल जाएगा जिसे क्लिक करके आप अपने फोटो में थोड़ी बहुत एडिटिंग भी कर सकते हैं.अगर आप अपने फोटो में किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं चाहते हैं तो वहां नीचे आपको डाउनलोड का बटन दिखेगा और उसके नीचे एक और ऑप्शन दिखेगा जिसमें फोटो के साइज को चुनने का विकल्प होगा.
background remover app
यानी कि आप अपनी फोटो को किस साइज में डाउनलोड करना चाहते हैं. तो यहां पर आप को 2 ऑप्शन नजर आयेंगें इनमे से आप किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं और अपने फोटो को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.यहाँ से जो फोटो आप डाउनलोड करेंगें उसमे किसी तरह का कोई बैकग्राउंड नहीं होगा और इस इमेज का उपयोग आप youtube thumbnail को भी बनाने में कर सकते हैं.

एक बात मैं आपको बता दूं कि इस वेबसाइट को आप अगर गूगल क्रोम ब्राउजर में ओपन करेंगे तो यह ज्यादा अच्छे से काम करता है इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि इसे जब भी ओपन करना हो आप क्रोम ब्राउज़र में ही इस वेबसाइट को ओपन करें.



तो मुझे उम्मीद है की आप को मेरे द्वारा दी गई ये जानकारी Photo ka background kaise hataye | Photo se background kaise hataye पसंद आई होगी.अगर आप के मन में इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी hindime पढने के लिए इस hindime blog को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();